(सूचना का अधिकार) आवेदनों का मासिक विवरण

 

अप्रैल 2015 में आर.टी.आई. आवेदनों की प्राप्ति तथा निपटान का विवरण

 

अंतिम बार 22.05.2015 को अद्यतन

फाइल सं.
आर.टी.आई आवेदकों का नाम एवं पता
आवेदन प्राप्ति की तिथि
माँगी गई सूचना
टिप्पणियाँ

आर.टी.आई-

369

श्री कुलदीप शुक्ला
मकान न.- ए / 358
हिल. टाउनशिप,
कोरवा,
अमेठी -227412

(उत्तर प्रदेश)

15 अप्रैल 2015

वर्ष 2014  में दिये गए संस्कृत पुरस्कार के जूरी सदस्यों के नामों के बारे में     ें 5/7 मई 2015 को प्रत्युत्तर प्रेषित
आर.टी.आई. -370

श्री नीरज पटेल
द्वारा तरुण कुमार
6/15, गुलमोहर रोड़,
इंदिरा पुरम,

शिप्रा सन सीटी, गाज़ियाबाद (उत्तर प्रदेश)

23 अप्रैल 2015

(1). वर्ष 2013-2014 में एम ओ सी के तहत उत्तर प्रदेश के  वाराणसी, मिर्ज़ापुर, चित्रकूट और जालौन जिलों में दिये गए अनुदान के बारे में  

(2). 2013-14 और 2014-15  वर्षों में धन आवंटन और योजनानुसार विवरणों के बारे में
(3) संस्कृति मंत्रालय के तहत संस्थाओं के अतिथि गृहों के बारे में

06/08 मई 2015 को प्रत्युत्तर प्रेषित


19/22 मई 2015 को प्रत्युत्तर प्रेषित