पुस्‍तकालय > सामान्‍य नियम
   


 

सामान्‍य नियम

पाठकों से हमारा अनुरोध है कि निम्‍नलिखित नियमों का पालन करें ताकि पुस्‍तकालय में उनके अनुकूल वातावरण प्रदान किया जा सके।

    1. पाठकगण पुस्‍तकों तथा पत्रिकाओं का दुरुपयोग न करें। पंक्तियों को रेखांकित न करें तथा पृष्‍ठों पर किसी तरह की टिप्‍पणी न लिखें।
    2. शेल्‍फ के मध्‍य तथा वाचनालय में परस्‍पर चर्चा न करें।
    3. वाचनालय की गरिमा को कायम रखने में हमारा सहयोग करें। यह स्‍थान गंभीर पाठकों तथा विद्वानों के उपयोगार्थ है। इसका उपयोग मिलन स्‍थल अथवा विश्रामालय के रूप में न करें।
    4. अपने मेज़ पर पुस्‍तकें एकत्रित न करें।
    5. पाठक शेल्‍फ़ में लगाई गई पुस्‍तकों का क्रम न बिगाड़े। जो पुस्‍तक जिस स्‍थान से निकाली जाए, उसे उसी स्‍थान पर रखें। यदि यह संभव न हो तो उसे ट्राली अथवा परिचालन काउंटर पर छोड़ दें।
    6. पुस्‍तकालय का दुरुपयोग करने पर दंडस्‍वरूप पुस्‍तकालय की सदस्‍यता समाप्‍त कर दी जाएगी तथा जमा राशि जब्‍त कर ली जाएगी।
    7. व्‍यक्तिगत पुस्‍तकों का पुस्‍तकालय में लाना वर्जित है।
    8. पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह अपनी बहुमूल्‍य वस्‍तुएँ Property counter पर न छोड़ें। परंतु पुस्‍तकालय में बैग इत्‍यादि ले जाना सख्‍त मना है।
    9. पाठकों को अपने बहुमूल्‍य वस्‍तुओं की सुरक्षा स्‍वयं करनी होगी। पुस्‍तकालय इनके खोने का जिम्‍मेदार नहीं होगा।

 

पुस्‍तकालय की सदस्‍यता

  1. पुस्‍तकालय केवल व्‍यक्तिगत सदस्‍यता ही प्रदान करती है। दिल्‍ल्‍ी और राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र (केवल गुड़गाँव, फरीदाबाद, गाजियाबाद एवं नोएडा) का कोई भी स्‍थायी निवासी पुस्‍तकालय का सदस्‍य बन सकता है।
  2. पुस्‍तकालय सदस्‍यता प्रपत्र पुस्‍तकालय के परिचालन काउंटर पर उपलब्‍ध है। उसे पूर्ण रूप से भरें और सुरक्षा राशि के साथ पुस्‍तकालय में जमा करें।
  3. सदस्‍यों का नामांकन सोमवार से शनिवार पूर्वाह्न 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक किया जाता है।
  4. डाक द्वारा सदस्‍यता देने की सुविधा नहीं है।
  5. पता तथा टेलिफोन नंबर बदल जाने पर इसकी सूचना तुरंत पुस्‍तकालय को दें।

सदस्‍यता, सुरक्षा जमा राशि एवं नवीनीकरण का ब्‍यौरा

 

श्रेणी
जमा की जाने वाली राशि (प्रतिदेय)

सामान्‍य श्रेणी

2000/- रु. - अंग्रेजी सहित समस्‍त भाषा अनुभागों की पुस्‍तकें ली जा सकती हैं।

सेवा निवृत्‍त व्‍यक्ति (60 वर्ष से अधिक)

2000/- रु. : अंग्रेजी सहित समस्‍त भाषा अनुभागों की पुस्‍तकें ली जा सकती हैं।

छात्रों के लिए सदस्‍यता

(स्‍थानातकोत्‍तर एवं एम.फिल. स्‍तर) 2000/- रु.: अंग्रेजी सहित समस्‍त भाषा अनुभागों की पुस्‍तकें ली जा सकती हैं।

परामर्शी सदस्‍यता

1000/- रु.: पुस्‍तकें उधार नहीं ली जा सकती।

 

सदस्‍यता, सुरक्षा जमा राशि एवं नवीनीकरण का ब्‍यौरा
(केवल कैलेंडर वर्ष के लिए वैध)


    1. सामान्‍य श्रेणी - 200 रु.
    2. सेवा निवृत्‍त व्‍यक्ति - 100 रु.
    3. छात्रों के लिए सदस्‍यता - 200 रु.
    4. परामर्शी सदस्‍यता - 200 रु.

 

अस्‍थायी प्रवेश

100/- रु. का भुगतान कर पुस्‍तकालय की अस्‍थायी सदस्‍यता 15 दिनों के लिए ली जा सकती है। अस्‍थायी प्रवेश हेतु अपना पहचान पत्र प्रस्‍तुत करना अनिवार्य है। ऐसे सदस्‍य पुस्‍तकें पुस्‍तकालय से बाहर नहीं ले जा सकते।

पुस्‍तक निर्गम नियम


    1. संदर्भ ग्रंथ, महंगी पुस्‍तकें, दुर्लभ पुस्‍तकें तथा 1980 ई. से पूर्व प्रकाशित पुस्‍तकें घर के लिए नहीं दी जाएँगी।
    2. एक व्‍यक्ति को केवल दो पुस्‍तकें ही दी जाएँगी।
    3. पुस्‍तकों को एक माह की अवधि तक के लिए दिया जाएगा। पुस्‍तक के निर्गम को तभी नवीकृत किया जाएगा, जबकि अन्‍य सदस्‍यों द्वारा वह पुस्‍तक माँग में न हो।
    4. यदि पुस्‍तकों को देय तिथि तक जमा नहीं कराया गया, तब दंडस्‍वरूप प्रति पुस्‍तक 1 रु. प्रतिदिन विलंब शुल्‍क वसूला जाएगा।
    5. पुस्‍तकों का निर्गमन सायं 5.30 बजे तक ही किया जाएगा।

 

पुस्‍तक का खोना तथा क्षतिग्रस्‍त होना

 

प्रकाशन वर्ष
प्रतिपूर्ति की दर

1981 से पूर्व

लागत मूल्‍य और 200 प्रतिशत अतिरिक्‍त

1981-1990

लागत मूल्‍य और 150 प्रतिशत अतिरिक्‍त

1991-2000

लागत मूल्‍य और 100 प्रतिशत अतिरिक्‍त

2001-2010

लागत मूल्‍य और 75 प्रतिशत अतिरिक्‍त
2011 लागत मूल्‍य और 50 प्रतिशत अतिरिक्‍त

 

फ़ोटोकॉपी के नियम

    1. किसी पुस्‍तक के कुल पृष्‍ठों के केवल 10 प्रतिशत पृष्‍ठों की ही फ़ोटोकॉपी की जाएगी।
    2. फ़ोटोकॉपी का कार्य सायं 5.30 बजे तक ही किया जाएगा।

 

फ़ोटोकॉपी के लिए शुल्‍क

    1. ए-4 और फुलस्‍केप आकारों के लिए 1 रु. प्रति कॉपी।
    2. ए-3 आकारों के लिए 2 रु. प्रति कॉपी।
    3. बड़े आकारों के लिए 3 रु. प्रति कॉपी।

 

कंप्‍यूटर प्रिंट आउट्स के शुल्‍क

3 रु. प्रति पृष्‍ठ

स्‍कैनिंग के शुल्‍क

10 रु. प्रति पृष्‍ठ

पाठकों से अनुरोध

    1. कृपया शैल्‍फ़ में क्रमवार रखी पुस्‍तकों को अनावश्‍यक रूप से न छेड़ें।
    2. अन्‍य पाठकों से पुस्‍तकों को न छिपाएँ।
    3. अपनी वास्‍तविक‍ आवश्‍यकताओं एवं उचित शिकायतों से हमें स्‍वछंद रूप से अवगत कराएँ।
    4. पुस्‍तकालय का सदस्‍य होने के नाते अपने बहुमूल्‍य सुझावों से अवश्‍य अवगत कराएँ।
    5. पुस्‍तकालय को सुचारू रूप से चलाने में हमारा सहयोग करें।