(सूचना का अधिकार) आवेदनों का मासिक विवरण


मई 2015 में आर.टी.आई. आवेदनों की प्राप्ति तथा निपटान का विवरण

 

अंतिम बार 01.07.2016 को अद्यतन

फाइल सं.
आर.टी.आई आवेदकों का नाम एवं पता
आवेदन प्राप्ति की तिथि
माँगी गई सूचना
टिप्पणियाँ

आर.टी.आई-

371

श्री अनंत विजय
आरटी-222, रॉयल टॉवर,
शिप्रा सनसिटी, इंदिरापुरम,

गाजियाबाद-201014 (उत्‍तर प्रदेश)

06 मई 2015

सामान्य परिषद के सदस्य के पद को भरने और सामान्य परिषद के सदस्य की अवधि के बारे में

25/26 मई

2015 को प्रत्युत्तर प्रेषित
आरटीआई - 372

प्रदीप्त पाल
15, मारुति विहार
प्लॉट एम.3/47
रघुनाथपुर बारंगा, भुवनेश्वर

पिन- 754005
मई 2015

नई नीतियों, कार्यक्रमों की कार्ययोजना की दृष्टि से शुरू किये गए काम के बारे में

श्री एन. पी. शुक्ला, सीपीआईओ एवं अवर सचिव, अकादेमी विभाग, संस्कृति मंत्रालय, शास्त्री भवन, नई दिल्ली-110001 द्वारा 11/18 जून को जवाब भेजा गया


16 जुलाई 2015 को प्रत्युत्तर प्रेषित
आरटीआई - 373

श्री तपन के. शर्मा
पुत्र: श्री रत्न लाल गोपेश्वर बस्ती,

मेन रोड़
13 मई 2015 श्री हरीश बी. शर्मा को दिये गए पुरस्कार के बारे में

08/10 जून
2015 को प्रत्युत्तर प्रेषित

 
आरटीआई - 374

श्री वर्षा मग्गो
डी-20/22, तीसरी मंजिल,
ओल्ड गोविंदपुरा,
डाकखाना: कृष्ण नगर,

दिल्ली-110051
08 मई 2015 अनुभाग अधिकारी के पद पर चार साल तक की सेवा समाप्त करने के बाद 8000-13500 के वेतनमान के अनुदान के बारे में

27/28 मई

2015 को प्रत्युत्तर प्रेषित
आरटीआई - 375

श्री राकेश श्रीवास्तव
90 चित्रा विहार,

दिल्ली-110092

27 मई

2015
प्रोफ़ेसर जी.सी. नारंग पर बने वृतचित्र के बारे में

29 जून
2015 को प्रत्युत्तर प्रेषित


29/30 जून, 2016 को प्रत्युत्तर प्रेषित

आरटीआई - 376

श्री दिलीप एन.विजापुरकर
अधिवक्ता
299/ डी-26, बोटवाला बिल्डिंग, 12/13, पहली मंजिल, आर. बी. रोड़, मज़गाँव,

मुंबई- 4000010

15 मई

2015
उनके 30/12/14  तारीख को दिए ( संलगन )साहित्य अकादेमी -16/13/आरटीआई/365/2358 दिनांक 21/22 अप्रैल 2015  के जवाब के दस्तावेज़ी पक्ष के लिए

09/10 जून

2015 को प्रत्युत्तर प्रेषित

आरटीआई -

377-380

श्री एस. पद्मनभान -377
डॉ. अशोक के चौधरी - 378
श्रीमती सुनीता जैन - 379

श्री विश्वजीत सिन्हा - 380

26 मई

2015
एसीपी लाभ के तहत 8000-275-13500 वेतनमान को पीबी-III 15600-39100 रुपए के प्रतिस्थापन के बारे में

19 जून,
2015 को प्रत्युत्तर प्रेषित


17/20 जुलाई

2015 को प्रत्युत्तर प्रेषित