(सूचना का अधिकार) आवेदनों का मासिक विवरण

 

जनवरी 2014 में आर.टी.आई. आवेदनों की प्राप्ति तथा निपटान का विवरण

 

अंतिम बार 6.06.2014 को अद्यतन

फाइल सं.
आर.टी.आई आवेदकों का नाम एवं पता
आवेदन प्राप्ति की तिथि
माँगी गई सूचना
टिप्पणियाँ
आर.टी.आई.- 257

श्री अनंत विजय
आरटी-222, रॉयल टावर,
शिप्रा सनसिटी, इंदिरा पुरम

गाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेश

6 जनवरी 2014

श्री ए. कृष्णामुर्ती के बारे में

24 जनवरी 2014 को जवाब भेजा गया
आरटीआई-258/233

श्री सुबोध कुमार
दुर्गा कॉलोनी, जिला मापुर

उत्तरप्रदेश -245205
6 जनवरी 2014 हिंदी किताबों के बारे में 31 जनवरी 2014 को जवाब भेजा गया
आरटीआई-259/224

श्री सी.के. आनंदन पिल्लै
संपादक, साहित्य विमर्सम

त्रिस्सूर -680005
10 जनवरी 2014 साहित्य अकादेमी पुरस्कारों के बारे में 20 जनवरी 2014 को जवाब भेजा गया
आरटीआई-260 श्री जी.एआर. नानावरे
बी-5, आरएच-12
बी- सौगंद सीएचएस एमआईडीसी
एमआईडीसी(रेज़िडेन्स-ज़ोन)
ड्ंबीव II (ई)-421403
10 जनवरी 2014 साहित्य अकादेमी पुरस्कारों के बारे में 20 जनवरी/17 फरवरी 2014 को जवाब भेजा गया
आरटीआई-261

श्री गौतम उत्तमराओ

इंगले
पखा, कोहर, डाकखाना

पोना कनेजा, जिला वाशिम

10 जनवरी 2014 हिंदी पुस्तकों के बारे में 24 जनवरी 2014 को जवाब भेजा गया
आरटीआई-262

श्री ग्यालपों लामा सुधापा

टीओआई, II एसएस रोड़
डाकखाना कुर्सेओंग-734203
दार्जिलिंग
15 जनवरी 2013 नेपाली भाषा की साहित्यिक संस्था और साहित्य के यात्रा-व्यय के बारे में 24 फरवरी/ 11 मार्च 2014 को जवाब भेजा गया
आरटीआई-263 श्री जी. दक्षिणामूर्ति विध्यारमाईयापुरी (डाकखाना) वारंगल
(आंध्रप्रदेश) 506009
20 जनवरी 2014 तेलुगु भाषा के सलाहकार बोर्ड के बारे में 19 मार्च 2014 को जवाब भेजा गया
आरटीआई-264

श्री जयनन्द एम
4-21, विध्यानगर मरोल,

मरोशी रोड़ ,
अंधेरी (पूर्व)
मुंबई -400059
23rd जनवरी 2014 19.10.2013. को साहित्य अकादेमी की शताब्दी की स्मृति के आमंत्रण-पत्र के बारे में और अकादेमी का प्रतीक चिन्ह का प्रयोग करना उपयुक्त है या नहीं इसके बारे में 9 अप्रैल 2014 / 03 जून 2014 को जवाब भेजा गया
आरटीआई-265

श्री सुधाकर भानुदास हिवाले,
महिंद्रा कंपाउंड,

दामली नगर, कांदावली, मुंबई -100101
20 जनवरी 2014 शासकीय निकायों के सदस्यों के बारे में 21 फरवरी 2014 को जवाब भेजा गया
आरटीआई-266 श्री विश्वजीत पंडा
सहायक प्रोफेसर, बिरपारा कॉलेज, जालपाईगुरी -735204
28 जनवरी 2014 क्षेत्रीय सचिव मुंबई के साक्षात्कार के बारे में 13 फरवरी 2014 को जवाब भेजा गया
आरटीआई-267

श्री सुधीर कुमार

सी. सुधन एलएलएम, तीसरी मंज़िल, 3/5974, देवनगर, कारोलबाग, नई दिल्ली -110005
12 दिसंबर 2013 निलंबन, अनुशासनात्मक कार्यवाही, पदोन्नति आदि केई बारे में 15 अप्रैल 2014 को जवाब भेजा गया