(सूचना का अधिकार) आवेदनों का मासिक विवरण

 

अक्‍टूबर 2014 में आर.टी.आई. आवेदनों की प्राप्ति तथा निपटान का विवरण

 

अंतिम बार 17.01.2015 को अद्यतन

फाइल सं.
आर.टी.आई आवेदकों का नाम एवं पता
आवेदन प्राप्ति की तिथि
माँगी गई सूचना
टिप्पणियाँ
आर.टी आई.- 332

श्री रोहित कुमार

मकान न. ए -63

मेन 25 फीट रोड़

मीत नगर

नई दिल्ली -94

8 अक्‍टूबर 2014

 

सुरक्षा सहायक/पर्यवेक्षक के बारे में अक्तूबर

20 अक्‍टूबर 2014 को जवाब भेजा गया

आईटीआई-333

श्री ज्योति शर्मा

केवल प्राप्त करें: ई-3126

राजाजी पुरम, लखनऊ

उत्तर प्रदेश

8 अक्‍टूबर 2014 पिछले तीन सालों में संस्कृति मंत्रालय द्वरा उत्तर प्रदेश को दिये गए अनुदान के बारे में 11 नवंबर 2014 को जवाब भेजा गया
आईटीआई-334

श्री पंकज वधानी (वकील)

केवल प्राप्त करें: 25/ ए,

राधा नगर कॉलोनी

इंदौर-452006

मध्य प्रदेश- 452006

16 अक्‍टूबर 2014 परियोजनाओं और सिंधी भाषा को प्रचारित करने की योजनाओं के बारे में 26/28 नवंबर 2014 को जवाब भेजा गया
आईटीआई-335

श्री सत्य प्रकाश मिश्र

सी.के.वे. अलीगंज

लखनऊ 

 
17 अक्‍टूबर 2014 पुस्तकालयों, हिंदी कवियों के दिये गए अनुदान के बारे में 27 अक्‍टूबर 2014 को जवाब भेजा गया
आईटीआई-336

श्री बागी लाकड़ा

गाँव: जागड़ा (सरस्वती शिशु विद्या मंदिर)

डाक खाना: झिरपानी

राऊरकेला के रास्ते-42

जिला: सुंदरगढ़

ओड़िशा

31 अक्‍टूबर 2014 भाषाओं, संस्कृति आदि के विकास और संरक्षण के लिए भारत सरकार द्वारा जारी परिपत्र के बारे में  
आईटीआई-337

केवल प्राप्त करें: जयसिंहपुर खुरेल

डाक: महमूदपुर, सिमारी

जिला: सुल्तानपुर- 228142
31 अक्‍टूबर 2014 संस्कृति मंत्री की पारदर्शिता और जिम्मेदारियों के बारे में 2/4 दिसंबर 2014 को जवाब भेजा गया
आईटीआई-338

श्री श्याम लाल यादव

द इंडियन एक्सप्रेस

बी-आई/बी, सेक्टर-10

नोएडा, गौतम बुद्ध नगर, पिन-201301
28 अक्‍टूबर 2014

यात्रा अनुदान के बारे में

26/27 नवंबर तथा

28 नवंबर/1 दिसंबर 2014 तथा

9/10 जनवरी 2015 तथा

14/15 जनवरी 2015 को जवाब भेजा गया