(सूचना का अधिकार) आवेदनों का मासिक विवरण

 

सितंबर 2011 में आर.टी.आई. आवेदनों की प्राप्ति तथा निपटान का विवरण

 

अंतिम बार 26.11.2011 को अद्यतन

फाइल सं.
आर.टी.आई आवेदकों का नाम एवं पता
आवेदन प्राप्ति की तिथि
माँगी गई सूचना
टिप्पणियाँ
आरटीआई – 123

श्री अशोक कुमार सचिव, संगीत नाटक अकादेमी संस्था

( पंजीकृत)

07 सितंबर 2011

साहित्य अकादेमी के संविदात्मक कर्मचारियों के बारे में 22 सितंबर 2011 को जवाब भेजा गया
आरटीआई – 125  

श्री विनीत उप्पल, तीसरी मंजिल, ए- 959, जी. डी. कॉलोनी, मयूर विहार फेस 3, दिल्ली- 110096

26 सितंबर 2011

साहित्य अकादेमी के मैथिली सलाहकार बोर्ड द्वारा श्री विद्यानाथ झा ‘विदित’के संयोजन में अभिहस्तांकन  सौंपा  गया। प्रस्ताव के प्राप्त होने, अस्वीकृत किए जाने और प्रस्ताव को निलंबित किए जाने की जानकारी भी इसमें शामिल है।

01.03.2011 को जवाब भेजा गया

आरटीआई-126

श्री महेश कुमार, एफ-58, फ्लैट साइड 3 फ्लोर, कालकाजी, नई दिल्ली–110019

27 जुलाई 2011

क्लर्क, चतुर्थ ग्रेड के पदों की भर्ती के नियमों और भर्ती की प्रक्रिया के बारे में 12 अक्‍टूबर 2011 क क्या साहित्य अकादेमी वाब भेज दिया गया है
आरटीआई-128 

श्री जे. पोन्नुदुराई,

ओएसडी (पी), साहित्य अकादेमी, नई दिल्ली

15 सितंबर 2011

साहित्य अकादेमी के विभिन्न कार्यक्रमों का अग्रिम और व्यय आदि के बारे में

प्रकियाधीन