(सूचना का अधिकार) आवेदनों का मासिक विवरण

 

सितंबर 2020 में आर.टी.आई. आवेदनों की प्राप्ति तथा निपटान का विवरण

 

अंतिम बार 09.10.2020 को अद्यतन

फाइल सं.
आर.टी.आई आवेदकों का नाम एवं पता
आवेदन प्राप्ति की तिथि
माँगी गई सूचना
टिप्पणियाँ
आरटीआई - 872

श्री नीलेश दास
पुत्र श्री देवीदास गुल्दे
कथापुथि कॉलोनी
तंजीत परिसर, आनंद परवल

एच 2504,

नई दिल्ली 110015

1 सितंबर 2020 ओएसडी (एससी), उपसचिव (प्रशा.) आरएस (कोलकाता)। 24/25 सितंबर 2020 के प्रत्युत्तर प्रेषित

आरटीआई - 873

(मंत्रालय के मेल से प्राप्त)

श्री चंद्रांशु मेहता

एआर और आईटी डिवीजन
17 सितंबर 2020 एसएनए को छोड़कर किसी भी संगठन के तहत किसी भी संगठन से ड्रामा और सहायक प्रलेखन अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी के पदों के लिए अधिसूचित भर्ती नियमों के बारे में। 25/28 सितंबर 2020 के प्रत्युत्तर प्रेषित

आरटीआई - 874

(आेनलाइन)

श्री अंकित तिवारी
जीटी रोड,
नगर पंचायत के पास

कार्यालय खागा, फतेहपुर - 212655
17 सितंबर 2020 जूनियर क्लर्क (आरक्षित), बैंगलोर पद के संबंध में। 29 सितंबर/ 01 अक्टूबर 2020 के प्रत्युत्तर प्रेषित