मुख्य पृष्ठ > ई-समाचारपत्रिकाएँ > अकादेमी की पत्रिकाएँ
   


अकादेमी की पत्रिकाएँ



इंडियन लिटरेचर

साहित्य अकादेमी इंडियन लिटरेचर के नाम से अंग्रेज़ी में एक द्वैमासिक पत्रिका का प्रकाशन करती है। सन् 1957 में यह पत्रिका छमाही पत्रिका के रूप में प्रारंभ हुई थी और अब यह अपने प्रकाशन के 63वें वर्ष में है। अंग्रेज़ी में मूल लेखन, पुस्तक समीक्षाओं और साक्षात्कार के अतिरिक्त यह पत्रिका 24 भारतीय भाषाओं में सर्जनात्मक और समालोचनात्मक लेखन के अनुवाद प्रकाशित करती है। हाल में पत्रिका ने विशिष्ट विषयों, भाषाओं, विधाओं और आंदोलनों पर आधारित विशेषांक प्रकाशित करने शुरू किए हैं। यह देश में अंग्रेज़ी में प्रकाशित होनेवाली अपनी तरह की एकमात्र पत्रिका है और इसे भारत में वर्तमान साहित्यिक प्रवृत्तियों के प्रामाणिक प्रतिबिम्बन के साथ-साथ भारत की विगत साहित्यिक समृद्धि के मूल्यांकन का एक माध्यम माना जाता है। इसके वर्तमान अतिथि संपादक डॉ. सुकृता पॉल कुमार हैं।

सदस्यता/नवीनीकरण प्रपत्र हेतु क्लिक करें

 


समकालीन भारतीय साहित्य

सन् 1980 से नियमित रूप से प्रकाशित हो रही साहित्य अकादेमी की द्वैमासिकी ‘समकालीन भारतीय साहित्य’ एक पत्रिका ही नहीं, राष्ट्र की साहित्यिक अनुगूँज भी है। इसमें मौलिक हिंदी रचनाओं के साथ साहित्य अकादेमी द्वारा मान्यता प्राप्त 23 अन्य भारतीय भाषाओं की महत्त्वपूर्ण रचनाओं के हिंदी अनुवाद छपते हैं। यह पत्रिका भारतीय भाषाओं में सृजित कविता, कहानी, निबंध, यात्रावृत्तांत, संस्मरण, आत्मकथा, साक्षात्कार, पुस्तक समीक्षा तथा अन्य विधाओं की भी श्रेष्ठ रचनाओं को मंच प्रदान करती है, जो अपने समय से पाठकों का सामना करा देती हैं। राष्ट्र के विशिष्ट साहित्य को समेटता इसका हर अंक पठनीय ही नहीं, संग्रहणीय भी होता है। इस अखिल भारतीय पत्रिका का सदस्य बनकर आप इतना कुछ पा सकते हैं, जितना किसी और पत्रिका से नहीं। यह भारतीय मनीषा की प्रतीति देने वाली एकमात्र पत्रिका है। उम्मीद है कि इसकी सदस्यता लेकर आप खुद को और हमें भी समृद्धि प्रदान करेंगे। समकालीन भारतीय साहित्य के अतिथि संपादक श्री बलराम प्रेम नारायण हैं।

 

संपादकीय विभाग
साहित्य अकादेमी, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्ली-110001
फ़ोन: 23073312 (सीधा नंबर), 23386626, 23386627 (पी.बी.एक्स.) विस्तार 208/2019
फ़ैक्स: 091-11-23382428

E-mail: samkaleenbs@sahitya-akademi.gov.in, sbseditor@gmail.com

Website: http://www.sahitya-akademi.gov.in

 

सदस्यता शुल्क देश में
मूल्य: एक प्रति 50 रुपये
एक वर्ष (6 अंक) 250 रुपये
तीन वर्ष (18 अंक) 650 रुपये
पाँच वर्ष (30 अंक) 1100 रुपये
विदेश में
एक प्रति 12 डाॅलर/10 पाउंड
एक वर्ष 66 डाॅलर/50 पाउंड
तीन वर्ष 200 डाॅलर/160 पाउंड
पाँच वर्ष 325 डाॅलर/250 पाउंड

 

शुल्क का चेक/डिमांड ड्राफ्ट 'सचिव साहित्य अकादेमी' के नाम ही बनवाएँ या सीधा भुगतान निम्न खाते में करें:

 

Sahitya Akademi

Account No.: 605210100615604

Bank of India, Mandir Marg, New Delhi-110001

IFSC: BKID0006052

 

सीधा भुगतान करने पर विक्रय विभाग को यूटीआर नंबर सहित अपना पता और फ़ोन नंबर फौरन भेजें ताकि आपको पत्रिका नियमित रूप से भेजी जाती रहे। पत्रिका वितरण संबंधी कोई भी पूछताछ विक्रय विभाग से निम्न पते, फ़ोन या ई-मेल पर ही करें:

 

विक्रय विभाग
साहित्य अकादेमी
स्वाति, मंदिर मार्ग, नई दिल्ली-110001
फ़ोन: 011-23364207, 23745297
ई-मेल: sales@sahitya-akademi.gov.in

 

सदस्यता/नवीनीकरण प्रपत्र हेतु क्लिक करें

 


संस्कृत प्रतिभा

साहित्य अकादेमी त्रैमासिक संस्कृत पत्रिका संस्कृत प्रतिभा का प्रकाशन करती है जोकि संस्कृत भाषा के समकालीन सृजनात्मक लेखन को समर्पित है। इस पत्रिका का शुभारंभ सन् 1959 में वी. राघवन के संपादकत्व में हुआ था। इस पत्रिका का मुख्य उद्देश्य उत्कृष्ट संस्कृत रचनाओं का प्रकाशन कर संस्कृत में सृजनात्मक लेखन को प्रोत्साहित करना है। यह पत्रिका स्वातंत्र्योत्तर भारत की सबसे पुरानी संस्कृत पत्रिका है जो गद्य व पद्य, दोनों में सर्जनात्मक लेखन प्रकाशित करती है। इसके वर्तमान संपादक प्रो. अभिराज राजेन्द्र मिश्र हैं।

 

सभी प्रकार की सर्जनात्मक रचनाएँ जैसे कि कविताएँ, गज़लें, कहानियाँ, एकांकी, नाटक आदि पत्रिका में प्रकाशन हेतु भेजे जा सकते हैं। साहित्य अकादेमी अन्य भारतीय भाषाओं से संस्कृत में काव्यानुवाद को प्रोत्साहित करती है। इस पत्रिका में संस्कृत शोध−पत्र प्रकाशित नहीं किए जाते हैं। प्रकाशन-सामग्री वर्ड फ़ॉरमेट में लेखक/अनुवादक के संक्षिप्त परिचय के साथ ई मेल द्वारा ds.pub1@sahitya-akademi.gov.in पर भेजी जा सकती है। कविता या गद्य के संस्कृत अनुवाद के साथ संस्कृत प्रतिभा में अनुवाद प्रकाशन हेतु मूल लेखक का अनुमति पत्र संलग्न करना अनिवार्य है।

 

प्रकाशन सामग्री मौलिक एवं अप्रकाशित होनी चाहिए।

 

रचनाएँ निम्न पते पर भेजी जा सकती हैं :

 

संपादक
संस्कृत प्रतिभा
साहित्य अकादेमी
रवींद्र भवन
35 फीरोज़शाह रोड

नई दिल्ली - 110001

 

मूल्यः

एक प्रति 40 रुपये 15 अमेरिकी डाॅलर (हवाई डाक)
एक वर्ष 150 रुपये 50 अमेरिकी डाॅलर (हवाई डाक)
तीन वर्ष 400 रुपये 130 अमेरिकी डाॅलर (हवाई डाक)

 

सदस्यता/नवीनीकरण प्रपत्र हेतु क्लिक करें

 

 

कृपया संस्कृत प्रतिभा के लिए शुल्क डी.डी./मनीआॅर्डर या फिर 'सचिव, साहित्य अकादेमी' के नाम से इसी राशि के चेक द्वारा निम्न पते पर भेजा जा सकता है :

 

विक्रय विभाग
साहित्य अकादेमी
स्वाति
मंदिर मार्ग
नई दिल्ली - 110001

 

शुल्क राशि के साथ कृपया अपना नाम, पता व अंक (जनवरी-मार्च, अप्रैल-जून, जुलाई-सितंबर, अक्तूबर-दिसंबर) और किस वर्ष से आप अपना शुल्क आरंभ करना चाहते हैं, आदि विवरण अवश्य भेजें।

बिक्री एवं शुल्क संबंधी अन्य जानकारी हेतु कृपया sales@sahitya-akademi.gov.in को लिखें।


आलोक

यह साहित्‍य अकादेमी की राजभाषा गृहपत्रिका है। यह पत्रिका सन् 2002 से प्रकाशित हो रही है, प्रारंभ में यह वार्षिक रूप से प्रकाशित की जाती थी, किंतु सन् 2007 से यह पत्रिका अर्द्धवार्षिक रूप से प्रकाशित की जा रही है। इस पत्रिका में अकादेमी स्‍टाफ़ के सदस्‍यों तथा अकादेमी के सेवानिवृत्त कर्मियों की मूल हिंदी में लिखित या दूसरी भाषाओं से उनके द्वारा हिंदी में अनूदित रचनाएँ, पेंटिंग/रेखांकन आदि प्रकाशित किए जाते हैं। इस पत्रिका के प्रकाशन का मुख्‍य उद्देश्‍य हिंदी को अधिकाधिक बढ़ावा देना है। इसके संपादक श्री अनुपम तिवारी हैं।