(सूचना का अधिकार) आवेदनों का मासिक विवरण

 

दिसंबर 2015 में आर.टी.आई. आवेदनों की प्राप्ति तथा निपटान का विवरण

 

अंतिम बार 23.02.2016 को अद्यतन

फाइल सं.
आर.टी.आई आवेदकों का नाम एवं पता
आवेदन प्राप्ति की तिथि
माँगी गई सूचना
टिप्पणियाँ
आर.टी.आई.- 436

श्री सौमन पॉल
78/3/1/2/1/1,
झाकुर,
रामकृष्ण
डाकखाना- रामकृष्ण
सौत्रावाच

हावड़ा-711104

02

दिसंबर 2015

नई पेंशन योजना की राशि के बारे में  

18 , दिसंबर

2015  को जवाब भेजा गया
आर.टी.आई. - 437

डॉ. एन. सेलवराज
प्लॉट+न.-54, फ्लैट न.-11
कमरा न.-1, मुनिरका
गाँव, गुरुद्वारा पार्क के नजदीक,

नई दिल्ली-110053

03
दिसंबर

2015
युवा पुरस्कार के बारे में

13 जनवरी,

2016 को जवाब भेजा गया

आर.टी.आई. - 438

आर.टी.आई. - 439
आर.टी.आई. - 440

आर.टी.आई. - 441

श्री एस. पद्मनभान,
सहायक पुस्तकालयअध्यक्ष
सुनीता जैन, एसएलआईए

डॉ. अशोक कुमार चौधरी, एसएलआईए श्री विश्वजीत सिन्हा,

30

नवंबर 2015
सरकार की सिफ़ारिश-आदेश के अनुपालन की प्रक्रिया के बारे में 29/30 दिसंबर, 2015 को जवाब भेजा गया
आर.टी.आई. - 442

श्री नवनीत कुमार शुक्ला
सुभाष नगर,
वार्ड न.-9,

जिला एवं डाक-महाराज गंज-273303 (उत्तर प्रदेश)

30
नवंबर

2015
पुरस्कार वापसी के बारे में

10/15 दिसंबर,

2015 को जवाब भेजा गया
आर.टी.आई. - 443

श्री मित्तर सैन मीत

मकान न.-297, गली न.-5, उपकार नगर, सिविल लाइंस, लुधियाना

14 दिसंबर

2015

2009-2012 की लेखापरीक्षण रिपोर्ट जिसे पंजाबी परामर्श मंडल 22/5/15  नई दिल्ली द्वारा स्वीकृत किया गया,

2009-2012 के दौरान पंजाबी साहित्य अकादमी को अनुदान सहायता  दिये जाने संबंधी के बारे में अखबार रिपोर्ट के साठा न्यूज़लेटर की प्रतियाँ

15 जनवरी,

2016 को जवाब भेजा गया
आर.टी.आई. - 444

श्री विवेक गर्ग
18/1, शक्ति नगर,

दिल्ली- 110007

15
दिसंबर

2015
2015 में जिन्होंने साहित्य अकादेमी पुरस्कार वापिस किए उनके बारे में सूचना

4/9 फरवरी 2016

को जवाब भेजा गया
आर.टी.आई. - 445

श्री अरुण प्रकासव आर.  
डी. न.-3/960
कामाठे मऊवायकल,
श्री मदुरै

पोस्ट गुदलूर द नीलगिरीस, तमिलनाडु- 643212

17
दिसंबर

2015
शास्त्रीय भाषा के बारे में 13/14 जनवरी 2016 को जवाब भेजा गया
आर.टी.आई. - 446

श्री अमित कटियार
पुत्र शिवाजी कटियार
ओ प्लान गेस्ट हाउस के नजदीक,

घटियाघाट रोड़, खानपुर, फ़र्रुखाबाद, पिन-209601

17
दिसंबर

2015
पुरस्कार वापसी के बारे में 30 दिसंबर 2015 / 01 जनवरी 2016 को जवाब भेजा गया
आर.टी.आई. - 447

श्री आरुणि शुक्ला
पहली मंजिल, मकान न.-1096
सेक्टर-4, गुड़गाँव,

पिन-122001

21
दिसंबर

2015
पुरस्कार वापसी के बारे में 9/23 फरवरी 2016 को जवाब भेजा गया
आर.टी.आई. - 448

श्री विपुल
सीएफ-2, काउटले भवन,
आईआईटी रुड़की

पिन-247667

17
दिसंबर

2015
पुरस्कार वापसी के बारे में

29/30 दिसंबर,

2015 को जवाब भेजा गया
आर.टी.आई. - 449

श्री. गोपाल किशन वाजपेयी  
एम आईजी-12/2
अजंता काम्प्लेक्स,
इंद्रपुरी बी सेक्टर,

भोपाल- 462021 (मध्य प्रदेश)

21
दिसंबर

2015
पुरस्कार वापसी के बारे में

4 जनवरी 2016  को

जवाब भेजा गया
आर.टी.आई. - 450

श्री सी.के. आनंदन पिल्लै  
संपादक, साहित्य विमर्शम,
त्रिस्सूर -680005

फोन: 09400732163

28
दिसंबर

2015
मलयाळम् पुरस्कारों के बारे में 14/15 जनवरी 2016 दिसंबर
आर.टी.आई. - 451 श्री डोगरा हरीश कांइला, अध्यक्ष नमीं डोगरा संस्था (रजिस्टर्ड) 2 डी, गली न.1, तवी विहार, सिधरा, जम्मू 17 दिसंबर 2015 पुरस्कारों के बारे में

7/8 जनवरी 2016

जवाब भेजा गया