(सूचना का अधिकार) आवेदनों का मासिक विवरण

 

फरवरी 2014 में आर.टी.आई. आवेदनों की प्राप्ति तथा निपटान का विवरण

 

अंतिम बार 08.08.2014 को अद्यतन

फाइल सं.
आर.टी.आई आवेदकों का नाम एवं पता
आवेदन प्राप्ति की तिथि
माँगी गई सूचना
टिप्पणियाँ
आर.टी.आई. - 268

श्री. सुभाष चंद्र अग्रवाल, 1775, कूचा लाटूशाह, दरीबाँ , चाँदनी चौक, दिल्ली- 110006

9 दिसंबर 2013

कविता-द्विवार्षिकी के बारे में 29 अप्रैल 2014 को जवाब भेजा गया
आरटीआई-269

श्री. सुधाकर भानुदास हिवाले
हिवाले छवि, मोनिन्द्र कंपाउंड

डामू नागर कांदिवाली (पश्चिम) मुंबई- 400101
1 जनवरी 2014 पिछले डीएएस साल में जांपितु पुरस्कार ( मुख्य) के बारे में 20 फरवरी 2014 को जवाब भेजा गया
आरटीआई-270

श्री असित कुमार महंत
लेखनपुर
डाकखाना: बंगालोसाही
नियाले के रास्ते

जिला- कटक ओड़िशा
4 फरवरी 2014 1973-77  से  1993-97 तक ओड़िया में साहित्य अकादेमी के सामान्य परिषद  और उसी दौरान ओड़िया में भाषा सलाहकार मंडल के कार्यकरिणी-मंडल के सदस्यों के बारे में 3 अप्रैल 2014 को जवाब भेजा गया
आरटीआई-271

श्री हर्षा एन. कर्नाटक,
मकान न. 423
पहली मंज़िल
फ़र्स्ट ए मेन, 16 वां क्रॉस, जे पी  नगर, 4वां फेस, बेंगलोरु-

560078
14 फरवरी 2014 भारतीय कालजयी कृतियों के विदेशी भाषा में अनुवाद को डीएससी में भेजने के बारे में 24 जून 2014 को जवाब भेजा गया
आरटीआई-272

निलुमेघ
एच-1, शांति नगर
रायपुर, छत्तीसगढ़

पिन- 492001

13 फरवरी

2014
सूद जया जादवानी के  साहित्य अकादेमी की सदस्य की नियुक्ति के बारे में 18 मार्च 2014 को जवाब भेजा गया
आरटीआई-273

श्री के. रवींद्रन
28/2493, केआरएएफ-एफ-18
सरणालय रोड, ओल्ड श्री कंटेस्वरम रोड
चेट्टीकुलंगरा

तिरुवन्तपुरम– 695001
12 फरवरी 2014

1-भाषाविज्ञान विशेषज्ञ समिति की मीटिंग के कार्यव्रत के बारे में

Reply Sent on 15 अप्रैल 2014 को जवाब भेजा गया
आरटीआई-273

श्री के.  रवींद्रन   
28/2493, केआरएएफ-एफ-18 सरणालय रोड

ओल्ड श्री कंटेस्वरम रोड
चेट्टीकुलंगरा

तिरुवन्तपुरम– 695001

14 मार्च

2014
2- ओड़िया को कालजयी भाषा के वर्गीकृत किए जाने के बारे में 15 अप्रैल 2014 को जवाब भेजा गया
आरटीआई-274/212

श्री ए. मित्र
3 उद्यान पल्ली
नवाबगंज इच्छापुर
24, परगना उत्तर

पिन- 743144

25 फरवरी

2014
सचिव के पद के लिए साक्षात्कार के बारे में 2 अप्रैल 2014 को जवाब भेजा गया
आरटीआई-212

श्री ए. मित्र
3 उद्यान पल्ली
नवाबगंज इच्छापुर
24, परगना नॉर्थ)

पिन- 743144
  आवेदन 12/13  नंबर की आरटीआई आवेदन के खिलाफ अपील के बारे में 12 मार्च 2014 को जवाब भेजा गया
आरटीआई-275

श्री अनुभव गुप्ता
ओन्ली मच लाउडअर प्राइवेट लिमिटेड
पहली मंजिल 253
शाहपुर जाट

नई दिल्ली- 110049
28 फरवरी 2014 वित्तीय अनुदान के बारे में 31 मार्च 2014 को जवाब भेजा गया