मुख्य पृष्ठ > परियोजना और योजना > साहित्य अकादेमी कंपेनियंस
   


साहित्‍य अकादेमी कंपेनियंस


भारत की एक ब़डी और अनूठी आख्यान परंपरा रही है, जिसकी शुरुआत लोक महाकाव्यों, पुराणों तथा महाकाव्यों से होती है। भारतीय उपन्यास ने, पश्चिमी उपन्यासों से मुक़ाबला करने की दौ़ड में अपनी देशज वर्णनात्मक विधियाँ, शैलियाँ और तकनीकें विकसित की हैं। दो खंडों के लिए प्रस्तावित भारतीय वृत्तांतों के पुनरीक्षण द्वारा प्राचीन और नए भारतीय वृत्तांतों के बारे में जानना काफ़ी रोचक होगा। प्रथम खंड में अधिकांशत: पाठों, प्रसंगों और पात्रो की प्रविष्टियाँ होंगी, जबकि दूसरे खंड में पाठों, लेखकों और पात्रो की प्रविष्टियाँ होगीं।