मुख्य पृष्ठ > अकादेमी पुरस्कार> भाषा सम्‍मान > साहित्‍य अकादेमी अनुवाद पुरस्कार
   


साहित्‍य अकादेमी अनुवाद पुरस्‍कार


र्जनात्मक लेखन के लिए दिए जाने वाले पुरस्कारों के अतिरिक्त अकादेमी सन् 1989 से अनुवादों के लिए पुरस्कार प्रदान कर रही है। यह पुरस्कार अकादेमी की मान्यता प्राप्त 24 भाषाओं में विशिष्ट अनुवादकों को दिए जाते हैं। सन् 1989 में इसकी पुरस्कार राशि 10,000/-रु. थी, सन् 2001 में ब़ढाकर इसे 15,000/-रु. कर दिया गया तथा सन् 2003 से यह राशि 20,000/-रु. कर दी गई तथा सन् 2009 में यह राशि 50,000/- रुपए कर दी गई है। साहित्य अकादेमी अनुवाद पुरस्कार को अधिशासित करने वाले नियम इस प्रकार हैं :

 

पुरस्‍कार की चयन प्रक्रिया


पुरस्कार विजेताओं की सूची