(सूचना का अधिकार) आवेदनों का मासिक विवरण

 

जनवरी 2019 में आर.टी.आई. आवेदनों की प्राप्ति तथा निपटान का विवरण

 

अंतिम बार 08.09.2021 को अद्यतन

फाइल सं.
आर.टी.आई आवेदकों का नाम एवं पता
आवेदन प्राप्ति की तिथि
माँगी गई सूचना
टिप्पणियाँ
आर.टी.आई.- 706

श्री वली मोहम्‍मद बट्ट
द्वारा गुलाम कादिर बट्ट
मकान सं. 3, लेन सं. 8
फिरदौस अबाद,
संजवान रोड, जम्‍मू 180011

(जम्‍मू एंड कश्‍मीर)

7 जनवरी 2019

कश्‍मीरी भाषा के साहित्‍य अकादेमी पुरस्‍कार 2018 से संबंधित। 24 जनवरी 2019 के प्रत्युत्तर प्रेषित
आर.टी.आई.- 707

श्री हेमंत कुमार
769, सुभाष कैंप के पास
5/140, दक्षिणपुरी
डॉ. अंबेडकर नगर,

दिल्‍ली 110062
10 जनवरी 2019 कनिष्‍ठ लिपिक (अनुसूचित जाति) के पद के लिए परिणाम घोषित। 15 जनवरी 2019 के प्रत्युत्तर प्रेषित
आर.टी.आई.- 708

श्री रमेश कुमार
ई-18287, सेक्‍टर-2

रोहिणी, दिल्‍ली 110085
18 जनवरी 2019 उप-सचिव (प्रशा.) के पद से संबंधित। 2/3 अप्रैल 2019 के प्रत्युत्तर प्रेषित
आर.टी.आई.- 709

श्री कन्‍हैया
द्वितीय तल, कमरा नं. 144
गली नं. 8, बी ब्‍लॉक
हिमगिेरी एन्‍क्‍लेव

बुराड़ी 110084 (दिल्‍ली)
28 जनवरी 2019 विभाग में खाली पद से संबंधित।

19 फरवरी 2019 के प्रत्युत्तर प्रेषित


18 अगस्त 2021 के प्रत्युत्तर प्रेषित