कार्यक्रम-2015

 

2015 2016 2017 2018 2019 2020 2021 2022 2023 2024  

साहित्य अकादेमी एवं डॉ. बी.आर. अंबेडकर स्टडी एंड रिसर्च सेंटर, बेंगलुरु विश्वविद्यालय के सहयोग से आयोजित 'दलित राइटिंग्स ऑफ साउथ इंडिया' पर एक दिवसीय परिसंवाद में प्रात: 10.00 बजे, मंगलवार, 29 दिसंबर 2015 को प्रो. के. वेंकटगिरी गौडा हॉल, बेंगलुरु विश्वविद्यालय, ज्ञानभारती कैंपस, बेंगलुरू- 560056 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी द्वारा आयोजित 'कविता पाठ' में सायं 4.30 बजे, बुधवार, 23 दिसंबर 2015 को (CFART) सेंटर फेसिलिटी बिल्डिंग, डॉ. बाबा साहब अंबेडकर मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी, औरंगाबाद- 431004 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी द्वारा कन्‍नड़ विभाग, मुंबई विश्‍वविद्यालय, मुंबई के सहयोग से आयोजित 'साहित्य मंच : नारी चेतना' कार्यक्रम में दोपहर 2.00 बजे, शनिवार, 19 दिसंबर 2015 को जे.पी. नाइक सभागार, कलिना कैंपस, विद्यानगरी, शांताक्रुज, मुंबई- 400098 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी तथा जम्मू-कश्मीर कला, संस्कृति एवं भाषा अकादमी, जम्मू के संयुक्‍त तत्वावधान में आयोजित 'डोगरी कविता' पर द्वि-दिवसीय संगोष्ठी में 12-13 दिसंबर 2015 को के.एल. सहगल सभागार, जम्मू-कश्मीर कला, संस्कृति एवं भाषा अकादमी, जम्मू में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी द्वारा अट्टा गलट्टा, बेंगलुरु के सहयोग से आयोजित 'साहित्य मंच' कार्यक्रम के अंतर्गत संयुक्‍त राज्य अमेरिका से डॉ. नील हॉल, प्रख्यात लेखक, कवि एवं मेडिकल डॉक्टर के साथ एक वार्तालाप में सायं 6.00 बजे, शनिवार, 12 दिसंबर 2015 को अट्टा गलट्टा बुकस्टोर, 134, प्रथम मेन रोड, के.एच.बी. कॉलोनी, 5वां ब्लॉक, कोरमंगला, बेंगलुरु- 560095 (कर्नाटक) में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी द्वारा कराईकुडी कंबन कज़गम के सहयोग से आयोजित 'साहित्य मंच' कार्यक्रम के अंतर्गत 'क्रिटिक्स ऑफ कम्बरमायनम' में सायं 6.00 बजे, शनिवार, 12 दिसंबर 2015 को श्री कृष्ण कल्याण मंडपम, कराईकुडी में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी द्वारा आयोजित 'उत्तर-पूर्व और दक्षिणी काव्य महोत्सव' में प्रात: 11.00 बजे, रविवार, 6 दिसंबर 2015 को एर्नाकुलथप्पन ग्राउंड्स, एर्नाकुलम, कोच्ची में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी तथा मिथिला सांस्कृतिक परिषद, जमशेदपुर के संयुक्‍त तत्वावधान में आयोजित 'मैथिली साहित्य में बदलती सामाजिक चेतना और मानवीय मूल्य' विषयक परिसंवाद तथा 'मैथिली कवि सम्मेलन' में प्रात: 10.00 बजे, रविवार, 6 दिसंबर 2015 को श्रीकृष्ण सभागार, बिष्टुपुर, जमशेदपुर में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी द्वारा आयोजित प्रख्यात गुजराती उपन्यास 'सरस्वतीचंद्र' के हिंदी अनुवाद के लोकार्पण समारोह में सायं 4.30 बजे, शनिवार, 5 दिसंबर 2015 को साहित्य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्ली- 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी द्वारा जाहेर थान कमिटी, दिशोम जाहेर करनडीह, जमशेदपुर के सहयोग से आयोजित 'संताली रचनापाठ, मुलाकात एवं कवि-अनुवादक' कार्यक्रमों में प्रात: 10.00 बजे, शनिवार, 05 दिसंबर 2015 को दिशोम जाहेर करनडीह, जमशेदपुर में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी द्वारा आयोजित 'लेखक से भेंट' कार्यक्रम के माध्यम से प्रख्यात कथाकार, अतिन बन्योपाध्याय अपने जीवन और लेखन पर विचार रखेंगे। उक्‍त कार्यक्रम में सायं 5.30 बजे, शुक्रवार, 4 दिसंबर 2015 को 4 डी.एल. खान रोड, कोलकाता- 700025 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी द्वारा तुमकुर विश्वविद्यालय, तुमकुर के सहयोग से आयोजित 'साहित्य मंच' कार्यक्रम के अंतर्गत ‘भारतीय काव्य मीमाम्से’ में प्रात: 10.30 बजे, शुक्रवार, 4 दिसंबर 2015 को सर एम विश्वेश्‍वरैया सभागार, यूसीएस परिसर, तुमकुर विश्वविद्यालय, तुमकुर में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी द्वारा आयोजित 'साहित्य मंच' कार्यक्रम में तोशियो तनाका, प्रोफ़ेसर एमेरिटस, तोक्यो यूनीवर्सिटी ऑफ फॉरेन स्टडीज़, जापान के साथ आयोजित मिलन गोष्ठी में सायं 5.00 बजे, बुधवार, 2 दिसंबर 2015 को साहित्य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्ली- 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी तथा एम.एल.टी. महाविद्यालय, सहरसा के संयुक्‍त तत्वावधान में आयोजित 'मैथिली संस्कार गीतों के विविध आयाम' विषयक परिसंवाद तथा 'युवा साहिती' कार्यक्रमों में प्रात: 10.00 बजे, मंगलवार, 1 दिसंबर 2015 को व्याख्यान कक्ष, एम.एल.टी. महाविद्यालय, सहरसा में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी तथा नंदीघोष, बोलगढ़ (खुर्द) के संयुक्‍त तत्वावधान में आयोजित 'भक्‍तचरण दास' संगोष्ठी में रविवार, 29 नवंबर 2015 को नंदीघोष भवन, बोलगढ़ (खुर्द) – 752066 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी तथा मैथिली विभाग, मारवाड़ी महाविद्यालय, भागलपुर के संयुक्‍त तत्वावधान में आयोजित 'मैथिली साहित्य में समालोचना की स्थिति एवं अपेक्षा' विषयक परिसंवाद, 'अस्मिता' तथा 'सांस्कृतिक कार्यक्रम' में रविवार, 29 नवंबर 2015 को हीरक जयंती सभागार, मारवाड़ी महाविद्यालय, भागलपुर में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी द्वारा आयोजित 'इक्कीसवीं सदी में उर्दू नज़्म' विषयक परिसंवाद में शनिवार, 28 नवंबर 2015, प्रात: 10:30 बजे सेमिनार हॉल, अलअमीन कॉलेज, नज़दीक लालबाग़ मेन गेट, होसूर रोड, बेंगळूरु- 560027 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी द्वारा विकासम, बरहमपुर के सहयोग से आयोजित 'कलिंगन्धरा में तेलुगु साहित्य' कार्यक्रम के अवसर पर परिसंवाद में रविवार, 22 नवंबर 2015, प्रात: 10.00 बजे रोटरी सेन्टेनियल हॉल, प्रेम नगर मेन रोड, सिटी हाई स्कूल ग्राउंड के सामने, बरहमपुर, ओडिशा – 760002 पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी द्वारा श्री नारायण कॉलेज ऑफ एजुकेशन, माहे के सहयोग से आयोजित 'कंपेरिजन ऑफ पोएट्स ऑफ मॉडर्न तमिल एंड मलयालम' एक दिवसीय परिसंवाद में शुक्रवार, 20 नवंबर 2015, प्रात: 10.00 बजे श्री नारायण कॉलेज ऑफ एजुकेशन, माहे पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी द्वारा आयोजित 'युवा लेखक उत्सव' में बृहस्परतिवार, 19 नवंबर 2015, सायं 4.00 बजे तथा 'मैं क्यों लिखता हूं?', 'कहानी-पाठ''कविता-पाठ' कार्यक्रमों में शुक्रवार, 20 नवंबर 2015, प्रात: 10.00 बजे, साहित्य अकादेमी सभागार, प्रथम तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्ली- 110001 पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी द्वारा आयोजित 'राष्‍ट्रीय पुस्तक सप्‍ताह' के अवसर पर पुस्तक प्रदर्शनी तथा साहित्यिक कार्यक्रमों में 14-20 नवंबर 2015 को वाइएमसीए हॉल, तिरुवनंतपुरम- 695001 पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी द्वारा सिटी सेंट्रल लाइब्रेरी (पश्चिमी क्षेत्र) बेंगलूरु के सहयोग से आयोजित 'राष्ट्रीय पुस्तक सप्‍त्ताह' के अवसर पर पुस्तक प्रदर्शनी एवं बिक्री और साहित्यिक कार्यक्रमों में 14-20 नवंबर 2015 को श्री विद्यारण्य भवन, सिटी सेंटर लाइब्रेरी, हम्पीनगर, बेंगलूरु पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी द्वारा आयोजित 'युवा पुरस्कार 2015' अर्पण समारोह में बुधवार, 18 नवंबर 2015, सायं 5.00 बजे, को त्रिवेणी कला संगम, 205, तानसेन मार्ग, नई दिल्ली तथा 'पुरस्कार विजेता सम्मिलन' कार्यक्रम में गुरुवार, 19 नवंबर 2015, पूर्वाह्न 10.30 बजे साहित्य अकादेमी सभागार, रवींद्र भवन, 35, फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्ली पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी द्वारा आयोजित 'बाल साहित्य : नई चुनौतियां' विषयक संगोष्ठी एवं 'कवि-सम्मिलन' में 15 नवंबर 2015, सायं 4.00 बजे तथा 16 नवंबर 2015, प्रात: 10.00 बजे, मिनी थिएटर, पु.ल. देशपांडे कला अकादमी, तृतीय तल, सिद्धिविनायक मंदिर के निकट, सयानी रोड, प्रभादेवी, मुंबई- 400025 पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी एवं साहिति मिथरूलू, एलुरू के सहयोग से आयोजित बुची बाबू की जन्मशतवार्षिकी संगोष्ठी में प्रात: 10.00 बजे, रविवार, 15 नवंबर 2015 को होटल मधुलता कॉन्फ्रेंस हॉल, आर.आर. पेटा, एलुरू- 534006 पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी द्वारा आयोजित 'बाल साहित्य पुरस्कार-2015' अर्पण समारोह में 14 नवंबर 2015, शनिवार सायं 5.00 बजे, रवीन्द्र नाट्य मंदिर, सिद्धिविनायक मंदिर के निकट, सयानी रोड, प्रभादेवी, मुंबई तथा 'लेखक सम्मिलन' कार्यक्रम में 15 नवंबर 2015, प्रात: 10.00 बजे, मिनी थिएटर, पु.ल. देशपांडे कला अकादमी, तृतीय तल, सिद्धिविनायक मंदिर के निकट, सयानी रोड, प्रभादेवी, मुंबई- 400025 पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी द्वारा कलिंगा साहित्यि समाज, बरहमपुर के सहयोग से आयोजित 'प्रहलाद नाटक' पर आधारित 'लोक : विविध स्वर' कार्यक्रम में शनिवार, 14 नवंबर 2015, सायं 6.00 बजे उत्क‍ल आश्रम ओपन थिएटर, बरहमपुर, गंजाम, ओडिशा – 760001 पर आप सादर आमंत्रित हैं।

'राष्‍ट्रीय पुस्‍तक सप्‍ताह' के अवसर पर साहित्य अकादेमी द्वारा आयोजित 'संताली बाल साहित्य' विषयक परिसंवाद और 'फिल्म स्क्रीनिंग' कार्यक्रमों में प्रात: 10.00 बजे, शनिवार, 14 नवंबर 2015 को साहित्य अकादेमी सभागार, 4 देवेंद्र लाल खान रोड, कोलकाता- 700025 (पश्चिम बंगाल) में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी और रूद्रराजू फाउंडेशन, गनापावरम, जिला- पश्चिमी गोदावरी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 'पालगुम्मी पद्मराजू' की जन्मशतवार्षिकी परिसंवाद में प्रात: 10.00 बजे, शनिवार, 14 नवंबर 2015 को श्री कन्यका परमेश्वरी वर्थका संघ भवनामू, गनापावरम पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी द्वारा ओडिया विभाग, बरहमपुर विश्वविद्यालय, गंजाम के सहयोग से आयोजित 'ओडिशा की लोक संस्कृति' कार्यक्रम के अवसर पर संगोष्ठी में 13-14 नवंबर 2015, प्रात: 10.30 बजे सेनेट हॉल, भांजा विहार, बरहमपुर, गंजाम, ओडिशा – 760007 पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी एवं अंग्रेजी विभाग, नॉर्थ-ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी (नेहू) के सहयोग से आयोजित दो परिसंवाद 'स्टोरीटेलिंग' और 'वूमेन राइटिंग' में 9-10 नवंबर 2015 को ओल्ड नेहू गेस्ट हॉउस, शिलांग पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी एवं सरल साहित्य संसद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 'ओडिया उपन्‍यास' विषयक एक दिवसीय संगोष्ठी में प्रात: 10.00 बजे, रविवार, 8 नवंबर 2015 को सरल भवन, बीजू पटनायक छक, तुलसीपुर, कटक पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी एवं तमिल विभाग, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ तमिलनाडु, तिरुवरुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 'साहित्य मंच' कार्यक्रम में दोपहर 2.00 बजे, शुक्रवार, 6 नवंबर 2015 को कॉन्फ्रेंस हॉल, एडमिन बिल्डिंग, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ तमिलनाडु, तिरुवरुर पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी एवं संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित 'राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव' के अवसर पर 'अखिल भारतीय काव्योत्सव' में शुक्रवार, 6 नवंबर 2015 को साहित्य अकादेमी सभागार, प्रथम तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्ली- 110001 पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी एवं गिरीश गांधी प्रतिष्ठान, नागपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 'लेखक से भेंट' कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध मराठी साहित्य‍कार भारत सासणे से मिलने तथा उनका साहित्यिक अनुभव जानने के लिए सायं 6.00 बजे, गुरुवार, 05 नवंबर 2015 को श्रीमंत बाबुराव धनवटे सभागार, राष्ट्रभाषा संकुल, शंकर नगर, नागपुर पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी एवं अव्वैयार गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वूमेन, कराईकल के सहयोग से आयोजित 'हाइकू (थुलिप्पा)' पर एक दिवसीय शतवार्षिकी परिसंवाद में प्रात: 10.00 बजे, मंगलवार, 3 नवंबर 2015 को अव्वैयार गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वूमेन, कराईकल पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी तथा गुरजडा एजुकेशनल सोसाइटी (डिपार्टमेंट ऑफ तेलुगु), श्रीकाकुलम के सहयोग से आयोजित 'गुरजडा’स लिटरेरी क्रिटिसिज्म' पर एक-दिवसीय परिसंवाद में प्रात: 10.00 बजे, रविवार, 01 नवंबर 2015 को सेमिनार हॉल, गुरजडा एजुकेशनल सोसाइटी, मुनसाबपेटा, श्रीकाकुलम पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी, महाराष्ट्र साहित्य परिषद सांगली शाखा एवं चतुरंग, सांगली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 'लेखक से भेंट' कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध मराठी साहित्यकार सानिया से मिलने तथा उनका साहित्यिक अनुभव जानने के लिए सायं 6.00 बजे, शनिवार, 31 अक्तूबर 2015 को श्रीमती मथुबाई गरवारे महिला महाविद्यालय सभागार, सांगली पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी और बस्तर विश्वविद्यालय, जगदलपुर, धरमपुरा के सहयोग से आयोजित 'हल्बी भाषा साहित्‍य एवं संस्कृति' पर संगोष्ठी में 30-31 अक्टूबर 2015 को बस्तर विश्वविद्यालय, जगदलपुर, धरमपुरा पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी  विषयक परिसंवाद ‘उन्नीसवीं सदी के उर्दू अख़बारात व रिसाइल का लिसानियाती मुताला’ में प्रात: 10.30 बजे, शनिवार, 31 अक्‍तूबर 2015 को साहित्‍य अकादेमी ऑडिटोरियम, 172, मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय मार्ग, दादर (पूर्व), मुंबई 400014  पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी द्वारा आयोजित 'युवा मराठी काव्योत्सदव' कार्यक्रम में पूर्वाह्न 10.00 बजे, मंगलवार, 27-28 अक्तूबर 2015 को साहित्य अकादेमी सभागार, 172, मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय मार्ग, दादर (पूर्व), मुबई- 400014 पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी तथा पंजाब कला परिषद के सहयोग से आयोजित 'पूर्वोत्तर तथा उत्तरी लेखक सम्मिलन' कार्यक्रम में 24-25 अक्टूबर 2015 को पंजाब कला भवन, रोज़ गार्डन, सेक्टर 16-बी, चंडीगढ़ पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी द्वारा आयोजित आचार्य क्षेमचंद्र 'सुमन' जन्मशतवार्षिकी परिसंवाद में सायं 4.00 बजे, बुधवार, 21 अक्टूबर 2015 को साहित्य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्ली– 110001 पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी एवं साहिति सुधा, कनिगिरि, प्रकासम विभाग, आंध्रप्रदेश के सहयोग से आयोजित 'साहित्य मंच' कार्यक्रम में प्रात: 10.00 बजे, रविवार, 18 अक्टूबर 2015 को ऑडिटोरियम, जिल्ला परिषद बलिकोणता पाटसाला, कनिगिरि, प्रकासम विभाग, आंध्रप्रदेश पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी द्वारा आयोजित 'फतुरानंद जन्म-शताब्दी संगोष्ठी' में 18 अक्टूबर 2015 को स्टेट आर्काइव्स ऑडिटोरियम, भुवनेश्वर पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी द्वारा आयोजित 'लेखक से भेंट' कार्यक्रम के माध्यम से प्रख्यात कथाकार, रामचंद्र बेहरा अपने जीवन और लेखन पर विचार रखेंगे। उक्‍त कार्यक्रम में सायं 6.00 बजे, रविवार, 18 अक्टूबर 2015 को स्टेट आर्काइव्स ऑडिटोरियम, भुवनेश्वर पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी तथा नेपाली साहित्य सम्मेलन, दार्जीलिंग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 'भारतीय नेपाली साहित्य में उत्तर आधुनिकता' विषयक संगोष्ठी एवं 'व्यक्ति एवं कृति' कार्यक्रम के अंतर्गत कर्नल सुकुल प्रधान तथा 'कविसंधि' कार्यक्रम में प्रतिष्ठित नेपाली कवि नोर्जांग स्यांगदेन के कविता-पाठ में 17-18 अक्टूबर 2015 को सूधपा सभागृह, नेपाली साहित्य सम्मेलन, दार्जीलिंग पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी द्वारा आयोजित 'नारी चेतना' कार्यक्रम में सायं 6.00 बजे, शनिवार, 17 अक्टूबर 2015 को आईडीसीओएल ऑडिटोरियम, इंदिरा गांधी पार्क के नजदीक, भुवनेश्वर पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी द्वारा आयोजित 'मेरे झरोखे से' कार्यक्रम के माध्यम से सुप्रसिद्ध कोंकणी लेखक तथा आलोचक प्रकाश पर्येंकर, सुप्रसिद्ध कवि जे.बी. मोरायस की साहित्य कृतियों पर सायं 6:00 बजे, 17 अक्टूबर 2015 को अपने विचार रखेंगे। उक्त कार्यक्रम में साहित्य अकादेमी सभागार, 172, मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय मार्ग, दादर (पूर्व), मुंबई- 400014 पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी एवं रबियाम्मल अहमद मैडीन कॉलेज फॉर वूमेन, तिरुवरुर के सहयोग से आयोजित 'नारी चेतना' कार्यक्रम में प्रात: 9.30 बजे, शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2015 को साहित्य अकादेमी द्वारा रबियाम्मल अहमद मैडीन कॉलेज फॉर वीमेन, तिरुवरुर पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी द्वारा आयोजित 'मेरे झरोखे से' कार्यक्रम के माध्यम से सुप्रसिद्ध मराठी आलोचक, अशोक शहाणे, सुप्रसिद्ध कवि अरुण कोलटकर की साहित्य कृतियों पर सायं 6:00 बजे, शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2015 को अपने विचार रखेंगे। उक्त‍ कार्यक्रम में साहित्य अकादेमी सभागार, 172, मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय मार्ग, दादर (पूर्व), मुंबई- 400014 पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'मेरे झरोखे से' कार्यक्रम के माध्यम से प्रसिद्ध समालोचक और विद्वान अनीस अशफ़ाक़, प्रख्यात उर्दू लेखक और समालोचक सैयद शबीहुल हसन के जीवन एवं कृतित्व पर प्रकाश डालेंगे। उक्‍त कार्यक्रम में अपराह्न 3.00 बजे, मंगलवार, 13 अक्‍तूबर 2015 को सेमिनार हॉल, द्वितीय तल, मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी कैंपस, लखनऊ (उत्तर प्रदेश) पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी द्वारा आयोजित 'कीरत बाबाणी : व्यक्ति एवं साहित्य' विषयक परिसंवाद में रविवार, 11 अक्टूबर 2015 को साहित्य अकादेमी सभागार, 172, मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय मार्ग, दादर (पूर्व), मुंबई- 400014 पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी तथा अन्नामय्या कालवेदिका (गुंटूर) के सहयोग से आयोजित पानुगन्ती लक्ष्मी नरसिम्हा राव की 150वीं वर्षगांठ संगोष्ठी में रविवार, 11 अक्टूबर 2015 को पद्मावती कल्याण वेदिका, श्री वेंकटेश्वर स्वामी टेंपल, बृंदवन गार्डन, गुंटूर पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी तथा डोगरी संस्था, जम्मू के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 'डोगरी साहित्य में हास्य और व्यंग्य' विषयक संगोष्ठी एवं 'कविसंधि' कार्यक्रम के अंतर्गत प्रख्यात डोगरी कवि मोहन सिंह के काव्य-पाठ में तथा 'आविष्कार' कार्यक्रम में बृजमोहन (प्रख्यात संगीतकार) और उनके समूह द्वारा प्रसिद्ध कवि दीनू भाई पंत की डोगरी कविता की संगीतबद्ध प्रस्तुति में 10-11 अक्टूबर 2015 को के.एल. सहगल हॉल, जे. एंड के. अकादेमी ऑफ आर्ट्स, कल्चर एंड लैंग्वेजेज, जम्मू (जे. एंड के.) पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी द्वारा आयोजित 'साहित्य मंच' कार्यक्रम में सुपरिचित हिंदी कवियों सुधीर सक्सेना, अरुण आदित्य और चंद्रभूषण के काव्य-पाठ में सायं 6:00 बजे, मंगलवार, 6 अक्टूबर 2015 को साहित्य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्ली- 110001 पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी द्वारा आयोजित 'कविसंधि' कार्यक्रम के अंतर्गत सुप्रसिद्ध तेलुगु कवि एस.वी. सत्यनारायण अपने कविता पाठ में दर्शकों से बातचीत करेंगे। उक्‍त कार्यक्रम में सायं 4.30 बजे, रविवार, 4 अक्टूबर 2015 को आंध्र सारस्वत परिषद, बोग्गुला मुंटा, तिलक रोड, हैदराबाद- 500001 पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी द्वारा आयोजित पल्ला दुर्गय्या की जन्म शतवार्षिकी परिसंवाद में प्रात: 10.00 बजे, रविवार, 4 अक्टूबर 2015 को आंध्र सारस्वत परिषद, बोग्गुला मुंटा, तिलक रोड, हैदराबाद- 500001 पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी द्वारा आयोजित 'कविसंधि' कार्यक्रम में सायं 5:00 बजे, शनिवार, 3 अक्टूबर 2015 को रिटायर्ड पेंशनर्स यूनियन ऑफिस, वेधारण्यम पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी द्वारा आयोजित 'लेखक से भेंट' कार्यक्रम के माध्यम से प्रख्यात तेलुगू कवि, आलोचक एवं शोधकर्ता, कपिलावई लिंगामूर्ति के साथ सायं 6.00 बजे, शनिवार, 3 अक्टूबर 2015 को आंध्र सारस्वत परिषद, बोग्गुला मुंटा, तिलक रोड, हैदराबाद- 500001 पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी तथा डिपार्टमेंट ऑफ कन्नड़, यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई, मुंबई के सहयोग से आयोजित 'साहित्य मंच' के अंतर्गत 'मॉडर्न कन्नड़ पोएट्री' कार्यक्रम में प्रात: 11.00 बजे, सोमवार, 02 अक्टूबर 2015 को जे.पी. नायक ऑडिटोरियम, कलिना कैंपस, विद्यानगरी, शांता क्रुज, मुंबई- 400098 पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी एवं डिपार्टमेंट ऑफ तमिल, लेडी डोक कॉलेज, मदुरै के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 'यंग राइटिंग इन तमिल' विषयक दो दिवसीय संगोष्ठी में 30 सितंबर 2015 तथा 1 अक्टूबर 2015 को लेडी डोक कॉलेज ऑडिटोरियम, मदुरै पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी द्वारा आयोजित साहित्‍य मंच के अंतर्गत एम.एम. कलबुर्गी को श्रद्धांजलि ज्ञापन हेतु सायं 5.30 बजे, बुधवार, 30 सितंबर 2015 को सेनेट हॉल, सेंट्रल कॉलेज कैंपस, डॉ. बी.आर. अंबेडकर विधि, बेंगलूरु- 560001 पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी द्वारा आयोजित 'कवि-अनुवादक' कार्यक्रम के माध्यम से नेपाली कवि, जस योजन 'प्यासी' तथा बंगाली अनुवादक, सेबंती घोष के साथ सायं 5:30 बजे, बुधवार, 30 सितंबर 2015 को साहित्य अकादेमी सभागार, 4 डी.एल. खान रोड, कोलकाता- 700025 पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी द्वारा आयोजित 'साहित्य मंच' कार्यक्रम में हंगारी लेखक गबोर लैन्ज़क्रो के रचना-पाठ में सायं 6:00 बजे, मंगलवार, 29 सितंबर 2015 को साहित्य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्ली- 110001 पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी एवं डिपार्टमेंट ऑफ इंग्लिश, एस.वी. यूनिवर्सिटी, तिरुपति के संयुक्‍त तत्वावधान में आयोजित 'इंडियन लिटरेरी हिस्टोरियोग्राफी' विषयक दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में 28-29 सितंबर 2015 को सेनेट हॉल, एस.वी. यूनिवर्सिटी, तिरुपति पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा पांडिचेरी इंस्टीट्यूट ऑफ लिंग्विस्टिक्स एंड कल्चर, पांडिचेरी के सहयोग से आयोजित 'साहित्य मंच' के अंतर्गत 'लैंग्वेजज एंड लिटरेचर' कार्यक्रम में प्रात: 10:30 बजे, 28 सितंबर 2015 को सेमिनार हॉल, पीआईएलसी, थोल्काप्पियर, मेन स्ट्रीट, लॉसपेट, पुदुचेरी- 605008 पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी तथा महावीर कॉलेज, मूडबिद्री के सहयोग से आयोजित 'साहित्य मंच' के अंतर्गत 'साहित्य लोक' विषयक कार्यक्रम में प्रात: 9:30 बजे, सोमवार, 28 सितंबर 2015 को ऑडिटोरियम, महावीर कॉलेज, मूडबिद्री, कर्नाटक पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'तमिलनाडु उर्दू शायरी' विषयक परिसंवाद में प्रात: 10:30 बजे, रविवार, 27 सितंबर 2015 को अल्लामा बुखारी हॉल, न्यू कॉलेज, पीटर्स रोड, चेन्नई- 600014 पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी तथा सहृदय, लिटरेरी एंड कल्चरल आर्गेनाईजेशन, वारंगल के सहयोग से आयोजित 'कथासंधि' कार्यक्रम में प्रख्यात तेलुगु कथा लेखक, श्री नवीन के साथ तथा 'साहित्य मंच' के अंतर्गत 'तेलुगु कथा' विषयक कार्यक्रमों में सायं 6:00 बजे, रविवार, 27 सितंबर 2015 को ऑडिटोरियम, वाग्देवी डिग्री कॉलेज, किशपुरा, हनुमाकोंडा, वारंगल पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी तथा नंदी तिवारी स्मृति प्रतिष्ठान, सिलीगड़ी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 'भारतीय नेपाली समालोचना की स्वातंत्र्योत्तर प्रवृत्तियां' विषयक परिसंवाद, 'लेखक से भेंट' तथा 'कविसंधि' कार्यक्रमों में रविवार, 27 सितंबर 2015 को विक्टोरिया पब्लिक स्कूल, तारिजोत, फांसीदेवा मोड़, मतिगड़ा, सिलीगड़ी (पश्चिम बंगाल) पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी तथा नेपाली साहित्य अध्‍ययन समिति, सिक्किम के संयुक्‍त तत्वावधान में आयोजित 'भारतीय नेपाली नाटक' विषयक परिसंवाद, मेरे झरोखे से तथा कथासंधि कार्यक्रमों में 26 सितंबर 2015 को वरशिप सेंटर, कालेबुङ, पशिचम बंगाल पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी द्वारा आयोजित 'लेखक से भेंट' कार्यक्रम के माध्यम से विशिष्ट तमिल लेखक और आलोचक, सा. कंदासामी के साथ सायं 6:00 बजे, शनिवार, 26 सितंबर 2015 को पुस्तक प्वाइंट सभागार, 160, अन्ना सलाई (विपरीत स्पेंसर प्लाजा), चेन्नई- 600002 पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी तथा बिशप हेबर कॉलेज, त्रिची के सहयोग से आयोजित 'साहित्य मंच' के अंतर्गत 'लिटरेरी ट्रेंडस' कार्यक्रम में दोपहर 02:00 बजे, 25 सितंबर 2015 को कॉन्फ्रेंस हॉल, बिशप हेबर कॉलेज, त्रिची पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी द्वारा आयोजित 'मेरे झरोखे से' कार्यक्रम के माध्यम से सायं 5:30 बजे, 24 सितंबर 2015 को सचिन दास, प्रख्यात कथा लेखक प्रफुल्ल‍ रॉय की जीवनी और लेखन पर अपने विचार रखेंगे। उक्‍त कार्यक्रम में 4 डी.एल. खान रोड, कोलकाता- 700025 पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी तथा पश्चिम सिक्किम साहित्य प्रकाशन के संयुक्‍त तत्वावधान में आयोजित 'भारतीय नेपाली गीति साहित्य' विषयक परिसंवाद, लेखक से भेंट तथा नेपाली रचना पाठ कार्यक्रमों में 24 सितंबर 2015 को कमिटी हॉल, गेजिंग, पश्चिम सिक्किम पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी तथा गोविंददासा कॉलेज, सूरथकाल, मंगलोर, कर्नाटक के सहयोग से आयोजित 'साहित्य मंच' के अंतर्गत 'स्टडी ऑफ एनसिएंट कन्नड़ लिटरेचर - ए डिस्कोर्स इन द मॉडर्न कॉन्‍टेक्‍स्‍ट' विषयक कार्यक्रम में प्रात: 10:00 बजे, मंगलवार, 22 सितंबर 2015 को ऑडिटोरियम, गोविंददासा कॉलेज, सूरथकाल, मंगलोर- 575014 पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी द्वारा आयोजित 'राजभाषा कार्यान्वयन : चुनौतियाँ एवं समाधान' विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रात: 11.00 बजे, सोमवार, 21 सितंबर 2015 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, प्रथम तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्ली- 110001 पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी तथा नेपाली साहित्य परिषद, सिक्किम के संयुक्‍त तत्वावधान में आयोजित 'मल्टी लिंगुअल राइटर्स मीट' कार्यक्रम में 20-21 सितंबर 2015 को मिनी थियेटर : मन्नान केंद्र, डेवलपमेंट एरिया, जीवन थिंग मार्ग, गंगटोक, सिक्किम पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी तथा ललितकला निकेतन, वेमना नगर, कडपा के सहयोग से आयोजित 'साहित्य मंच' के अंतर्गत 'रायलसीमा ड्रामा' विषयक कार्यक्रम में प्रात: 10:00 बजे, रविवार, 20 सितंबर 2015 को ऑडिटोरियम, सी.पी. ब्राउन रिसर्च सेंटर फॉर लैंग्वेजेज, योगी वेमना यूनिवर्सिटी, कडपा पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी तथा पांडिचेरी भाषा विज्ञान और संस्कृति संस्थान के सहयोग से आयोजित 'साहित्य मंच' कार्यक्रम के अंतर्गत 'उत्तर-पूर्व और दक्षिणी लेखक से भेंट' में 19-20 सितंबर 2015 को पांडिचेरी राज्य सहकारी संघ हॉल, 62 सूफरेन स्ट्रीट, सी पुडुचेरी पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी द्वारा आयोजित 'डोगरी साहित्‍य में अवचेतना' विषयक परिसंवाद एवं 'लेखक से भेंट' कार्यक्रमों में आप सादर आमंत्रित हैं प्रात: 10:00 बजे, 19 सितंबर 2015 को के. एल. बी. डी. ए. वी. कन्‍या महाविद्यालय, पालमपुर, हिमाचल प्रदेश

साहित्य अकादेमी और हिंदी विभाग, माहनलाल सुखाड़िया विश्‍वविद्यालय, उदयपुर के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित 'कथेतर गद्य' विषयक द्विदिवसीय संगोष्‍ठी में आप सादर आमंत्रित हैं। प्रात: 10:00 बजे, 18-19 सितंबर 2015 को सभागार, नया अतिथिगृह, मोहनलाल सुखाड़िया विश्‍वविद्यालय परिसर, उदयपुर

साहित्य अकादेमी अपने 'राजभाषा मंच' कार्यक्रम 'ग्रज्रल पाठ' में साय्ं 5:00 बजे, बृहस्पतिवार, 17 सितंबर 2015 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवीन्‍द्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली पर आपको सादर आमंत्रित करती है।

साहित्य अकादेमी तथा थूनचन इज्हुथाचन मलयालम यूनिवर्सिटी, तिरुर, मलप्पुरम, केरल के सहयोग से आयोजित 'साहित्‍य मंच' के अंतर्गत 'मलयालम लिटरेचर एंड सिनेमा' विषयक कार्यक्रम में प्रात: 10:00 बजे, गुरुवार, 17 सितंबर 2015 को ऑडिटोरियम, थूनचन इज्हुथाचन मलयालम यूनिवर्सिटी, तिरुर, मलप्पुरम, केरल पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी तथा चिक्कन्ना सरकार आर्ट्स कॉलेज के सहयोग से आयोजित 'साहित्य मंच' कार्यक्रम के अंतर्गत 'आधुनिक तमिल साहित्य' में प्रात: 10.00 बजे, बुध्‍वार, 16 सितंबर 2015 को कुमारन हॉल, चिक्कन्ना सरकार आर्ट्स कॉलेज, तिरुपुर पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी तथा जे.सी.बी.एम. कॉलेज, श्रृंगेरी के सहयोग से आयोजित 'साहित्य मंच' कार्यक्रम के अंतर्गत 'साहित्य, सौरभ' में प्रात: 9:30 बजे, मंगलवार, 15 सितंबर 2015 को डॉ. टी.एम.ए. पई ऑडिटोरियम, जे.सी.बी.एम. कॉलेज, श्रृंगेरी, कर्नाटक पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी तथा मिथिला सांस्कृतिक संगम, इलाहाबाद के संयुक्‍त तत्वावधान में आयोजित 'आधुनिक मैथिली साहित्य एवं पुनर्जागरण' विषयक द्विदिवसीय संगोष्ठी एवं 'कविसंधि' कार्यक्रम के अंतर्गत प्रख्यात मैथिली कवि हरिश्‍चंद्र हरित के काव्य-पाठ में 13-14 सितंबर 2015 को सर गंगानाथ झा संस्कृत अनुसंधान संस्थान, आजाद पार्क, इलाहाबाद पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी एवं संगदिथ वूमेंस मैगजीन (अन्वेषी वूमेंस काउंसलिग सेंटर, कालीकट) के सहयोग से आयोजित 'रीडिंग एंड रेफ्लेक्टिंग मलयालम पोएट्री' विषयक एक दिवसीय संगोष्ठी में प्रात: 10:00 बजे, शनिवार, 12 सितंबर 2015 को शिक्षक सदन हॉल, चींथवालप्पू, कालीकट- 673004 पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी तथा पिनकिनी युथ वेलफेयर एसोसिएशन, रथनम्मा चेरिटेबल सोसाइटी, नेल्लोर के सहयोग से आयोजित 'साहित्य मंच' कार्यक्रम के अंतर्गत 'तेलुगु शार्ट स्टोरिज ऑन इंडियन ट्रेडिशनल प्रोफेसंस' में प्रात: 10:00 बजे, शनिवार, 12 सितंबर 2015 को टाउन हॉल, नेल्लोर पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी द्वारा आयोजित 'इवनिंग विद ए क्रिटिक' कार्यक्रम में प्रख्यात आलोचक अलोक राय 'पर्पस एंड वेज ऑफ लिटरेरी क्रिटिसिज्म' विषय पर चर्चा करेंगे। उक्त‍ कार्यक्रम में सायं 5.30 बजे, बृहस्पतिवार, 10 सितंबर 2015 को साहित्य अकादेमी ऑडिटोरियम, 4 डी.एल. खान रोड, कोलकाता- 700025 पर आप सादर आमंत्रित हैं। (विस्‍तृत कार्यक्रम के लिए क्लिक करें)

साहित्य अकादेमी तथा कुसुमाग्रज प्रतिष्ठान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 'आविष्कार' के अंतर्गत 'कविता एवं अन्य कला : अनुबंध' विषयक कार्यक्रम में सायं 5.30 बजे, बुधवार, 9 सितंबर 2015 को कुसुमाग्रज स्मारक, विद्याविकास चौक, गंगापूर रोड, नाशिक- 422013 पर आप सादर आमंत्रित हैं। (विस्‍तृत कार्यक्रम के लिए क्लिक करें)

साहित्य अकादेमी तथा विजयनगर श्री कृष्ण देवराय यूनिवर्सिटी, बेल्लरी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 'सबाल्टर्न एलिमेंट्स इन नार्थ कर्नाटक लिटरेचर' विषयक एक दिवसीय संगोष्ठी में प्रात: 10.00 बजे, बुधवार, 9 सितंबर 2015 को न्यू ऑडिटोरियम, विजयनगर श्री कृष्ण देवराय यूनिवर्सिटी, विनायक नगर, बेल्लरी पर आप सादर आमंत्रित हैं। (विस्‍तृत कार्यक्रम के लिए क्लिक करें)

साहित्य अकादेमी द्वारा आयोजित 'साहित्य मंच' के अंतर्गत 'हिंदी भाषा-शिक्षण में नाटक-प्रस्तुति की शैक्षिक उपयोगिता' विषयक कार्यक्रम में सुपरिचित जापानी-हिंदी विद्वान तोमिओ मिज़ोकामी के साथ सायं 6.00 बजे, मंगलवार, 8 सितंबर 2015 को साहित्य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्ली- 110001 पर आप सादर आमंत्रित हैं। (विस्‍तृत कार्यक्रम के लिए क्लिक करें)

साहित्य अकादेमी द्वारा आयोजित 'अस्मिता' कार्यक्रम में पुष्पिता अवस्थी (हिंदी), अमरजीत घुम्मन (पंजाबी) के काव्य-पाठ में सायं 6:30 बजे, सोमवार, 7 सितंबर 2015 को साहित्य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्ली- 110001 पर आप सादर आमंत्रित हैं। (विस्‍तृत कार्यक्रम के लिए क्लिक करें)

साहित्य अकादेमी तथा तिरुवनंतपुरम तमिल संगम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 'ट्रेंड्स इन तमिल एंड मलयालम लिटरेचर' विषयक एक दिवसीय संगोष्ठी में प्रात: 10.00 बजे, सोमवार, 7 सितंबर 2015 को पीआरएस हॉल, तिरुवनंतपुरम तमिल संगम, तमिल संगम रोड, किल्लीपलम, तिरुवनंतपुरम- 695022 पर आप सादर आमंत्रित हैं। (विस्‍तृत कार्यक्रम के लिए क्लिक करें)

साहित्य अकादेमी द्वारा आयोजित 'अभिव्याक्ति' कार्यक्रम में 5-6 सितंबर 2015 को रंग घर सभागार, डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय, डिब्रूगढ़-786004 (असम) पर आप सादर आमंत्रित हैं। (विस्‍तृत कार्यक्रम के लिए क्लिक करें)

साहित्य अकादेमी तथा कन्नड़ विभाग, मुंबई विश्वविद्यालय, मुंबई के सहयोग से आयोजित 'साहित्य मंच' कार्यक्रम के अंतर्गत 'रंग संवाद' में दोपहर 02:30 बजे, शनिवार, 5 सितंबर 2015 को वी.आर.आई.सी., प्रथम तल, कलिना कैंपस, मुंबई विश्वविद्यालय, मुंबई, महाराष्ट्र पर आप सादर आमंत्रित हैं। (विस्‍तृत कार्यक्रम के लिए क्लिक करें)

साहित्‍य अकादेमी तथा श्रीमान भाऊसाहेब झाडबुके महाविद्यालय, बार्शी के सहयोग से आयोजित 'साहित्य मंच' कार्यक्रम में सायं 06.00 बजे, शनिवार, 5 सितंबर 2015 को यशवंतराव चव्हाण सांस्कृतिक सभागार, महात्मा गांधी शॉपिंग सेंटर के सामने, बार्शी पर आप सादर आमंत्रित हैं। (विस्‍तृत कार्यक्रम के लिए क्लिक करें)

साहित्य अकादेमी द्वारा आयोजित 'अनुवाद पुरस्कार-2014' सम्मान समारोह में 4-5 सितंबर 2015 को रंग घर सभागार, डिब्रूगढ़ विश्वाविद्यालय, डिब्रूगढ़-786004 (असम) पर आप सादर आमंत्रित हैं। (विस्‍तृत कार्यक्रम के लिए क्लिक करें)

साहित्य अकादेमी तथा ए.वी.सी. कॉलेज, मयीलाडूतुरै के संयुक्‍त तत्वावधान में आयोजित 'कविसंधि' कार्यक्रम में दोपहर 2.00 बजे, शुक्रवार, 4 सितंबर 2015 को ए.वी.सी. कॉलेज, मयीलाडूतुरै पर आप सादर आमंत्रित हैं। (विस्‍तृत कार्यक्रम के लिए क्लिक करें)

साहित्य अकादेमी द्वारा आयोजित 'कविसंधि' कार्यक्रम के अंतर्गत सुप्रसिद्ध उर्दू कवि आलम ख़ुर्शीद के काव्य-पाठ में सायं 5:00 बजे, शुक्रवार, 4 सितंबर 2015 को साहित्य अकादेमी सभागार, तृतीय तल, रवींद्र भवन, फ़ीरोज़शाह रोड, नई दिल्ली- 110001 पर आप सादर आमंत्रित हैं। (विस्‍तृत कार्यक्रम के लिए क्लिक करें)

साहित्‍य अकादेमी एवं श्री शंकराचार्य यूनिवर्सिटी ऑफ संस्कृत, क्षेत्रीय केंद्र तिरुर के संयुक्‍त तत्वावधान में उरूब की जन्म शताब्दी पर आयोजित द्विदिवसीय संगोष्ठी में प्रात: 10.00 बजे, 3-4 सितंबर 2015 को नीला ऑडिटोरियम, श्री शंकराचार्य यूनिवर्सिटी ऑफ संस्कृत, क्षेत्रीय केंद्र तिरुर, थिरुनवाया पर आप सादर आमंत्रित हैं। (विस्‍तृत कार्यक्रम के लिए क्लिक करें)

साहित्य अकादेमी तथा सेंट गोन्सालो गार्सिया आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज के संयुक्‍त तत्वावधान में आयोजित 'साहित्य मंच' कार्यक्रम में पूर्वाह्न 9.30 बजे, गुरुवार, 3 सितंबर 2015 को सेंट गोन्सालो गार्सिया आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज (वसई क्रिकेट मैदान के पीछे), वसई, जिला पालघर पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी द्वारा आयोजित 'लेखक से भेंट' कार्यक्रम के माध्यम से प्रख्यात ओडि़या कथाकार, प्रतिभा राय को मिलने एवं सुनने के लिए सायं 5:30 बजे, बुधवार, 2 सितंबर 2015 को साहित्य अकादेमी सभागार, प्रथम तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्ली- 110001 पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी, मराठी विभाग, राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय एवं गिरीश गांधी प्रतिष्ठान, नागपुर के संयुक्‍त तत्वावधान में आयोजित 'देशीवाद एवं मराठी उपन्यास' में 1-2 सितंबर 2015 को श्रीमंत बाबुराव धनवटे सभागार, राष्‍ट्रभाषा संकुल, शंकर नगर, नागपूर पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा सांगोला महाविद्यालय, सांगोला द्वारा आयोजित 'साहित्‍य मंच' कार्यक्रम में पूर्वाह्न 10.30 बजे, सोमवार, 31 अगस्‍त 2015 को सांगोला महाविद्यालय सभागार, सांगोला, जिला सोलापूर पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी और कला एवं संस्‍कृति संचालनालय, गोवा सरकार के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित 'कोंकणी बाल-साहित्‍य : वर्तमान स्थिति एवं भविष्‍य में चुनौतियां' विषयक संगोष्‍ठी में पूर्वाह्न 10.00 बजे, रविवार, 30 अगस्‍त 2015 को व्‍याख्‍यान सभागार, कला एवं संस्‍कृति संचालनालय (द्वितीय तल), पाटो प्‍लाज़ा, पणजी-गोवा पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी द्वारा आयोजित 'बिनती' विषयक संगोष्ठी में 29-30 अगस्त 2015 को स्टेट आर्काइव्स कॉन्‍फ्रेंस हॉल (बीडीए कार्यालय के सामने), सचिवालय मार्ग, भुवनेश्वर पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित नारी चेतना कार्यक्रम के अंतर्गत 'द थ्री पायनियर्स एंड देयर कॉन्ट्रिब्यू‍शन्स' में सायं 6:00 बजे, शनिवार, 29 अगस्त 2015 को भारतीय विद्या भवन, मिनी हॉल, ईस्ट मादा स्ट्रीट, माइलापोरे- 600004 पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी द्वारा आयोजित 'नारी चेतना' कार्यक्रम के अंतर्गत मृदुला गर्ग, सागरी छाबड़ा, सुकृता पॉल कुमार, अनिता अग्निहोत्री के साथ 'मेरे लिए स्वतंत्रता का मतलब' विषयक विमर्श एवं रचना-पाठ में सायं 5:30 बजे, शुक्रवार, 28 अगस्त 2015 को साहित्य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्ली- 110001 पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा विदेशी भाषा विभाग, शिवाजी विश्‍वविद्यालय, कोल्‍हापूर के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित 'कथासंधि' कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध मराठी कहानीकार जयंत पवार के रचना पाठ में दोपहर 12.30 बजे, गुरुवार, 27 अगस्‍त 2015 को वि.स. खांडेकर भाषा भवन सभागार, शिवाजी विश्‍वविद्यालय, कोल्‍हापूर- 416004 पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी तथा श्री धर्मस्थल मंजुनाथेश्वरा कॉलेज, उजिरे के सहयोग से आयोजित 'साहित्य मंच' कार्यक्रम में प्रात: 09.45 बजे, गुरुवार, 27 अगस्त 2015 को श्री धर्मस्थल मंजुनाथेश्वरा कॉलेज, उजिरे- 574240 (कर्नाटक) पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी तथा पुडुचेरी थामिज्ह संगम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 'कविसंधि' कार्यक्रम में सायं 6.00 बजे, बुधवार, 26 अगस्त 2015 को थामिज्ह् संगम, पुडुचेरी पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी तथा पी.जी. ओडिया विभाग, संबलपुर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित 'अनुवाद' विषयक एक दिवसीय परिसंवाद में प्रात: 11.00 बजे, मंगलवार, 25 अगस्त 2015 को सांख्यिकी सभागार, संबलपुर विश्वविद्यालय, बुर्ला पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी और विशिष्‍ट संस्कृत अध्ययन केंद्र, ज.ने.वि. द्वारा आयोजित 'लेखक से भेंट' कार्यक्रम में लब्धप्रतिष्ठ संस्कृ‍त लेखक राम करण शर्मा के साथ अपराह्न 3:00 बजे, सोमवार, 24 अगस्त 2015 को सभाकक्ष, प्रथम तल, विशिष्‍ट संस्कृत अध्ययन केंद्र, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी द्वारा आयोजित 'मेरे झरोखे से' कार्यक्रम के माध्यम से सायं 5.30 बजे, सोमवार, 24 अगस्त 2015 को प्रख्यात ओडिया विद्वान गौरीदास प्रधान, प्रख्यात ओडिया लेखक मंगौली चरण बिस्वाल की जीवनी और लेखन पर अपने विचार रखेंगे। उक्‍त कार्यक्रम में मेघदूत होटल, सभागार, मेन रोड, झारसुगुडा पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी द्वारा आयोजित 'राइटिंग लिटरेरी हिस्ट्री' विषयक एक दिवसीय परिसंवाद में प्रात: 11:00 बजे, रविवार, 23 अगस्त 2015 को स्‍टेट आर्काइव्‍स कॉन्‍फ्रेंस हॉल (बीडीए कार्यालय के सामने), सचिवालय मार्ग, भुवनेश्वर पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी द्वारा आयोजित 'प्रवासी मंच' कार्यक्रम के अंतर्गत धीरेंद्र कर के साथ सायं 6.00 बजे, रविवार, 23 अगस्त 2015 को स्‍टेट आर्काइव्‍स कॉन्‍फ्रेंस हॉल, भुवनेश्वर पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी, सुजाग सिंधी (मासिक) बीकानेर एवं विशाल सिंध समाज सांस्‍कृतिक मंच, बीकानेर के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित 'राजस्‍थान नाट्य-लेखन' परिसंवाद में पूर्वाह्न 11:00 बजे, रविवार, 23 अगस्‍त 2015 को मरुधरा हैरिटेज होटल, गंगा शहर रोड, बीकानेर पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी द्वारा आयोजित 'कविसंधि' कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध ओडिया कवि सरोज रंजन मोहंती के रचना पाठ में सायं 6.00 बजे, शनिवार, 22 अगस्त 2015 को स्‍टेट आर्काइव्‍स कॉन्‍फ्रेंस हॉल, (बीडीए कार्यालय के सामने), सचिवालय मार्ग, भुवनेश्वर पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित साहित्‍य मंच कार्यक्रम के अंतर्गत 'बायोग्राफिस इन तमिल' में सायं 6.00 बजे, शनिवार, 22 अगस्‍त 2015 को आई.सी.एस.ए., 107, पेंथियों रोड, एग्‍मोर (कोन्‍नेमारा लाइब्रेरी के सामने), चेन्‍नई- 600008 पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा थिरु.वि.का. गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज द्वारा आयोजित 'साहित्‍य मंच' कार्यक्रम में प्रात: 10.00 बजे, शुक्रवार, 21 अगस्‍त 2015 को थिरु.वि.का. गवर्नमेंट कॉलेज, तिरुवरुर पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी द्वारा आयोजित 'मेट्रो बुक शॉप' के उद्घाटन समारोह में मध्‍याह्न 12.00 बजे, बुधवार, 19 अगस्त 2015 को विश्वाविद्यालय मेट्रो स्टे‍शन, नई दिल्ली पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी और अलीगढ़ मुस्लिम विश्‍वविद्यालय, अलीगढ़ के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित 'कैफ़ी आज़मी : साहित्‍य एवं चिंतन' विषयक एक दिवसीय परिसंवाद में प्रात: 10.00 बजे, बुधवार, 19 अगस्‍त 2015 को कैनेडी हॉल ऑडिटोरियम तथा आर्ट्स फ़ैकल्‍टी लांज, अलीगढ़ मुस्लिम विश्‍वविद्यालय, अलीगढ़ पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'साहित्‍य मंच' कार्यक्रम में मोनालिसा चंकीज़ा (अंग्रेज़ी), विक्रम सिंह (हिंदी), रमेश प्रजापति (हिंदी) एवं अमरजीत घुम्‍मन (पंजाबी) के रचना-पाठ में सायं 6.00 बजे, मंगलवार, 18 अगस्‍त 2015 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली- 110001 पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'भाषा सम्‍मान समारोह' में सायं 4:00 बजे, रविवार, 16 अगस्‍त 2015 को भारतीय विद्या भवन सभागार, 582, डी.बी. रोड, आर.एस. पुरम, कोयम्‍बटूर- 641002 पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा सिंधू विद्या मंडल ट्रस्‍ट संचलित श्री लधाराम स्‍कूल के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित 'नारी चेतना' कार्यक्रम में दोपहर 12:00 बजे, रविवार, 16 अगस्‍त 2015 को मिनी हॉल, श्री लधाराम स्‍कूल, नज़र बाग के पीछे, मांडवी, वडोदरा पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा सिंधू विद्या मंडल ट्रस्‍ट संचलित श्री लधाराम स्‍कूल के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित 'कविसंधि' कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध सिंधी कवि कोडूमल जानिब के रचना पाठ में पूर्वाह्न 11:00 बजे, रविवार, 16 अगस्‍त 2015 को मिनी हॉल, श्री लधाराम स्‍कूल, नज़र बाग के पीछे, मांडवी, वडोदरा पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'अस्मिता' कार्यक्रम में प्रात: 10.00 बजे, रविवार, 16 अगस्‍त 2015 को ब्राउन-शास्‍त्री सेमिनार हॉल, सी.पी. ब्राउन रिसर्च सेंटर फॉर लेंग्‍वेज, कडप्‍पा पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं कर्नाटक जनपद परिषद, बेंगलूरु के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित 'नदोजा एच.एल. नागेगौडा की जन्‍म-शताब्‍दी संगोष्‍ठी' में प्रात: 10:30 बजे, शुक्रवार, 14 अगस्‍त 2015 को नयना ऑडोटोरियम, कनाडा भवन, जे.सी. रोड, बेंगलूरु- 560002 पर आप सादर आमंत्रित हैं।

संस्‍कृति मंत्रालय, भारत सरकार और साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'भीष्‍म साहनी जन्‍म शतवार्षिकी समारोह' में 8-10 अगस्‍त 2015 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, प्रथम तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली- 110001 पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं डिपार्टमेंट ऑफ कन्‍नड़ स्‍टडीज, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कर्नाटक, कलाबुर्गी के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित 'कन्‍नड़ लिटरेचर एंड नेटिविटी' संगोष्‍ठी में प्रात: 10:00 बजे, 06-07 अगस्‍त 2015 को औडिटोरियम, एडमिनिस्‍ट्रेटिव बिल्डिंग, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कर्नाटक, एलैंड रोड, कड़ागांची, कलाबुर्गी- 585367 पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'कथासंधि' कार्यक्रम के अंतर्गत सुप्रसिद्ध उर्दू कथाकार नुरुल हसनैन के कहानी पाठ में सायं 5:00 बजे, शुक्रवार, 7 अगस्‍त 2015 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली- 110001 पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं अलवास एजुकेशन फाउंडेशन (आर.) मूडबिद्री के सहयोग से आयोजित 'साहित्‍य स्‍वरूप' कार्यक्रम में प्रात: 9:30 बजे, शुक्रवार, 7 अगस्‍त 2015 को कुवेम्‍पु ऑडिटोरियम, विद्यागिरी अलवास, कॉलेज कैंपस, मूडबिद्री पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं साहित्‍य संघ, श्री भुवनेंद्र कॉलेज, करकला के सहयोग से आयोजित कवि केयर किन्‍हान्‍ना राय की जन्‍म-शताब्‍दी समारोह 'साहित्‍य अवलोकन' में दोपहर 1:30 बजे, शनिवार, 8 अगस्‍त 2015 को सेमिनार हॉल, श्री भुवनेंद्र कॉलेज, करकला पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं ब्रजमोहन ठाकुर विधि महाविद्यालय, पूर्णिया के संयुक्‍त तत्‍वावधान में साहित्‍यकार त्रय उपेंद्र ठाकुर मोहन, गिरिधर झा विकल एवं परमानंद झा शास्‍त्री की जन्‍मशतवार्षिकी तथा ब्रजमोहन ठाकुर की 125वीं जयंती पर आयोजित द्विदिवसीय संगोष्‍ठी में प्रात: 10:00 बजे, 8-9 अगस्‍त 2015 को कुमार आद्यानंद सिंह ऑडोटोरियम, ब्रजमोहन ठाकुर विधि महाविद्यालय, पूर्णिया, बिहार पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'लेखक से भेंट' कार्यक्रम के माध्‍यम से प्रख्‍यात कन्‍नड़ लेखक, गिरड्डी गोविंदराज ने अपने जीवन और साहित्यिक कृतियों पर विचार रखे। उक्‍त कार्यक्रम सायं 5:00 बजे, बुधवार, 05 अगस्‍त 2015 को सभागार, एन.वी. डिग्री कॉलेज, ब्रह्मपुर, कलाबुर्गी- 585103 में संपन्‍न हुआ।

साहित्‍य अकादेमी एवं साहित्‍य संघ, श्री वेंकटरमण महिला कॉलेज, करकला के सहयोग से आयोजित 'साहित्‍य स्‍पंदन' कार्यक्रम प्रात: 9:30 बजे, शुक्रवार, 31 जुलाई 2015 को श्री वेंकटरमण महिला कॉलेज, करकला में संपन्‍न हुआ।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'कविसंधि' कार्यक्रम प्रख्‍यात बंगाली कवि, सुब्रता रूद्र के साथ सायं 5:30 बजे, शुक्रवार, 31 जुलाई 2015 को 4 डी.एल., खान रोड, कोलकाता- 700025 में संपन्‍न हुआ।

साहित्‍य अकादेमी एवं पांडिचेरी इंस्टिट्यूट ऑफ लिंग्विस्टिक्‍स एंड कल्‍चर के सहयोग से आयोजित 'अयोथि दसा पंडिथर' पर एक दिवसीय संगोष्‍ठी प्रात: 10:00 बजे, बृहस्‍पतिवार, 30 जुलाई 2015 को सेमिनार हॉल, पीआईएलसी, थोल्‍काप्पियर, मेन रोड, लॉसपेट, पुदुचेरी में संपन्‍न हुई।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'साहित्‍य मंच' कार्यक्रम में अनीज़ उज़ ज़मान (असमिया), दिनेश कुमार शुक्‍ल (हिंदी) और आजि़म कोहली (उर्दू) का रचना-पाठ सायं 6:00 बजे, बुधवार, 29 जुलाई 2015 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली- 110001 में संपन्‍न हुआ।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'साहित्‍य मंच' कार्यक्रम में गौतम दास गुप्‍त (बांग्‍ला), विनीत उत्‍पल (मैथिली) और अशोक कुमार पांडेय (हिंदी) का बहुभाषी कविता-पाठ सायं 6:00 बजे, मंगलवार, 28 जुलाई 2015 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली- 110001 में संपन्‍न हुआ।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'कविसंधि' कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध मलयालम कवि के.जी. संकरा पिल्‍लै ने अपने कविता पाठ के दौरान दर्शकों से बातचीत की। उक्‍त कार्यक्रम प्रात: 11:00 बजे, रविवार, 26 जुलाई 2015 को साहित्‍य अकादेमी, दक्षिणी क्षेत्रीय कार्यालय, सेंट्रल कॉलेज कैंपस, डॉ. बी.आर. अंबेडकर विधि, बेंगलुरू- 560001 में संपन्‍न हुआ।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'कथासंधि' कार्यक्रम प्रख्‍यात बंगाली कथा लेखक, अभिजीत सेन के साथ सायं 5:30 बजे, शुक्रवार, 24 जुलाई 2015 को 4 डी.एल., खान रोड, कोलकाता- 700025 में संपन्‍न हुआ।

साहित्‍य अकादेमी एवं भारत आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज, तंजावर के सहयोग से आयोजित 'वंडल लिटरेचर' पर एक दिवसीय संगोष्‍ठी बुधवार, 22 जुलाई 2015 को भारत आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज, तंजावर में संपन्‍न हुई।

साहित्‍य अकादेमी एवं भारतीदासन गवर्नमेंट वूमेंस कॉलेज के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित 'साहित्‍य मंच' कार्यक्रम के अंतर्गत 'भारतीदासन अज़हागिन सिरिप्‍पु एंड रवींद्रनाथ टैगोर्स गीतांजलि : ए कंपेरेटिव स्टडी' 20 जुलाई 2015 को भारतीदासन गर्वनमेंट वूमेंस कॉलेज, पुदुचेरी में संपन्‍न हुआ।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'पूर्वोत्‍तरी एवं पश्चिमी भारतीय साहित्यिक सम्मिलन' 18-19 जुलाई 2015 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, 172, मुंबई मराठी ग्रंथसंग्रहालय मार्ग, दादर (पूर्व), मुंबई- 400014 में संपन्‍न हुआ।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'मेरे झरोखे से' कार्यक्रम के माध्‍यम से जाने-माने कन्‍नड़ समालोचक नटराजा बुदालु, प्रख्‍यात कन्‍नड़ कवि एवं लेखक ने जी.एस. सिवरुद्रप्‍पा के बारे में 17 जुलाई 2015 को अपने विचार रखें। उक्‍त कार्यक्रम साहित्‍य अकादेमी, दक्षिणी क्षेत्रीय कार्यालय, सेंट्रल कॉलेज कैंपस, डॉ. बी.आर. अंबेडकर विधि, बेंगलुरु- 560001 में संपन्‍न हुआ।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'आदिवासी भाषा सम्‍मेलन' (संताली, हो, कुडुख, खरिया, मुंडारी एवं कुई) प्रात: 10:00 बजे, 11-12 जुलाई 2015 तथा 'मेरे झरोखे से' कार्यक्रम सायं 4:30 बजे, 12 जुलाई 2015 को सागर पैलेस, के.सी. सर्कल के नजदीक, बारिपदा, ओडि़शा में संपन्‍न हुआ।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'व्‍यक्ति और कृति' कार्यक्रम एन. रामाकृष्‍णन के साथ सायं 6:00 बजे, रविवार, 12 जुलाई 2015 को भारतीय विद्या भवन, मिनी हॉल, माइलापोरे, चैन्‍नई- 600004 में संपन्‍न हुआ।

साहित्य अकादेमी द्वारा आयोजित डॉ. सी. नारायन रेड्डी (प्रख्यात तेलुगु कवि) को महत्‍तर सदस्‍यता अर्पण समारोह सायं 6:00 बजे, सोमवार, 06 जुलाई 2015 को रवींद्र भारती, मेन हॉल, हैदराबाद- 500004 में संपन्‍न हुआ।

साहित्य अकादेमी द्वारा जैन यूनिवर्सिटी के सहयोग से आयोजित 'नारी चेतना' कार्यक्रम प्रात: 11:00 बजे, सोमवार, 06 जुलाई 2015 को सम्‍मेलन कक्ष, भूतल, स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट स्‍टडीज, जैन यूनिवर्सिटी, डिस्ट्रीक्ट फंड रोड, बिग बाजार के पीछे, 9वां ब्लॉक, जयनगर, बेंगलूरु- 560069 में संपन्‍न हुआ।

साहित्य अकादेमी द्वारा आयोजित एस.एल. भैरप्पा (प्रख्यात कन्नड़ लेखक) को महत्‍तर सदस्‍यता अर्पण समारोह दोपहर 3:30 बजे, रविवार, 05 जुलाई 2015 को सेमिनार हॉल, ज्ञानज्योति सभागार, सेंट्रल कॉलेज कैंपस, डॉ. बी.आर. अंबेडकर विधि, बेंगलूरु- 56001 में संपन्‍न हुआ।

साहित्‍य अकादेमी एवं ऑल इंडिया संताली राइटर्स एसोसिएशन के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित 'नारी चेतना' कार्यक्रम सायं 5:00 बजे, मंगलवार, 30 जून 2015 को दक्षिण-पूर्व रेलवे, सह-शिक्षा उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय, खडगपुर- 721301 में संपन्‍न हुआ।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'बीसवीं सदी का हिंदी महिला लेखन' (खंड-2 एवं 3) का लोकार्पण समारोह सोमवार, 29 जून 2015, सायं 5:30 बजे साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली- 110001 में संपन्‍न हुआ।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'कथासंधि' कार्यक्रम के अंतर्गत सुप्रसिद्ध सिंधी कथाकार बन्‍सी खूबचंदाणी का कहानी पाठ प्रात: 11:00 बजे, रविवार, 28 जून 2015 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, 172, मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय मार्ग, दादर (पूर्व), मुंबई- 400014 में संपन्‍न हुआ।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'व्‍यक्ति और कृति' कार्यक्रम प्रख्‍यात चिकित्‍सक और लेखक ना. सोमेस्‍वरा के साथ सायं 6:00 बजे, शनिवार, 27 जून 2015 को डेली मेमोरियल हॉल, मिथिक सोसायटी, नरुपथुंगा रोड, बेंगलूरु-560001 में संपन्‍न हुआ।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित साहित्‍य मंच के अंतर्गत 'कॉन्ट्रिब्‍यूशन्‍स एंड शॉर्टकमिंग्‍स ऑफ लिटिल मैगजीन्‍स टू तमिल लिटरेचर' कार्यक्रम सायं 6:00 बजे, शनिवार, 27 जून 2015 को गैलरी श्री पार्वती, 28/160, एल्‍डम्‍स रोड, चैन्‍नई- 600018 में संपन्‍न हुआ।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'कथासंधि' कार्यक्रम के अंतर्गत सुप्रसिद्ध कोंकणी कथाकार मीना काकोडकर का कहानी पाठ सायं 5:00 बजे, शनिवार, 27 जून 2015 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, 172, मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय मार्ग, दादर (पूर्व), मुंबई- 400014 में संपन्‍न हुआ।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'कविसंधि' कार्यक्रम के अंतर्गत सुप्रसिद्ध कोंकणी कवयित्री माया खरांगटे का कविता पाठ सायं 6:30 बजे, शनिवार, 27 जून 2015 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, 172, मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय मार्ग, दादर (पूर्व), मुंबई- 400014 में संपन्‍न हुआ।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा स्‍कूल ऑफ लिंगायत स्‍टडीज के सहयोग से आयोजित 'युवा साहिती' कार्यक्रम के अंतर्गत 'कन्‍नड शॉर्ट स्‍टोरी रिडिंग एंड इंटरेक्‍शन', दोपहर 3:30 बजे, शनिवार, 27 जून 2015 को निरंजना सभागना, रिसर्च सेंटर, स्‍कूल ऑफ लिंगायत स्‍टडीज, गडग में संपन्‍न हुआ।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'साहित्‍य मंच' कार्यक्रम के अंतर्गत कुलधर शइकीया (असमिया), यतींद्र मिश्र (हिंदी), स्‍वरणजीत सवि (पंजाबी) ने अपनी रचनाओं का पाठ किया। उक्‍त कार्यक्रम सायं 5:30 बजे, शुक्रवार, 26 जून 2015 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली- 110001 में संपन्‍न हुआ।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा 'साहित्‍य मंच' कार्यक्रम के अंतर्गत 'बहुभाषी कहानी-पाठ' 23 जून 2015 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली- 110001 में संपन्‍न हुआ।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'कविसंधि' कार्यक्रम प्रख्‍यात कन्‍नड़ कवि मुडनाकुडु चिन्‍नास्‍वामी के साथ सायं 6:00 बजे, सोमवार, 22 जून 2015 को साहित्‍य अकादेमी, दक्षिणी क्षेत्रीय कार्यालय, सेंट्रल कॉलेज कैंपस, डॉ. बी.आर. अंबेडकर विधि, बेंगलूरु-560001 में संपन्‍न हुआ।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'साहित्‍य मंच' के अंतर्गत 'साइंस फिक्‍शन इन तमिल' कार्यक्रम सायं 6:00 बजे, शनिवार, 20 जून 2015 को गैलरी श्री पार्वती, 28/160, एल्‍डम्‍स रोड, चैन्‍नई- 6000018 में संपन्‍न हुआ।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'कथासंधि' कार्यक्रम के अंतर्गत प्रख्‍यात ओडिया कथा लेखक बिभूति पट्टनायक का लेखन पाठ सायं 6:00 बजे, शनिवार, 20 जून 2015 को पांथनिवास सभागार (लुईस रोड), भुवनेश्‍वर में संपन्‍न हुआ है।

साहित्‍य अकादेमी एवं इतिकीली मितिकीली के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित 'साहित्‍य मंच' के अंतर्गत चिल्‍ड्रन लिटरेचर कार्यक्रम प्रात: 10:00 बजे, रविवार, 21 जून 2015 को पांथनिवास सभागार (लुईस रोड), भुवनेश्‍वर में संपन्‍न हुआ।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'व्‍यक्ति और कृति' कार्यक्रम के अंतर्गत प्रख्‍यात फिल्‍म निर्माता सब्‍यसाची महापात्र ने उन पुस्‍तकों पर चर्चा की, जिसने उनके जीवन में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है। उक्‍त कार्यक्रम सायं 6:00 बजे, रविवार, 21 जून 2015 को पांथनिवास सभागार (लुईस रोड), भुवनेश्‍वर में संपन्‍न हुआ।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'युवा साहिती' कार्यक्रम के अंतर्गत 'उर्दू कहानी पाठ' 18 जून 2015 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली-110001 में संपन्‍न हुआ।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'कथासंधि' कार्यक्रम प्रख्‍यात कथा लेखक और आलोचक, एस. रामाकृष्‍णन के साथ 13 जून 2015 को पी.ए.सी. रामास्‍वामी राजा हॉल, द्वितीय तल, भारतीय विद्या भवन, माइलापोरे, चैन्‍नई-600004 में संपन्‍न हुआ।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्‍मेलन 08 जून 2015 को जवाहरलाल नेहरू मणिपुर डांस अकादेमी ऑडिटोरियम, इम्‍फाल में संपन्‍न हुआ।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'नॉर्थ ईस्‍ट सेंटर फॉर ओरल लिटरेचर' (एनईसीओएल) का उद्घाटन समारोह 08 जून 2015 को मणिपुर विश्‍वविद्यालय, इंडो-म्‍यांमार रोड, कांचीपुर, इम्‍फाल, मणिपुर-795003 में संपन्‍न हुआ।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'साहित्‍य मंच' कार्यक्रम के अंतर्गत कविता कर्माकर (असमिया), समीर पी. भट्ट (गुजराती), आनन्‍द नारायण (हिंदी) एवं एम. नरेन्‍द्र (तेलुगु) का रचना-पाठ सायं 5:00 बजे, मंगलवार, 2 जून 2015 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली- 110001 में संपन्‍न हुआ।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'सेसार वाय्येखो : चुनी हुई रचनाएं' (स्‍पानी-हिंदी-बांग्‍ला का त्रिभाषी संकलन) का लोकार्पण समारोह सोमवार, 1 जून 2015, सायं 5:30 बजे साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली- 110001 में संपन्‍न हुआ।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'व्‍यक्ति और कृति' कार्यक्रम प्रख्‍यात नाटककार और अभिनेता, 'क्रेजी' मोहन के साथ सायं 5:30 बजे, शनिवार, 30 मई 2015 को भारतीय विद्या भवन, मिनी हॉल, मयलापुर, चैन्‍नई-600004 में संपन्‍न हुआ।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'साहित्‍य मंच' कार्यक्रम में ज़ुबैरुल हसन 'ग़ाफि़ल' (उर्दू), अज़ीज़ हाजिनी (कश्‍मीरी), लालित्‍य ललित (हिंदी) एवं शंकर देव झा (मैथिली) का बहुभाषी कविता-पाठ सायं 6:00 बजे, मंगलवार, 26 मई 2015 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली-110001 में संपन्‍न हुआ।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'साहित्‍य मंच' कार्यक्रम के अंतर्गत मल्‍टीलिंगुवल राइटर्स मीट सायं 6:00 बजे, सोमवार, 25 मई 2015 को साहित्‍य अकादेमी, दक्षिणी क्षेत्रीय कार्यालय, सेंट्रल कॉलेज कैंपस, डॉ. बी.आर. अंबेडकर विधि, बेंगलुरु-560001 में संपन्‍न हुआ।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'लेखक से भेंट' कार्यक्रम के माध्‍यम से प्रख्‍यात असमिया लेखक, लक्ष्‍मी नंदन बोरा ने अपने जीवन और लेखन पर विचार रखे। उक्‍त कार्यक्रम दोपहर, 2:00 बजे, 23 मई 2015 को कॉन्‍फ्रेंस हॉल, कॉटन कॉलेज, गुवाहाटी पर संपन्‍न हुआ।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'नारी चेतना' के अंतर्गत 'समकालीन तमिल लेखिकाओं के समक्ष चुनौतियां' कार्यक्रम सायं 5:30 बजे, शनिवार, 23 मई 2015 को गैलरी श्री पार्वती, 28/160, एल्‍डम्‍स रोड, चैन्‍न्‍ई- 600018 पर संपन्‍न हुआ।

'साहित्‍य मंच' कार्यक्रम के अंतर्गत प्रख्‍यात अंग्रेज़ी कवि अश्विनी कुमार का कविता पाठ सायं 5:30 बजे, मंगलवार, 19 मई 2015 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवीन्‍द्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली-110001 पर संपन्‍न हुआ।

'लेखक से भेंट' कार्यक्रम 16 मई 2015 को राम पंजवाणी लिटररी अॅण्‍ड कल्‍चरल सेंटर, सीता सिंधू भवन, मिडलॅण्‍ड होटल के सामने, राम पंजवाणी मार्ग, सांताक्रूज़ (पूर्व), मुंबई-400055 में संपन्‍न हुआ।

युवा साहिती के अंतर्गत 'साहित्‍य पर नए मीडिया के प्रभाव' कार्यक्रम 16 मई 2015 को गैलरी श्री पार्वती, 28/160, एल्‍डम्‍स रोड, चैन्‍नई-600018 में संपन्‍न हुआ।

'मेरे झरोखे से' कार्यक्रम में रमेशचंद्र शाह ने लब्‍धप्रतिष्‍ठ लेखक अज्ञेय को आत्‍मीय ढंग से याद किया। उक्‍त कार्यक्रम सायं 6:00 बजे, बृहस्‍पतिवार, 7 मई 2015 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवीन्‍द्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली में संपन्‍न हुआ।

'साहित्‍य मंच' कार्यक्रम बुधवार, 29 अप्रैल 2015, सायं 4:30 बजे साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवीन्‍द्र भवन, 35 फ़ीरोजशाह मार्ग, नई दिल्‍ली- 110001 में संपन्‍न हुआ।

'वूमेन राइटिंग्‍स इन तमिल टुडे' कार्यक्रम सायं 5:30 बजे, रविवार, 26 अप्रैल 2015 को गैलरी श्री पारवती, 28/160, एलडम्‍स रोड, चैन्‍नई में संपन्‍न हुआ।

फैलो डी. जयकांथन के निधन पर साहित्‍य अकादेमेी द्वारा आयोजित एक स्‍मृति-सभा सायं 5:00 बजे, शनिवार, 25 अप्रैल 2015 को एसन मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्‍कूल, मिनी हॉल, 1, एंडरसन रोड, चैन्‍नई में संपन्‍न हुआ।

विश्‍व पुस्‍तक दिवस के अवसर पर आयोजित 'साहित्‍य मंच' कार्यक्रम सायं 5:00 बजे, बृहस्‍पतिवार, 23 अप्रैल 2015 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, प्रथम तल, रवीन्‍द्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली में संपन्‍न हुआ।

विश्‍व पुस्‍तक दिवस के अवसर पर आयोजित 'साहित्‍य मंच' कार्यक्रम सायं 6:00 बजे, बृहस्‍पतिवार, 23 अप्रैल 2015 को कृष्‍णराजा परिशनमंदिर, कन्‍नड़ साहित्‍य परिषद, चमराजापेट, बेंगलूरु पर संपन्‍न।

विश्‍व पुस्‍तक दिवस के उपलक्ष्‍य में आयोजित 'साहित्यिक मंच' कार्यक्रम सायं 6:00 बजे, गुरुवार, 23 अप्रैल 2015 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, 172, मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय मार्ग, दादर (पूर्व), मुंबई में संपन्‍न हुआ।

'पश्चिमी भारतीय भाषाओं में साहित्‍य पत्रिकाओं का योगदान' विषयक संगोष्‍ठी पूर्वाह्न 10:30 बजे, सोमवार, 20 अप्रैल 2015 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, 172, मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय मार्ग, दादर (पूर्व), मुंबई- 400014 में संपन्‍न हुआ।

'बहुभाषी कवि सम्मिलन' 17-18 अप्रैल 2015 को जवाहर निवास पैलेस, नं.-1, बड़ा बाग रोड, जैसलमेर में संपन्‍न हुआ।

'मेरे झरोखे से' कार्यक्रम के माध्‍यम से बृहस्‍पतिवार, 16 अप्रैल 2015 को सायं 4:00 बजे, डॉ. दीपक मनमोहन सिंह, प्रख्‍यात पंजाबी लेखक शिव कुमार बटालवी की जीवनी और लेखन पर अपने विचार प्रस्‍तुत किए। यह कार्यक्रम सेमिनार हॉल, खालसा कॉलेज, अमृतसर में संपन्‍न हुआ।

'कवि-अनुवादक' श्रृंखला में प्रतिष्ठित गुजराती कवि सितांशु यशश्‍चंद्र ने अपनी गुजराती कविताओं का पाठ किया और सुपरिचित हिंदी कवयित्री गगन गिल ने उनका हिंदी अनुवाद प्रस्‍तुत किया। उक्‍त कार्यक्रम 2 अप्रैल 2015 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवीन्‍द्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली में संपन्‍न हुआ।

'पर्यावरण और साहित्‍य' पर गोलमेज परिचर्चा, 30 मार्च 2015 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, 4 डी.एल. खान रोड, कोलकाता में संपन्‍न हुआ।

'कविसंधि' कार्यक्रम के अंतर्गत सुप्रसिद्ध हिंदी कवि मंगलेश डबराल का काव्‍य पाठ, 30 मार्च 2015 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवीन्‍द्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली में संपन्‍न हुआ।

'मेरे झरोखे से' कार्यक्रम के माध्‍यम से 27 मार्च 2015 को रामकुमार मुखोपाध्‍याय, प्रख्‍यात कथा लेखक ने नबनीता देव सेन की जीवनी और लेखन पर साहित्‍य अकादेमी सभागार, 4 डी.एल. खान रोड, कोलकाता में अपने विचार रखें।

राजभाषा मंच कार्यक्रम के अंतर्गत हिंदी के सुपरिचित कवियों का नवगीत पाठ 27 मार्च 2015 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवीन्‍द्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली में संपन्‍न हुआ।

प्रख्‍यात पंजाबी लेखक दलीप कौर टिवाणा के साथ 'लेखक से भेंट' कार्यक्रम 25 मार्च 2015 को सेमिनार हॉल, गुरु नानक सिख स्‍टडीज, पंजाब विश्‍वविद्यालय, चंडीगढ़ में संपन्‍न हुआ।

पंजाबी महिला लेखिकाओं के साथ 'अस्मिता' कार्यक्रम 24 मार्च 2015 को पंजाब कला परिषद, रोज गार्डन, सेक्‍टर-16, चंडीगढ़ में संपन्‍न हुआ।

सद्य:प्रकाशित कृति 'रवीन्‍द्र मनीषा', लेखक: रणजीत साहा के पुस्‍तक लोकार्पण एवं चर्चा 24 मार्च 2015 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, प्रथम तल, रवीन्‍द्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली में संपन्‍न हुआ।

'बंकिमचंद्र चट्टोपाध्‍याय' पर 175वीं वर्षगांठ संगोष्‍ठी 23-24 मार्च 2015 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, 4 डी.एल. खान रोड, कोलकाता में संपन्‍न हुआ।

'व्‍यक्ति और कृति' कार्यक्रम के माध्‍यम से पार्थ घोष, प्रख्‍यात वैज्ञानिक ने 20 मार्च 2015 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, 4 डी.एल. खान रोड, कोलकाता में उन पुस्‍तकों पर चर्चा की जिसने उनके जीवन में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई।

विश्‍व कविता दिवस के अवसर पर कवि सम्मिलन 21 मार्च 2015 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली में संपन्‍न हुआ।

'वैश्विक परिप्रेक्ष्‍य में आधुनिक संस्‍कृत काव्‍यशास्‍त्र' विषयक संगोष्‍ठी 19 मार्च 2015 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, प्रथम तल, रवीन्‍द्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली में संपन्‍न हुआ।

पुस्‍तक लोकार्पण समारोह, केकी एन. दारूवाला द्वारा 'बनारस एंड अदर पोएम्‍स' 18 मार्च 2015 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, प्रथम तल, रवीन्‍द्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली में संपन्‍न हुआ।

'स्‍वच्‍छ भारत अभियान को समर्पित काव्‍य गोष्‍ठी' कार्यक्रम 17 मार्च 2015 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, प्रथम तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली में संपन्‍न हुआ।

दो कार्यक्रम,

(1). नारी चेतना स्‍तंभ के अंतर्गत 'अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित' कार्यक्रम 8 मार्च 2015 तथा

(2). 'अकादेमी स्‍थापना दिवस' कार्यक्रम 12 मार्च 2015 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, 4 डी.एल. खान रोड, कोलकाता में संपन्‍न हुए।

'साहित्यिक मंच' के अंतर्गत अकादेमी स्‍थापना दिवस 12 मार्च 2015 को साहित्‍य अकादेमी, लायब्रेरी बिल्डिंग, सेंट्रल कॉलेज कैंपस, डॉ. बी.आर. अंबेडकर विधि, बेंगलूरु में संपन्‍न हुआ।