(सूचना का अधिकार) आवेदनों का मासिक विवरण

 

अगस्‍त 2011 में आर.टी.आई. आवेदनों की प्राप्ति तथा निपटान का विवरण

 

अंतिम बार 26.11.2011 को अद्यतन

फाइल सं.
आर.टी.आई आवेदकों का नाम एवं पता
आवेदन प्राप्ति की तिथि
माँगी गई सूचना
टिप्पणियाँ
आरटीआई–मंत्रालय

श्री एहतेशाम क़ुतुबउद्दीन सिद्दीकी, यू टी- 202, अंडा सेल, मुंबई केंद्रीय कारागार, आर्थर रोड़, मुंबई- 400011

 

03 अगस्‍त 2011

संस्कृति मंत्रालय और उसके सभी कार्यालयों और निकायों से संबंधित सभी अधिनियमों और नियमों की प्रतियाँ; संस्कृति मंत्रालय तथा संपूर्ण भारत में स्थित इसकी शाखाओं द्वारा प्रकाशित किताबें और मानचित्र, संस्कृति मंत्रालय में की जानेवाले समस्त कार्य-प्रक्रिया संबंधी मैनुअल और संस्कृति मंत्रालय और उसकी शाखाओं द्वारा बनाई गई वार्षिक रिपोर्ट की प्रतियाँ

10  अगस्त 2011 को जवाब

भेजा गया
आरटीआई–122 श्री नकुल कुंदरा द्वारा नरेश कुमार, एनसी-118, कोट किशन चंद, जालंधर सिटी, पंजाब 144004 08 अगस्‍त 2011

साहित्य अकादेमी द्वारा प्रकाशित की गई किताबों की पूरी सूची;  बिक्री काउंटर्स की सूची; नवोदित युवा लेखकों को प्रोत्साहित करने और उनके काम को प्रस्तुत करने की प्रक्रिया; अकादेमी के अगामी, विशेषकर टैगोर की 150 वीं वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम

 

2 सितंबर 2011 को जवाब

भेजा गया
आरटीआई-मंत्रालय   श्री प्रकाश चंदर रेखाड़ी, गंगोत्री विहार, गंगोत्री विहार, कन्हैया कनिया रामनगर, जिला. नैनीताल, उत्तराखंड 19 अगस्‍त 2011 (उनके आवेदन में) बताई गई उल्लिखित कंपनी से श्रमशक्ति, आऊटसौर्सिंग, कम्प्यूटर, फर्नीचर और लेखन-सामग्री आदि की ख़रीदारी 30 अगस्त 2011 को जवाब भेजा गया
आरटीआई- 124 श्री गणेश प्रेमदास बुरघाते, द्वारा. मनोदय समाज कल्याण संस्था, कमर गाँव, करंजा जिला, वाशिम महाराष्ट्र, कल्याण- 444110  23 अगस्‍त 2011 टीसीसी अनुदान के संदर्भ में, प्रस्ताव अधूरा है और परियोना स्पष्ट नहीं है। 21 अक्‍टूबर 2011 को जवाब भेज दिया गया