(सूचना का अधिकार) आवेदनों का मासिक विवरण

 

जून 2021 में आर.टी.आई. आवेदनों की प्राप्ति तथा निपटान का विवरण

 

अंतिम बार 15.07.2021 को अद्यतन

फाइल सं.
आर.टी.आई आवेदकों का नाम एवं पता
आवेदन प्राप्ति की तिथि
माँगी गई सूचना
टिप्पणियाँ
आर.टी.आई.- 940 (ऑनलाइन)

श्री चंदू राम पटवा
मालियो का मोहल्ला बनसूर
तह.- बनसुर
अलवर- 301402

राजस्थान
04 जून, 2021 4 अप्रैल को जूनियर क्लर्क की टाइपिंग की गई थी, फाइनल रिजल्ट कब आ रहा है।

पत्र सं. एसए. आरटीआर्इ/ 940/ 2750

दिनांक−29 जून/ 2 जुलार्इ 2021 द्वारा भेजी गई सूचना

आर.टी.आई.- 941 (ऑनलाइन)

श्री रेजिमोन सीके
संस्थापक द्वारका फोरम
453, नव संसद विहार
प्लॉट नंबर-4, सेक्टर-22

द्वारका- 110077
07 जून, 2021

1. भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के कुल स्टाफ के संबंध में।
2. प्रत्येक ग्रेड के तहत विभिन्न मंत्रालयों में भारत के कर्मचारी की कुल संख्या प्रदान करें।

3. कर्मचारियों की कुल संख्या आदि प्रदान करें।

पत्र सं. एसए. आरटीआर्इ/ 941/ 3305

दिनांक−12/13 जुलार्इ 2021 द्वारा भेजी गई सूचना

आर.टी.आई.- 942 (ऑफलाइन)

श्री एल. सनाहनबी सिंह

पीजी एन्क्लेव, सी-2,

विजडम एकेडमी के सामने दूसरी मंजिल, बक्रपारा,

वशिष्ठ, गुवाहाटी-781029

  केन्द्रीय सूचना आयोग से प्राप्त श्री एल सनाहनबी सिंह की द्वितीय अपील/ शिकायत संख्या/ नं.:/एसएएचएके/ए/ 2019/119932- यूएम के लिए सुनवाई की सूचना के संबंध में। 25/26 जून 2021 को सूचना प्रेषित
आर.टी.आई.- 943 (ऑनलाइन)

श्री सौरभ जरयाल

के−14, सिविल जोन

सुब्रोतो पार्क

नर्इ दिल्ली − 110010

10 जून 2021 रिसेप्शनिस्ट सह टेलीफोन ऑपरेटर की परीक्षा के संबंध में सूचना। 21 जून 2021 को सूचना प्रेषित
आर.टी.आई.- 944 (ऑनलाइन) श्री रवि कुमार
सी-9/659
सुल्तान पुरी
उत्तर पश्चिम-110086
10 जून 2021 जूनियर क्लर्क के परिणाम के संबंध में जानकारी।

पत्र सं. एसए. आरटीआर्इ/ 944/ 2748

दिनांक−29.6.2021 द्वारा भेजी गई सूचना

आर.टी.आई.- 945 (ऑनलाइन)

श्री आयुष चौहान

कोतवाली बड़ी कोठी के सामने

ठाकुरद्वारा− 244601

10 जून 2021 जूनियर क्लर्क के परिणाम के संबंध में जानकारी। 21 जून 2021 को सूचना प्रेषित

आर.टी.आई.- 946 (ईमेल के माध्यम से)

श्री शेख अजहरुद्दीन
तेलंगाना माइनॉरिटी

स्कूल-चम्पापेट
हैदराबाद-500079

8 मर्इ 2021 साहित्य अकादेमी मुख्य पुरस्कार के संबंध में जानकारी। 23/28 जून 2021 को अंतरिम सूचना प्रेषित

आर.टी.आई.- 947 (ऑनलाइन)

पंजीकरण सं.−एसएएच एके/आर/इ/21/ 00037

दिनांक−26.06.21

श्री रोहित प्रसाद सेमवाल आर जेड डी 74ए, महावीर विहार, सेक्टर-1 द्वारका, नई दिल्ली-1 साउथ वेस्ट दिल्ली-110045 26 जून 2021 जूनियर क्लर्क की परीक्षा के संबंध में जानकारी।

पत्र संख्या एस.आरटीआइ/ 947/2449 द्वारा भेजी गई सूचना

दिनांक: 01.07.2021