(सूचना का अधिकार) आवेदनों का मासिक विवरण

 

जून 2016 में आर.टी.आई. आवेदनों की प्राप्ति तथा निपटान का विवरण

 

अंतिम बार 30.01.2017 को अद्यतन

फाइल सं.
आर.टी.आई आवेदकों का नाम एवं पता
आवेदन प्राप्ति की तिथि
माँगी गई सूचना
टिप्पणियाँ
आर.टी.आई.- 493

प्रो वी.एन. कोहली
अध्यक्ष एसीएमएए

प्लॉट न. 179, रेहारी कॉलोनी, जम्मू -180005

17

जून 2016
12 मई 2016 को जम्मू में आयोजित की गई मीटिंग के बारे में 02 जुलाई 2016 को जवाब भेजा गया
आर.टी.आई.- 494

श्री जे. द्विवेदी
केवल प्राप्त करें

186, सैनी एनक्लेव, विकास मार्ग एक्सटेन्शन, दिल्ली - 110092

17

जून 2016
स्टाफ की संख्या के बारे में

12/13 जुलाई 2016

को जवाब भेजा गया
आर.टी.आई.- 495

श्री मोहन पुरुषोत्तम जोशी

1411, लक्ष्मी नगर, विकास इमारत महाकाली मंदिर मार्ग, गोरेगाँव, मुंबई -400104

20

जून 2016
युवा कल्याणकारी संस्था द्वारा संगीतशाला, संगीत कक्षा के लिए अनुदान- प्राप्ति के बारे में 29 जून/ 09 जुलाई 2016 को जवाब भेजा गया
आर.टी.आई.- 496

श्री हिमांशु धमीजा,
गाँव व डाकखाना- अकनवाली,

तहसील- टोहाना, जिला- फरीदाबाद -125106 (हरियाणा)

27
जून

2016
भारत सरकार द्वारा भारतीय संस्कृति के संरक्षण के लिए की गयी पहल के बारे में और विभिन्न योजनाओं और इन योजनाओं पर किए गए खर्चों के बारे में 16 / 17 अगस्त 2016 को जवाब भेजा गया
आर.टी.आई.- 497

श्री वेंकट सिंह

ऊपरी मंजिल, 30 रविंदर गार्डेन, अलीगंज, लखनऊ - 226024 (उत्तर प्रदेश)

27

जून 2016
एमओसी की तहत कमेटियों/सेमिनारों के अभिलेखों और विवरणों के रख-रखाव के नियम और नीतियां

16 / 19 अगस्त  2016 को जवाब भेजा गया


23 / 24 जनवरी 2017 को जवाब भेजा गया
आर.टी.आई.- 498

श्री रविंदर कुमार

गढ़ी बिशना, तहसील-खौर, डाकखाना- जौरियान, जिला जम्मू -181202 ( जम्मू एवं कश्मीर)

27

जून 2016
पुरस्कारों के बारे में 14 /19 जुलाई 2016
आर.टी.आई.- 499

श्री श्याम लाल यादव,

द इंडियन एक्सप्रेस, बी-आई/बी, सैक्टर -10, नोएडा, गौतम बुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश -201301

30

जून 2016
केंद्र सरकार की सभी समूहों, सलाहकारों आदि में रिक्त पदों के बारे में 28 जुलाई/ 01 अगस्त 2016 को जवाब भेजा गया