कार्यक्रम-2017

 

2015 2016 2017 2018 2019 2020 2021 2022 2023 2024  

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित सायं 4.30 बजे, शुक्रवार, 22 दिसंबर 2017 को 'युवा पुरस्‍कार 2017' अर्पण समारोह, पूर्वाह्न 10.30 बजे, शनिवार, 23 दिसंबर 2017 को ‘पुरस्‍कार विजेता सम्मिलन’ कार्यक्रम, अपराह्न 02.30 बजे, शनिवार, 23 दिसंबर 2017 तथा पूर्वाह्न 10.00 बजे, रविवार, 24 दिसंबर 2017 को ‘अखिल भारतीय युवा लेखक उत्‍सव’ कार्यक्रम में रंधावा सभागार, पंजाब आर्ट काउंसिल, रोज़ गार्डन, चंडीगढ़ में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘साहित्‍य मंच’ कार्यक्रम में सुमन कुमार और अंशु जौहरी के रचना-पाठ में सायं 5.00 बजे, शुक्रवार, 22 दिसंबर 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी, सारस्‍वत महिला समाज (गांवदेवी) एवं माटुंगा मित्र मंडल के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित ‘साहित्‍य मंच’ कार्यक्रम में पूर्वाह्न 10.30 बजे, रविवार, 17 दिसंबर 2017 को सारस्‍वत महिला समाज सभागार, गांवदेवी मंदिर के निकट, डॉ. काशिबाई नवरंगे मार्ग, गांवदेवी, ग्रांट रोड (पश्चिम), मुंबई 400007 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं कलिंग इंस्‍टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज़, भुवनेश्‍वर के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित ‘संस्‍कृत और आदिवासी संस्‍कृति’ विषयक परिसंवाद में पूर्वाह्न 10.00 बजे, शनिवार, 16 दिसंबर 2017 को किस किट कन्‍वेंशन सेंटर, कैम्‍पस-6, हॉल-4, भुवनेश्‍वर में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं फा. आग्‍नेल कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित ‘कोंकणी यात्रा वृत्‍तांत’ विषयक परिचर्चा में पूर्वाह्न 10.30 बजे, शुक्रवार, 15 दिसंबर 2017 को फा. आग्‍नेल कॉलेज सभागार, पिलार, गोवा में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं साहित्‍य मंथन-सत्‍तरी के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित ‘ग्रामालोक’ कार्यक्रम में पूर्वाह्न 11.00 बजे, रविवार, 10 दिसंबर 2017 को लयीं रायीं धोंड मंडप, तार सत्‍तरी, गोवा में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी और महात्‍मा गांधी अंतराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय, वर्धा के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित ‘सांस्‍कृतिक संवेदना और सर्जनात्‍मकता : भारतीय साहित्‍य की उभरती प्रवृतियाँ’ विषयक राष्‍ट्रीय संगोष्‍ठी में पूर्वाह्न 10.00 बजे, 7-9 दिसंबर 2017 को ग़ालिब सभागार, साहित्‍य विद्यापीठ में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘प्रभाकर माचवे जन्‍मशतवार्षिकी’ के अवसर पर एक दिवसीय संगोष्‍ठी में पूर्वाह्न 10.00 बजे, बुधवार, 6 दिसंबर 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं जे. एंड के. एकेडमी ऑफ आर्ट, कल्‍चर एंड लैंग्‍वेजेज़ के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित ‘लोक साहित्‍य पर संगोष्‍ठी’ में पूर्वाह्न 10.30 बजे, 4-5 दिसंबर 2017 को के.एल. सहगल हॉल, एकेडमी कॉम्‍प्‍लेक्‍स, जम्‍मू में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं बलवंत पारेख सेंटर, वडोदरा, विवेकानंद रिसर्च एवं ट्रेनिंग सेंटर, कैलास अंताणी स्‍मृति ट्रस्‍ट, भोजाय सर्वोदय ट्रस्‍ट के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित ‘गुजरात का सागर साहित्‍य’ विषयक परिचर्चा में पूर्वाह्न 9.15 बजे, सोमवार, 4 दिसंबर 2017 को व्हि.आर.टी.आई., मांडवी (कच्‍छ) में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा एमपीसी ऑटोनॉमस कॉलेज, बारिपदा के सहयोग से आयोजित ‘प्रख्‍यात संताली साहित्‍यकार, सुनाराम सोरेन’ की जन्‍मशतवार्षिकी संगोष्‍ठी एवं ‘कथासंधि’ कार्यक्रमों में पूर्वाह्न 10.00 बजे, रविवार, 3 दिसंबर 2017 को सभागार, एमपीसी ऑटोनॉमस कॉलेज, बारिपदा (ओडिशा) में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘कोशली-संबलपुरी भाषा पर सम्‍मेलन' में अपराह्न 2.00 बजे, शनिवार, 2 दिसम्‍बर 2017 तथा पूर्वाह्न 10.00 बजे, रविवार, 3 दिसम्‍बर 2017 को कान्फ्रेंस हॉल, पंठा निवास, बीजेबी कॉलेज के पास, लेविस रोड, भुवनेश्वर, ओडिशा, पिन- 751014 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं बलवंत पारेख सेंटर, वडोदरा, विवेकानंद रिसर्च एवं ट्रेनिंग सेंटर, कैलास अंताणी स्‍मृति ट्रस्‍ट, भोजाय सर्वोदय ट्रस्‍ट के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित ‘सागर साहित्‍य : कच्‍छ से कोंकण’ विषयक संगोष्‍ठी में पूर्वाह्न 9.30 बजे, 2-3 दिसंबर 2017 को रोटरी क्‍लब सभागार, भुज में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘संताली एकांकी नाटक’ विषयक परिसंवाद में पूर्वाह्न 10.00 बजे, शनिवार, 2 दिसंबर 2017 को रायरंगपुर कॉलेज, रायरंगपुर, जिला – मयूरभंज (ओडिशा) में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा अंग्रेजी विभाग, जम्‍मू केंद्रीय विश्‍वविद्यालय, जम्‍मू के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित ‘युवा लेखक महोत्‍सव’ में पूर्वाह्न 10.00 बजे, 29-30 नवंबर 2017 को टीएबी-1 सभागार, सैनिक कॉलोनी, जम्‍मू केंद्रीय विश्‍वविद्यालय, जम्‍मू में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा सिंधी विभाग, तोलाणी आर्ट्स व साइंस कॉलेज, आदिपुर के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित ‘सिंधी लेखिकाओं का समकालीन साहित्‍य – आदिपुर एवं गांधीधाम’ विषयक परिचर्चा में पूर्वाह्न 9.00 बजे, मंगलवार, 28 नवंबर 2017 को तोलाणी आर्ट्स व साइंस कॉलेज, आदिपुर में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘डोगरी साहित्‍य में लोकसाहित्‍य की प्रतिध्‍वनियाँ’ विषयक परिसंवाद तथा ‘कविसंधि’ कार्यक्रमों में पूर्वाह्न 10.00 बजे, रविवार, 26 नवंबर 2017 को के.एल. सहगल हॉल, जम्‍मू एवं कश्‍मीर कला संस्‍कृति एवं भाषा अकादेमी, कैनाल रोड, जम्‍मू 180001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘भारतीय आदिवासी साहित्‍य : स्‍वरूप एवं परंपराएं’ विषयक संगोष्‍ठी में पूर्वाह्न 10:30 बजे, 25-26 नवंबर 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, 172, मुंबई मराठी ग्रंथसंग्रहालय मार्ग, दादर (पूर्व), मुंबई 400014 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं रमणिका फ़ाउंडेशन के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित ‘आदिवासी और दलित साहित्‍य : लघु पत्रिकाओं का योगदान’ विषयक द्वि-दिवसीय संगोष्‍ठी में पूर्वाह्न 10:00 बजे, 25-26 नवंबर 2017 को साहित्य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं मेरी मित्र मंडली, जम्‍मू-कश्‍मीर के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित ‘कथासंधि’ एवं ‘मेरे झरोखे से’ कार्यक्रमों में अपराह्न 3.00 बजे, शनिवार, 25 नवंबर 2017 को सभागार, शिवालिक शिक्षा महाविद्यालय, जिला- उधमपुर (जम्‍मू-कश्‍मीर) में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी द्वारा '11वें दिल्‍ली अंतरराष्‍ट्रीय कला उत्‍सव' (10-25 नवंबर 2017) के अवसर पर आयोजित ‘नारी चेतना’ (13 नवंबर 2017), ‘युवा साहिति : बहुभाषी कविता’-पाठ’ (20 नवंबर 2017), ‘बाल साहिती : समकालीन बाल साहित्‍य’ (21 नवंबर 2017), ‘पूर्वोत्‍तरी : बहुभाषी कविता-पाठ’ (22 नवंबर 2017) तथा  ‘हिंदी कवि सम्मिलन’ (24 नवंबर 2017) कार्यक्रमों में सायं 4.00 बजे साहित्य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्ली - 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं साहित्‍य विभाग कालटि श्रीशंगकराचार्य संस्‍कृत विश्‍वविद्यालय के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित ‘संस्‍कृतस्‍य भारतीयनाट्यपारम्‍पर्यस्‍य च कृते के पि नारायणपिषारोटि महोदयानां योगदानम्’ विषयक एक दिवसीय संगोष्‍ठी में प्रात: 10:00 बजे, शुक्रवार, 17 नवंबर 2017 को सेमिनार हॉल, अकादेमी ब्‍लॉक-1 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘अस्मिता’ कार्यक्रम में तरन्‍नुम रियाज़ (कहानी-पाठ), वसीम राशिद (कविता-पाठ) एवं शहला नवाब (पुस्‍तक चर्चा ‘क़ुर्रतुल ऐन हैदर’) के रचना-पाठ में सायं 5:30 बजे, शुक्रवार, 17 नवंबर 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा अभिरंग, हिंदू कॉलेज, दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय द्वारा जगदीश चंद्र माथुर की जन्‍मशतवार्षिकी के अवसर पर आयोजित साहित्‍य मंच कार्यक्रम में पूर्वाह्न 10:30 बजे, शुक्रवार, 17 नवंबर 2017 को सेमिनार हॉल, हिंदू कॉलेज, दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय, नई दिल्‍ली 110007 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी और पंजाबी विभाग, दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित करतार सिंह दुग्‍गल जन्‍मशतवार्षिकी संगोष्‍ठी में प्रात: 10:00 बजे, 13-14 नवंबर 2017 को संगोष्‍ठी हॉल, पंजाबी विभाग, कला संकाय विस्‍तार भवन, दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय, दिल्‍ली 110007 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं चेतना समिति, पटना के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित उपेंद्रनाथ झा ‘व्‍यास’ जन्‍मशती संगोष्‍ठी में पूर्वाह्न 10.00 बजे, 12-13 नवंबर 2017 को विद्यापति भवन, विद्यापति मार्ग, पटना- 800001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी द्वारा आयोजित उर्दू के प्रसिद्ध कवि एवं विद्वान 'इस्माईल मेरठी' के 100वें पुण्‍यस्‍मरण वर्ष पर आयोजित संगोष्ठी में पूर्वाह्न 11.00 बजे, शनिवार, 11 नवंबर 2017 को साहित्य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्ली - 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ सिन्‍धोलोजी, आदिपुर के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित 'युवा सिंधी लेखक सम्मिलन' एवं ‘मेरे झरोखे से’ कार्यक्रमों में पूर्वाह्न 10.00 बजे, 5-6 नवंबर 2017 को इश्‍वरीजीवत बक्‍शाणी सभागार, इंडियन इंस्टिट्यूट  ऑफ सिन्‍धोलोजी, वार्ड-4, आदिपुर (कच्‍छ)- 370205 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी तथा गोर्खा जन पुस्तकालय, खरसांग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘भारतीय नेपाली साहित्य में मिथक’ विषयक परिसंवाद, नारी चेतना’ एवं ‘कविसंधि’ कार्यक्रमों में पूर्वाह्न 10.00 बजे, रविवार, 5 नवंबर 2017 को डॉ. पारसमणि प्रधान प्रेक्षागृह, गोर्खा जन पुस्तकालय, खरसांग (पश्चिम बंगाल) में आप सादर आमंत्रित हैं।

हित्य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘ग्रामालोक’ कार्यक्रम में पूर्वाह्न 11.00 बजे, रविवार, 05 नवंबर 2017 को बैदा स्कूल, बैदा, शेरघाटी, गया (बिहार) में आप सादर आमंत्रित हैं।

सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह (30 अक्‍टूबर से 04 नवम्‍बर 2017)

साहित्य अकादेमी तथा नेपाली साहित्‍य अध्‍ययन समिति, कालेबुंग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘भारतीय नेपाली साहित्य में महिला नाट्यकारों का योगदान’ विषयक परिसंवाद तथा ‘कथासंधि’ कार्यक्रमों में पूर्वाह्न 10.00 बजे, शनिवार, 4 नवंबर 2017 को वर्सिप सेंटर, कालेबुंग (पश्चिम बंगाल) में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘साहित्‍य मंच’, ‘अस्मिता’ तथा ‘कथासंधि’ कार्यक्रमों में पूर्वाह्न 10.30 बजे, गुरुवार, 02 नवंबर 2017 को गूल, गुलाबगढ़, जम्‍मू एवं कश्‍मीर तथा ‘साहित्‍य मंच’ एवं ‘कविसंधि’ कार्यक्रमों में पूर्वाह्न 10.30 बजे, शनिवार, 04 नवंबर 2017 को थाना मंडी, राजौरी, जम्‍मू एवं कश्‍मीर में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा राष्‍ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित 'भारतीय साहित्‍य में राष्‍ट्रीय एकता' विषय पर एक दिवसीय परिसंवाद में पूर्वाह्न 10.00 बजे, मंगलवार, 31 अक्‍तूबर 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली- 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘पुस्‍तक चर्चा कार्यक्रम’ कार्यक्रम के माध्‍यम से साहित्‍य अकादेमी द्वारा प्रकाशित पुस्‍तक साहित्‍य सिद्धांत विमर्श (खंड 1 एवं 2), संपादक – रीतारानी पालीवाल पर प्रख्‍यात समालोचक इंद्रनाथ चौधुरी समीक्षात्‍मक विचार प्रस्‍तुत करेंगे। उक्‍त कार्यक्रम में सायं 5.00 बजे, सोमवार, 30 अक्‍टूबर 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35, फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली- 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी और जम्‍मू और कश्‍मीर कला, संस्‍कृति एवं भाषा अकादमी द्वारा आयोजित 'पूर्वोत्‍तर एवं उत्‍तरी लेखक सम्मिलन' में पूर्वाह्न 10.30 बजे, 28-29 अक्‍टूबर 2017 को टैगोर हॉल, श्रीनगर में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘लेखक से भेंट’ कार्यक्रम के माध्‍यम से प्रख्‍यात राजस्‍थानी लेखक, मधु आचार्य ‘आशावादी’ से मिलने एवं सुनने के लिए सायं 4:00 बजे, शनिवार, 28 अक्‍तूबर 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, 4, डी.एल. खान मार्ग, कोलकाता- 700025 में आप सादर आमंत्रित हैं।

पश्चिम क्षेत्र सांस्‍कृतिक केंद्र, उदयपुर तथा साहित्‍य अकादेमी के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित ‘शरद रंग’ (कवि सम्मिलन) कार्यक्रम में सायं 6.30 बजे, शुक्रवार, 27 अक्‍टूबर 2017 को शिल्‍पग्राम, उदयपुर, राजस्‍थान-313001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'मध्‍यकालीन वैष्‍णव साहित्‍य' विषय पर केंद्रित द्वि-दिवसीय राष्‍ट्रीय संगोष्‍ठी में पूर्वाह्न 10.00 बजे, 26-27 अक्‍तूबर 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, प्रथम तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली- 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित युवा साहिती कार्यक्रम के अंतर्गत संस्‍कृत के युवा रचनाकारों राजकुमार मिश्र एवं मुनिराज पाठक के रचना-पाठ में सायं 5.30 बजे, सोमवार, 23 अक्‍टूबर 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली- 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा साहित्‍य महारथी पं. विश्‍वम्‍भर नाथ शर्मा कौशिक स्‍मारक समिति के संयुक्‍त तत्‍वावधान में पं. विश्‍वम्‍भर नाथ शर्मा कौशिक के 125वें जन्‍मवर्ष के अवसर पर आयोजित ‘साहित्‍य मंच’ में पूर्वाह्न 10.30 बजे, शनिवार, 14 अक्‍टूबर 2017 को वी.एस.एस.डी. कॉलेज विधि (ला) सभागार, नवाबगंज, कानपुर में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा गुजराती साहित्‍य परिषद के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित ‘युग का साहित्‍यशास्‍त्र’ विषयक संगोष्‍ठी में पूर्वाह्न 10.00 बजे, 13-14 अक्‍टूबर 2017 को गोवर्धनस्‍मृतिमंदिर, गुजराती साहित्‍य परिषद, आश्रम रोड, अहमदाबाद में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘व्‍यक्ति और कृति’ तथा ‘कथासंधि’ कार्यक्रमों में सायं 5.00 बजे, शुक्रवार, 13 अक्‍तूबर 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली- 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘साहित्‍य मंच’ कार्यक्रम में संगीता गुप्‍ता तथा उषा अकेला के कविता-पाठ में सायं 6.00 बजे, बृहस्‍पतिवार, 12 अक्‍टूबर 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली- 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी और मॉडेल डिग्री कॉलेज, बुलहाणा के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित ‘भक्ति संप्रदाय का मराठी साहित्‍य पर प्रभाव’ विषयक परिसंवाद में पूर्वाह्न 10:30 बजे, बुधवार, 11 अक्‍टूबर 2017 को मॉडेल डिग्री कॉलेज सभागार, मॉडेल डिग्री कॉलेज, बुलहाणा में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी, संस्‍कृति मंत्रालय, भारत सरकार एवं पश्चिम क्षेत्र सांस्‍कृतिक केंद्र, उदयपुर द्वारा आयोजित ‘गुजराती एवं छत्‍तीसगढ़ी साहित्‍य गोष्‍ठी’ में सायं 4.30 बजे, रविवार, 8 अक्‍टूबर 2017 को कवि दलपतराम चौक, रिलीफ रोड, अहमदाबाद- 380 001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'भाषा सम्‍मान अर्पण समारोह' में सायं 6.00 बजे, बुधवार, 4 अक्‍टूबर 2017 को मनोहर मंगल कार्यालय, 31/1, मेहेंदळे गॅरेज, म्‍हात्रे पुल के निकट, एरंडवणे, पुणे- 411004 में आप सादर आमंत्रित हैं।

स्‍वच्‍छता पखवाड़ा (16 सितंबर से 2 अक्‍टूबर 2017, नई दिल्‍ली)

साहित्‍य अकादेमी एवं अंग्रेज़ी विभाग, नॉर्थ-ईस्‍टर्न हिल यूनिवर्सिटी, शिलांग के संयुक्‍त तत्‍वावधान में अंतरराष्‍ट्रीय अनुवाद दिवस के अवसर पर आयोजित ‘समकालीन भारतीय नाटकों के अनुवाद' विषयक संगोष्‍ठी में पूर्वाह्न 10:00 बजे, शनिवार, 30 सितंबर 2017 को ओल्‍ड गेस्‍ट हाउस सभागार, नॉर्थ-ईस्‍टर्न हिल यूनिवर्सिटी शिलांग, मेघालय में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘कविसंधि’ कार्यक्रम के अंतर्गत प्रसिद्ध उर्दू कवि रतन लाल हांगलू के कविता-पाठ में सायं 5.00 बजे, शुक्रवार, 29 सितंबर 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली - 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी त‍था एनटीपीसी, विंध्‍याचल के संयुक्‍त तत्‍वावधान में विंध्‍य साहित्‍य कला परिषद की रजत जयंती के अवसर पर आयोजित ‘साहित्‍योत्‍सव' में पूर्वाह्न 10.00 बजे, 28-29 सितंबर 2017 को क्षेत्रीय ज्ञानार्जन संस्‍थान, एनटीपीसी विंध्‍याचल, विंध्‍यनगर, जिला- सिंगरौली- 486885, मध्‍यप्रदेश में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी त‍था कोंकणी विभाग, गोवा विश्‍वविद्यालय के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित ‘विनोदप्रधान कोंकणी साहित्‍य : चिकित्‍सा' विषयक एकदिवसीय परिचर्चा में पूर्वाह्न 10:00 बजे, गुरुवार, 28 सितंबर 2017 को सेमीनार सभागार, आर्ट्स फेकल्‍टी संकुल, गोवा विश्‍वविद्यालय तालगांव, गोवा में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा शिक्षणमहर्षि ज्ञानदेव मोहेकर महाविद्यालय, कळंब के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित ‘आज का मराठी उपन्‍यास' विषयक परिसंवाद में पूर्वाह्न 10:30 बजे, गुरुवार, 28 सितंबर 2017 को शिक्षणमहर्षि ज्ञानदेव मोहेकर संस्‍कृति सभागार, शिक्षणमहर्षि ज्ञानदेव मोहेकर महाविद्यालय, कळंब में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'पुस्‍तक चर्चा' कार्यक्रम में के. सच्चिदानंदन, सुमन्‍यु सत्‍पथी तथा अनिमेश महापात्र अकादेमी द्वारा प्रकाशित के. अय्यप्‍प पणिक्‍कर : सेलेक्‍टेड एसेज़ तथा नटवर सामंत राय : ए रीडर नामक अंग्रेज़ी पुस्‍तकों पर चर्चा करेंगे। कार्यक्रम में सायं 05.30 बजे, मंगलवार, 26 सितंबर 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली- 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा शिवपूजन सहाय के 125वें जन्‍मवर्ष के अवसर पर आयोजित ‘हिंदी नवजागरण और शिवपूजन सहाय' विषयक परिसंवाद में सायं 04:00 बजे, मंगलवार, 26 सितंबर 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, प्रथम तल, रवींद्र भवन, 35, फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली- 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित साहित्‍य मंच कार्यक्रम के अंतर्गत ख्‍़वाजा अहमद फ़ारूक़ी जन्‍मशतवार्षिकी में सायं 05.00 बजे, शुक्रवार, 22 सितंबर 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली- 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

राजभाषा सप्‍ताह (14-21 सितंबर 2017, नई दिल्‍ली)

साहित्‍य अकादेमी द्वारा राहुल सांकृत्‍यायन के 125वें जन्‍मवर्ष पर आयोजित 'राहुल सांकृत्‍यायन का योगदान' विषयक परिसंवाद में सायं 04.00 बजे, बृहस्‍पतिवार, 21 सितंबर 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली- 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'प्रकृति और साहित्‍य : अंतस्‍संबंध' विषयक परिसंवाद में मंगलवार, 19 सितंबर 2017 को अपराह्न 4.00 बजे साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृ‍तीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं गुजराती साहित्‍य परिषद के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित 'कान्‍त : पर्यवलोकन' विषयक परिसंवाद में पूर्वाह्न 10.00 जे, शनिवार, 16 सितंबर 2017 को गोवर्धन स्‍मृति मंदिर, गुजराती साहित्‍य परिषद, आश्रम रोड, अहमदाबाद- 380009 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं दकन मुस्लिम इंस्‍टीट्यूट, पुणे के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित ‘महाराष्‍ट्र में उर्दू अदब की मौजूदा सूरते हाल' विषयक परिसंवाद में पूर्वाह्न 10.00 बजे, शनिवार, 16 सितंबर 2017 को हाईटेक हॉल, आज़म कैम्‍पस, कैम्‍प, पुणे- 411001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'राजभाषा मंच' श्रृंखला के अंतर्गत अकादेमी द्वारा प्रकाशित हिंदी पुस्‍तक 'देवनागरी लिपि आंदोलन का इतिहास' (ले. रामनिरंजन परिमलेंदु) के लोकार्पण समारोह में सायं 4.30 बजे, शुक्रवार, 15 सितंबर 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली-110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं क्रांतिगुरु श्‍यामजी कृष्‍णवर्मा कच्‍छ विश्‍वविद्यालय, भुज के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित ‘साहित्‍य मंच’ कार्यक्रम में सायं 4.30 बजे, बुधवार, 13 सितंबर 2017 को कोर्ट सभागार, क्रांतिगुरु श्‍यामजी कृष्‍णवर्मा कच्‍छ विश्‍वविद्यालय, भुज में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘मेरे झरोखे से’ कार्यक्रम के माध्‍यम से प्रख्‍यात हिंदी कवि एवं लेखक प्रयाग शुक्‍ल, प्रख्‍यात हिंदी कथाकार एवं नाटककार महेंद्र भल्‍ला के व्‍यक्तित्‍व एवं कृतित्‍व पर आत्‍मीय व्‍याख्‍यान देंगे। उक्‍त कार्यक्रम में सायं 5:00 बजे, सोमवार, 11 सितंबर 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली - 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी, नई दिल्‍ली एवं झारखंड मिथिला मंच, राँची, झारखंड के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित ‘समकालीन मै‍थिली उपन्‍यास की प्रवृत्तियाँ’ विषयक परिसंवाद तथा मैथिली कवि सम्मिलन में  पूर्वाह्न 10.00 बजे, रविवार, 10 सितंबर 2017 को सभागार, देवालय एवं चिंतन स्‍थल, मंदिर मार्ग, अशोक नगर, राँची-2 (झारखंड) में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा रंग करम थिएटर, अहमदाबाद के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित 'सिंधी लेखिकाओं का समकालीन साहित्‍य : अहमदाबाद' विषयक परिचर्चा तथा 'लेखक से भेंट' कार्यक्रम के अंतर्गत जेठो लालवाणी के साथ पूर्वाह्न 10.00 बजे, रविवार, 10 सितंबर 2017 को स्‍वामी लीलाशाह सेवा ट्रस्‍ट, प्‍लॉट सं-3600, सुखरामदास दरबार के पीछे, बंगलो परिसर, कुबेरनगर, अहमदाबाद- 382340 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा 'झारखंडी भाषा साहित्‍य संस्‍कृति अखड़ा, रांची' के सहयोग से हिंदी की प्रथम आदिवासी कथा लेखिका एलिस एक्‍का की जन्‍मशतवार्षिकी के अवसर पर आयोजित 'अखिल भारतीय आदिवासी लेखिका सम्मिलन' में 7-8 सितंबर 2017 को राज रेजिडेंसी, कचहरी चौक, रांची- 834001 (झारखंड) में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं रमा देवी बजला महिला कॉलेज, देवघर के सहयोग से आयोजित 'पूर्व एवं उत्‍तर-पूर्व क्षेत्रों का लोक साहित्‍य : निरंतरता, विभिन्‍नताएँ एवं विलय' विषयक परिसंवाद में प्रात: 9.30 बजे, सोमवार, 04 सितंबर 2017 को रमा देवी बजला महिला कॉलेज, कास्‍टयर्स टाउन, देवघर, झारखंड- 814112 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा रमेश झा महिला महाविद्यालय, सहरसा के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित 'आधुनिक मैथिली साहित्यिक शिल्‍पी' विषयक द्विदिवसीय संगोष्‍ठी एवं 'पुस्‍तक चर्चा' कार्यक्रम में पूर्वाह्न 10:00 बजे, 2-3 सितंबर 2017 को सभागार, रमेश झा महिला महाविद्यालय, सहरसा, बिहार में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित युवा साहिती कार्यक्रम के अंतर्गत मृदुल हालै (असमिया), शंकरानंद (हिंदी), शुभेंदु शेखर (मैथिली) तथा वसीम नादिर (उर्दू) के बहुभाषी रचना-पाठ में सायं 5: 30 बजे बुधवार, 30 अगस्‍त 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली- 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा डोगरी संस्‍था, जम्‍मू के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित ‘डोगरी ग़जल’ विषयक परिसंवाद में पूर्वाह्न 10.00 बजे, रविवार, 27 अगस्‍त 2017 को डोगरी संस्‍था, कर्णनगर, जम्मू में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं सिंधी अदबी सभा, पुणे के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित ‘साहित्‍य मंच’ कार्यक्रम एवं ‘कविसंधि’ कार्यक्रम के अंतर्गत सुप्रसिद्ध सिंधी साहित्‍यकार, अरुण बाबाणी के कविता-पाठ में सायं 5.00 बजे, रविवार, 27 अगस्‍त 2017 को पुष्‍पा सभागार, अग्रवाल कॉलनी, भवानी पेठ, हज़रत बाबाजान चौक के निकट, पुणे में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा स्‍नातकोत्‍तर डोगरी विभाग, जम्‍मू विश्‍वविद्यालय, जम्‍मू के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित ‘डोगरी कहानी’ विषयक द्वि-दिवसीय संगोष्‍ठी तथा ‘मेरे झरोखे’ कार्यक्रमों में पूर्वाह्न 10.30 बजे, शुक्रवार, 25-26 अगस्‍त 2017 को उर्दू विभाग, जम्‍मू विश्‍वविद्यालय, जम्‍मू में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं मराठवाडा साहित्‍य परिषद, खुलताबाद शाखा के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित 'ग्रामालोक' कार्यक्रम में पूर्वाह्न 11.30 बजे, गुरुवार, 24 अगस्‍त 2017 को चिश्तिया महाविद्यालय, खुलताबाद- 431101 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘पुस्‍तक चर्चा कार्यक्रम’, साहित्‍य अकादेमी द्वारा प्रकाशित पुस्‍तक ‘भारतीय बाल साहित्‍य’ (संपादक : हरिकृष्‍ण देवसरे) पर प्रख्‍यात हिंदी बाल साहित्‍यकार प्रकाश मनु के समीक्षात्‍मक विचार में बृहस्‍पतिवार, 24 अगस्‍त 2017, सायं 5.00 बजे साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली- 110001 पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा त्रिलोचन जन्‍मशतवार्षिकी के अवसर पर आयोजित द्वि-दिवसीय संगोष्‍ठी में प्रात: 10.00 बजे, 21-22 अगस्‍त 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, प्रथम तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली- 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं नागपुर सिंधी साहित्‍य सभा के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित ‘साहित्‍य मंच’ कार्यक्रम एवं ‘कथासंधि’ कार्यक्रम के अंतर्गत सुप्रसिद्ध सिंधी साहित्‍यकार, जया जादवाणी के कहानी-पाठ में पूर्वाह्न 11.00 बजे, रविवार, 20 अगस्‍त 2017 को जी.बी. श्रॉफ गर्ल्‍स हाईस्‍कूल, जनता अस्‍पताल के सामने, जरीपटका, नागपुर में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी, हैदराबाद के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित उर्दू एवं हिंदी के प्रसिद्ध साहित्‍यकार 'इंशाअल्‍लाह ख़ाँ इंशा' के 200वें पुण्‍यस्‍मरण के अवसर पर द्विशतवार्षिकी संगोष्‍ठी में पूर्वाह्न 9.30 बजे, शुक्रवार, 18 अगस्‍त 2017 को सी.पी.डी.यू.एम.टी., मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी, गचीबाउली, हैदराबाद- 500032 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘साहित्‍य मंच’ कार्यक्रम में अब्‍दुल बिस्मिल्‍लाह, मिथिलेश श्रीवास्‍तव एवं अच्‍युतानंद मिश्र के रचना-पाठ में सायं 5.00 बजे, बृहस्‍पतिवार, 17 अगस्‍त 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली- 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

'स्‍वतंत्रता दिवस की 70वीं वर्षगांठ पर आयोजित' के अवसर पर साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘मेरे लिए स्‍वतंत्रता का अर्थ’ विषयक परिसंवाद में सायं 4.00 बजे, 15 अगस्‍त 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली- 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं एन.एस. पटेल महाविद्यालय, आणंद के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित ‘ईश्‍वर पेटलीकर : समाजसंलग्‍न साहित्‍यकार एवं पत्रकार’ विषयक परिचर्चा में पूर्वाह्न 10.00 बजे, शनिवार, 12 अगस्‍त 2017 को श्री रविशंकर महाराज सभागार, एन.एस. पटेल महाविद्यालय, आणंद- 388001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित दो दिवसीय 'संताली काव्‍योत्‍सव' में अपराह्न 3.00 बजे, शुक्रवार, 11 अगस्‍त 2017 तथा पूर्वाह्न 10.00 बजे, शनिवार, 12 अगस्‍त 2017 को सामुदायिक भवन, अशोक पार्क, नवशक्तिनगर, कांचरापालम, विशाखापटनम- 530008 (आंध्र प्रदेश) में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘साहित्‍य मंच’ कार्यक्रम में प्रख्‍यात कैनेडियन कवयित्री अदीना करासिक के कविता-पाठ में सायं 5.00 बजे, बुधवार, 9 अगस्‍त 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली- 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘व्‍यक्ति और कृति’ कार्यक्रम के माध्‍यम से प्रख्‍यात विद्वान, प्रदीप भट्टाचार्य द्वारा जैमिनीय महाभारत विषयक व्‍याख्‍यान में सायं 6.00 बजे, मंगलवार, 8 अगस्‍त 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35, फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली- 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘ग्रामालोक’ कार्यक्रम में पूर्वाह्न 11.00 बजे, शनिवार, 05 अगस्‍त 2017 को नगर परिषद हॉल, शाहपुर, जिला- बुरहानपुर- 450331 (मध्‍य प्रदेश) में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'कविसंधि' कार्यक्रम के अंतर्गत प्रख्‍यात हिंदी कवि सुरेश ऋतुपर्ण के काव्‍य-पाठ में सायं 5.00 बजे, शुक्रवार, 4 अगस्‍त 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, तृतीय तल, रवींद्र भवन, फ़ीरोज़शाह रोड, नई दिल्‍ली- 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं आदिवासी सोशियो-एजुकेशनल एंड कल्‍चरल एसोशिएशन, बारोमाईल शाखा के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित ‘ग्रामालोक’ कार्यक्रम के अंतर्गत 'संताली कविता पाठ' में सायं 4.00 बजे, रविवार, 30 जुलाई 2017 को यू.एन. घोष हाईस्‍कूल, बारोमाईल, जिला- मयूरगंज (ओडिशा) में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं मंडन-सं‍तति, महिषी, सहरसा के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित ग्रामालोक कार्यक्रम के अंतर्गत 'मैथिली कविता पाठ' में सायं 4.00 बजे, रविवार, 30 जुलाई 2017 को पुस्‍तकालय सभागार, ग्राम : महिषी, जिला- सहरसा (बिहार) में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा प्रतिष्‍ठान महाविद्यालय, पैठण के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित ‘ग्रामालोक’ कार्यक्रम में पूर्वाह्न 11.30 बजे, रविवार, 30 जुलाई 2017 को स्‍व. भाऊराव पाटिल शिसोदे सभागार, प्रतिष्‍ठान महाविद्यालय, पैठण में आप सादर आमंत्रित हैं।

ललित कला अकादेमी, राष्‍ट्रीय कला संस्‍थान, नई दिल्‍ली तथा साहित्‍य अकादेमी, नई दिल्‍ली के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित ‘भारतीय भाषाओं में दृश्‍य कला लेखकों के राष्‍ट्रीय सम्मिलन’ में पूर्वाह्न 11.00 बजे, 29-30 जुलाई 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, प्रथम तल, रवींद्र भवन, फ़ीरोज़शाह रोड, नई दिल्‍ली- 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं महफि़ले निसा द्वारा आयोजित ‘अस्रे हाजि़र में उर्दू नॉवेल का बदलता मंज़रनामा’ विषयक परिसंवाद में पूर्वाह्न 10.30 बजे, शनिवार, 29 जुलाई 2017 को गवर्नमेंट साइंस कॉलेज, नुरुपाथुंगा रोड, बेंगलुरू- 560001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा मेरी मित्र मंडली, जम्‍मू-कश्‍मीर के सहयोग से आयोजित ‘ग्रामालोक’ कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत 'डोगरी कविता पाठ' में सायं 5.00 बजे, शुक्रवार, 28 जुलाई 2017 को पुष्‍प रिजॉर्ट, मल्‍हार मोड़, ग्राम- गढ़ी, जिला- उधमपुर (जम्‍मू-कश्‍मीर) में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं गुजराती विभाग, आर्ट्स फेकल्‍टी, द महाराजा सयाजीराव विश्‍वविद्यालय, वडोदरा के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित ‘साहित्‍य मंच' कार्यक्रम में अपराह्न 3.00 बजे, गुरुवार, 27 जुलाई 2017 को गुजराती विभाग, द महाराजा सयाजीराव विश्‍वविद्यालय, प्रतापगंज, वडोदरा- 390002 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'साहित्‍य मंच' कार्यक्रम के अंतर्गत मुशर्रफ़ आलम ज़ौक़ी, राजेंद्र गौतम एवं सुजाता के रचना-पाठ में सायं 5.00 बजे, बृहस्‍पतिवार, 27 जुलाई 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली-110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं सरदार पटेल विश्‍वविद्यालय, गुजराती विभाग के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित 'गुजराती कविता में प्रकृति निरूपण : रुमानी, आधुनिक तथा पर्यावरणपरक' विषयक परिसंवाद में पूर्वाह्न 10.30 बजे, शनिवार, 22 जुलाई 2015 को एम.पी. पटेल सभागार, मानव विद्या भवन, सरदार पटेल विश्‍वविद्यालय, वल्‍लभ विद्यानगर, गुजरात में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं अंत्रुज़ ललितक, बांदोडे के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित 'साहित्‍य मंच' में सायं 4.00 बजे, रविवार, 16 जुलाई 2017 को स्‍नेह मंदिर, नागेशी, पोंडा, गोवा में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी, गोवा कोंकणी अकादेमी, गोवा एवं इंस्टिट्यूट मिनेजिस ब्रागांज़ा के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित 'पश्चिमी तथा पूर्वोत्‍तरी भारतीय भाषाओं में लोकसाहित्‍य' विषयक संगोष्‍ठी में पूर्वाह्न 10.00 बजे, 14-15 जुलाई 2017 को इंस्टिट्यूट मिनेजिस ब्रागांज़ा सभागार, पणजी, गोवा में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा सिरोई सिर्जना, कांग्‍लातोंग्‍बी, मणिपुर के सहयोग से आयोजित ‘ग्रामालोक’ कार्यक्रम श्रृंखला में अपराह्न 2.00 बजे, रविवार, 9 जुलाई 2017 को कांग्‍लातोंग्‍बी सार्वजनिक भवन, ग्राम- कांग्‍लातोंग्‍बी, जिला- इम्‍फाल वेस्‍ट (मणिपुर) में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा श्रीवेंकटेश्‍वर वेदविश्‍वविद्यालय तिरुपति के संयुक्‍त तत्‍वावधान में 'श्रीरामानुजाचार्य जन्‍मसहस्‍त्राब्‍दी' के अवसर पर आयोजित 'श्रीरामानुजदर्शन : आधुनिक युग में प्रासंगिकता' विषयक द्वि-दिवसीय राष्‍ट्रीय संगोष्‍ठी में पूर्वाह्न 10.00 बजे, 7-8 जुलाई 2017 को श्रीवेंकटेश्‍वर वेदविश्‍वविद्यालय तिरुपति, चंद्रगिरि बाईपास मार्ग, अलीपिरी, तिरुपति- 517502, आंध्र प्रदेश में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा कोंकण मराठी साहित्‍य परिषद, ठाणे शहर शाखा के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित 'कथासंधि' कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध मराठी कहानीकार आसाराम लोमटे के कहानी-पाठ में सायं 5.00 बजे, शुक्रवार, 7 जुलाई 2017 को टाऊन हॉल, कोर्ट नाका, जिलाधिकारी कार्यालय के सामने, ठाणे (पश्चिम), पिन- 400604 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘लेखक से भेंट’ कार्यक्रम के माध्‍यम से प्रख्‍यात उर्दू लेखक, ज्ञान सिंह शातिर से मिलने तथा उन्‍हें सुनने के लिए सायं 5.00 बजे, मंगलवार, 4 जुलाई 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली- 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी और महादेवी वर्मा सृजनपीठ, उत्‍तराखंड के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित ‘चित्रकारिता और काव्‍य : अंत:संबंध' (महादेवी वर्मा के विशेष संदर्भ में) विषयक एक दिवसीय परिसंवाद में पूर्वाह्न 10.30 बजे, शुक्रवार, 30 जून 2017 को महादेवी वर्मा सृजनपीठ, कुमाऊँ विश्‍वविद्यालय, रामगढ़, नैनीताल, उत्‍तराखंड में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं कोंकणी विभाग-गोवा विश्‍वविद्यालय के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित 'लेखक से भेंट' कार्यक्रम के माध्‍यम से सुप्रसिद्ध कोंकणी साहित्‍यकार एन. शिवदास से मिलने तथा उनका साहित्यिक अनुभव जानने के लिए पूर्वाह्न 11.00 बजे, गुरुवार, 29 जून 2017 को सेमिनार सभागार, समाज विज्ञान विभाग, गोवा विश्‍वविद्यालय, तालगांव, गोवा में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा शासकीय दिग्विजय स्‍वशासी स्‍नातकोत्‍तर महाविद्यालय, राजनांदगाँव के संयुक्‍त तत्‍वावधान में 'गजानन माधव मुक्तिबोध जन्‍मशतवार्षिकी' के अवसर पर आयोजित द्वि-दिवसीय राष्‍ट्रीय संगोष्‍ठी में पूर्वाह्न 10.00 बजे, 27-28 जून 2017 को मुक्तिबोध स्‍मारक, त्रिवेणी संगम, शासकीय दिग्विजय स्‍वशासी स्‍नातकोत्‍तर महाविद्यालय, राजनांदगाँव, छत्‍तीसगढ़ में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा विक्रम विश्‍वविद्यालय, उज्‍जैन के सहयोग से आयोजित ‘मेरे झरोखे से’ कार्यक्रम में अपराह्न 3.00 बजे, मंगलवार, 27 जून 2017 को कालिदास सभागार, सिंधिया प्राच्‍यविद्या शोध प्रतिष्‍ठान, विक्रम विश्‍वविद्यालय, उज्‍जैन में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं जाहेर थान कमिटी, जमशेदपुर के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित ‘ग्रामालोक’ कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत 'संताली कविता पाठ' में पूर्वाह्न 10.00 बजे, रविवार, 25 जून 2017 को नरसिंहगढ़ उच्‍च विद्यालय, ग्राम: धालभुमगढ़, जिला- पूर्वी सिंहभूम (झारखंड) में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं किरण मैथिली साहित्‍य शोध संस्‍थान, धर्मपुर, दरभंगा के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित 'ग्रामालोक' कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत 'मैथिली कविता पाठ' में सायं 4.00 बजे, शनिवार, 24 जून 2017 को धर्मपुर, जिला- दरभंगा (बिहार) में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'पूर्वोत्‍तरी साहित्‍योत्‍सव' में सायं 4.00 बजे, 22 जून 2017 तथा पूर्वाह्न 10.00 बजे, 23-24 जून 2017 को विवेकानंद संस्‍कृति केंद्र, रिवर साइड, उज़ानबाज़ार, एम.जी. रोड, गुवाहाटी, असम में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘साहित्‍य मंच’ कार्यक्रम में इब्‍बार रब्‍बी, महेश दर्पण एवं ज्ञानप्रकाश विवेक के रचना-पाठ में सायं 5.00 बजे, शुक्रवार, 23 जून 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली- 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा अणुव्रत विश्‍व भारती, राजसमन्‍द, राजस्‍थान के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित 'बच्‍चों में पठन रुचि कैसे बढ़े' विषय पर आयोजित द्वि-दिवसीय बाल कार्यशाला में प्रात: 9.00 बजे, 21-22 जून 2017 को चिल्‍ड्रन्‍स पीस पैलेस, अणुविभा परिसर, राजसमन्‍द, राजस्‍थान में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘भारतीय साहित्‍य में योग’ विषयक एक दिवसीय परिसंवाद में पूर्वाह्न 10.30 बजे, मंगलवार, 20 जून 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35, फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली- 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘माधवराव सप्रे रचना-संचयन’ पुस्‍तक लोकार्पण कार्यक्रम में सोमवार, 19 जून 2017, सायं 5.00 बजे साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली- 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा जम्‍मू-कश्‍मीर कला, संस्‍कृति एवं भाषा अकादमी, जम्‍मू के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित दीनू भाई पंत जन्‍मशती संगोष्‍ठी में प्रात: 10.00 बजे, 17-18 जून 2017 को जम्‍मू-कश्‍मीर कला, संस्‍कृति एवं भाषा अकादमी, कैनाल रोड, जम्‍मू में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं श्री मध्‍यभारत हिंदी साहित्‍य समिति इंदौर के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित ‘उत्‍तर क्षेत्रीय मंडल की भाषाओं में साहित्यिक पत्रकारिता' विषयक परिसंवाद में पूर्वाह्न 10.00 बजे, शनिवार, 17 जून 2017 को श्री मध्‍यभारत हिंदी साहित्‍य समिति सभागार, 11, रवींद्रनाथ टैगोर मार्ग, इंदौर, मध्‍य प्रदेश में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा बाबा दीवानखाना ट्रस्‍ट, रायपुर, जम्‍मू के सहयोग से आयोजित ‘ग्रामालोक’ कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत 'डोगरी कविता पाठ' में सायं 4.30 बजे, शुक्रवार, 16 जून 2017 को बाबा दीवानखाना ट्रस्‍ट, ग्राम- रायपुर, जिला- जम्‍मू (जम्‍मू-कश्‍मीर) में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा नेपाली साहित्‍य परिषद्, शिलांगको के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित 'भारतीय नेपाली साहित्‍य में शहरीकरण के प्रभाव' विषयक एक दिवसीय परिसंवाद में प्रात: 10.00 बजे, रविवार, 11 जून 2017 को मणिसिंह गुरूंग सभागृह, गोर्खा पाठशाला हायर सेकण्‍डरी स्‍कूल, गाड़ीखाना, शिलांग (मेघालय) में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा सिंधू विद्या मंडल ट्रस्‍ट संचलित, श्री लधाराम स्‍कूल द्वारा आयोजित 'पश्चिमी भारतीय भाषाओं में बाल साहित्‍य का स्‍वरूप' विषयक परिसंवाद में पूर्वाह्न 10.00 बजे, रविवार, 11 जून 2017 को मिनी हॉल, श्री लधाराम स्‍कूल, नजर बाग के पीछे, मांडवी, वडोदरा में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित आदिवासी (कुई) लेखक सम्मिलन’ में पूर्वाह्न 10.00 बजे, शनिवार, 10 जून 2017 को पारिजात कल्‍याणी मंडप, फूलवाणी, कंधमाल (ओडि़शा) में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'कथासंधि' कार्यक्रम के अंतर्गत प्रख्‍यात हिंदी एवं मराठी कथाकार मालती जोशी के कहानी पाठ में सायं 5.30 बजे, शनिवार, 10 जून 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली- 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं मिज़ौराम गोर्खा युवा संघ तथा मिज़ौराम गोर्खा नारी समाज के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित 'नेपाली रचना एवं लोक : विविध स्‍वर' कार्यक्रमों में शुक्रवार, पूर्वाह्न 10.00 बजे, 9 जून 2017 को अइजल क्‍लब, आइजोल, मिज़ौराम में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा पोरा समिथी कुरिक्‍कल बाजार, पराप्‍पुर पंचायत, मलप्‍पुरम, केरल के सहयोग से आयोजित साहित्‍य मंच कार्यक्रम के अंतर्गत 'पुथापतु एंड चिल्‍ड्रेंस स्‍टोरिज (पथापट्टुम कुट्टिकधगलम)' में अपराह्न 4.00 बजे, मंगलवार, 30 मई 2017 को थदाम, कुरिक्‍कल बाजार, पराप्‍पुर, कोट्टाक्‍कल में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘मेरे झरोखे से’ कार्यक्रम के माध्‍यम से सायं 5.30 बजे, मंगलवार, 30 मई 2017 को प्रख्‍यात कवि सुधीर दत्‍ता, प्रख्‍यात कवि गीता चट्टोपाध्‍याय की जीवनी और लेखन पर अपने विचार रखेंगे। उक्‍त कार्यक्रम में 4 डी.एल. खान रोड, कोलकाता-700025 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘पुस्‍तक चर्चा कार्यक्रम’ कार्यक्रम के माध्‍यम से प्रख्‍यात तमिल विद्वान सिलम्‍बोली सु. चेल्‍लप्‍पन, आर. विजयालक्ष्‍मी द्वारा लिखित मोनोग्राफ कोंगू वेलिर पर सायं 5.30 बजे, सोमवार, 29 मई 2017 को अपने विचार रखेंगे। उक्‍त कार्यक्रम में साहित्‍य अकादेमी, गुना कॉम्‍प्‍लेक्‍स, दूसरी मंजिल, संख्‍या-443, अन्‍ना सलाई, तैनमपेट, चेन्‍नई- 600018 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘युवा साहित्यिक सम्मिलन’ में पूर्वाह्न 11.00 बजे, 27-28 मई 2017 को सहित्‍य अकादेमी सभागार, 172, मुंबई मराठी ग्रंथसंग्रहालय मार्ग, दादर (पुर्व), मुंबई- 400014 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं सावंहेद आड़ाँग, संताली पत्रिका, मयूरभंज के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित ‘ग्रामालोक’ कार्यक्रम के अंतर्गत 'संताली कविता पाठ' में सायं 5.00 बजे, रविवार, 28 मई 2017 को नीलशैल उच्‍च विद्यालय, ग्राम- नुआगाँव, जिला- मयूरभंज (ओडि़शा) में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं नवारम्‍भ, मधुबनी के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित ‘ग्रामालोक’ कार्यक्रम के अंतर्गत 'मैथिली कविता पाठ' में सायं 4.00 बजे, शनिवार, 27 मई 2017 को विद्यापति जन्‍म स्‍थली, ग्राम-बिस्‍फी, जिला- मधुबनी (बिहार) में आप सादर आमंत्रित हैं।

किस्‍सा-ओ-कलम : बोलती कलम 2017
हिंदी एवं अंग्रेज़ी में स़जनात्‍मक लेखन की वार्षिक कार्यशाला

साहित्‍य अकादेमी और राष्‍ट्रकवि गोविंदा पाई मेमोरियल ट्रस्‍ट, मांजेश्‍वर के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित ‘यूनिवर्सलिज्‍म इन गोविंदा पाई लिटरेचर’ विषयक एक दिवसीय परिसंवाद में प्रात: 10.00 बजे, शुक्रवार, 19 मई 2017 को सभागार, राष्‍ट्रकवि गोविंदा पाई मेमोरियल ट्रस्‍ट, मंजेश्‍वर- 671323, कासरगोड में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'भाषा, साहित्‍य तथा लिंग' विषयक द्विदिवसीय संगोष्‍ठी में पूर्वाह्न 10.30 बजे, 18-19 मई 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली- 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘साहित्‍य मंच’ कार्यक्रम के अंतर्गत कश्‍मीरी साहित्‍यकारों के रचना-पाठ में सायं 4.30 बजे, बुधवार, 17 मई 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली- 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं क्रोहिन कल्‍चरल फोरम क्रीरि के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित ‘स्‍वर्गीय मीर सोनाउल्‍ला क्रीरि' विषयक परिसंवाद में पूर्वाह्न 11.00 बजे, रविवार, 14 मई 2017 को उच्‍च माध्‍यमिक विद्यालय, क्रीरि में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित आविष्‍कार के अंतर्गत ‘मर्दला एंड इंडियन म्‍युजिक ट्रेडिशन’ कार्यक्रम में बनमाली महाराणा एंड कंपनी के साथ सायं 6.00 बजे, रविवार, 14 मई 2017 को प्रदीप ऑफिसर्स क्‍लब, प्रदीप, ओडिशा में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित अस्मिता कार्यक्रम के अंतर्गत कविता तथा लघु-कथा पाठ में अपराह्न 3.30 बजे, रविवार, 14 मई 2017 को प्रदीप ऑफिसर्स क्‍लब, प्रदीप, ओडिशा में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित साहित्‍य मंच कार्यक्रम के अंतर्गत ‘गांधी एंड ओडिया लिटरेचर’ में पूर्वाह्न 10.30 बजे, रविवार, 14 मई 2017 को प्रदीप ऑफिसर्स क्‍लब, प्रदीप, ओडिशा में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘उत्‍तर-पूर्व एवं उत्‍तरी लेखक सम्मिलन’ कार्यक्रम में पूर्वाह्न 10.00 बजे, 13-14 मई 2017 को सभागार, विश्‍वविद्यालय वाणिज्‍य एवं व्‍यापार प्रबंधन विभाग, ललित नारायण मिथिला विश्‍वविद्यालय, दरभंगा (बिहार) में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं 'कविक्‍युल' साहित्यिक मासिक के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित ‘कवि सम्मिलन' में अपराह्न 3.00 बजे, शनिवार, 13 मई 2017 को आई.सी.एस.ए. सेंटर, पैन्थिएन रोड, एग्‍मोर, चेन्‍नई- 600008 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित साहित्‍य मंच कार्यक्रम के माध्‍यम से सुपरिचित हिंदी कवि एवं नाटककार नरेंद्र मोहन के नाटक अम्‍बर हब्‍शी (मलिक अम्‍बर) के पाठ में सायं 5.00 बजे, शुक्रवार, 12 मई 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली- 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित संत नामदेव उत्‍सव में पूर्वाह्न 10.30 बजे, 9-10 मई 2017 को सुरेंद्र गावस्‍कर सभागार, द्वितीय तल, मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय बिल्डिंग, 172, मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय मार्ग, दादर (पूर्व), मुंबई - 400014 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा रवींद्रनाथ टैगोर की 156वीं जयंती के अवसर पर स्‍मरण-स्‍वरूप आयोजित साहित्‍य मंच श्रृंखला के अंतर्गत 'शत विविध प्रकाशपुंज : बहुज्ञ रवींद्रनाथ टैगोर' में सायं 5.30 बजे, सोमवार, 8 मई 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली- 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित प्रवासी मंच कार्यक्रम के अंतर्गत कनाडा से पधारी लेखिका, स्‍नेह ठाकुर के रचना-पाठ में सायं 5.00 बजे, शुक्रवार, 05 मई 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली- 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा कर्नाटक पब्लिशर्स एसोसिएशन, बेंगलुरु के सहयोग से आयोजित साहित्‍य मंच कार्यक्रम के अंतर्गत ‘कन्‍नड़ लिटरेचर एंड प्रोसपेक्‍ट्स ऑफ ई-पब्लिशिंग’ में प्रात: 10.30 बजे, गुरुवार, 04 मई 2017 को साहित्‍य अकादेमी, दक्षिणी क्षेत्रीय कार्यालय, सेंट्रल कॉलेज कैंपस, डॉ. बी.आर. अंबेडकर विधि, बेंगलुरु- 560001 पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘पश्चिमी क्षेत्रीय भाषाओं में आधुनिक नाटक’ विषयक परिसंवाद में पूर्वाह्न 10.30 बजे, गुरुवार, 4 मई 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय मार्ग, दादर (पूर्व), मुंबई- 400014 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘लेखक से भेंट’ कार्यक्रम के माध्‍यम से प्रख्‍यात मैथिली लेखिका, शेफालिका वर्मा से मिलने तथा उन्‍हें सुनने के लिए सायं 6.00 बजे, गुरुवार, 4 मई 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली- 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘पुस्‍तक चर्चा कार्यक्रम’ कार्यक्रम के माध्‍यम से 'एन एंथोलॉजी ऑफ इंडियन फैंटेसी राइटिंग', (सं.: मालाश्री लाल एवं दीपा अग्रवाल) नामक पुस्‍तक पर आधारित विमर्श में सायं 5.30 बजे, सोमवार, 1 मई 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35, फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली- 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा नेपाली साहित्‍य सम्‍मेलन, दार्जीलिंग के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित ‘भारतीय नेपाली भाषा में वर्तनी का मानकीकरण’ विषयक संगोष्‍ठी, 'लेखक से भेंट' और 'व्‍यक्ति एवं कृति' कार्यक्रमों में पूर्वाह्न 10.00 बजे, 29-30 अप्रैल 2017 को सूधपा सभागार, नेपाली साहित्‍य सम्‍मेलन भवन, दार्जीलिंग (पश्चिम बंगाल) में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘मेरे झरोखे से’ तथा 'उर्दू कवि गोष्‍ठी' कार्यक्रमों में सायं 4.30 बजे, शनिवार, 29 अप्रैल 2017 को हिंदी भवन, श्‍यामला हिल्‍स, भोपाल (मध्‍य प्रदेश) में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘मेरे झरोखे से’ कार्यक्रम के माध्‍यम से प्रख्‍यात बोडो कवि अनिल बोरो, प्रख्‍यात बोडो कवि अरबिंद उजीर की जीवनी और लेखन पर अपराह्न 3.00 बजे, शनिवार, 29 अप्रैल 2017 को अपने विचार रखेंगे। उक्‍त कार्यक्रम में बाथवुपुरी हाईस्‍कूल, गुवाहाटी- 781035 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं साहरुदया वेदी, बेंगलूरु के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित 'साहित्‍य मंच तथा पुस्‍तक विमोचन' कार्यक्रम में अपराह्न 4.30 बजे, शनिवार, 29 अप्रैल 2017 को ई.सी.ए. मैन हॉल, नं.-8, 100 फीट रोड, इंदिरा नगर, बेंगलुरु- 560008 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं 'स्‍वर्जी' द क्रिऐशन द्वारा आयोजित ‘अस्मिता’ कार्यक्रम में बोडो कविता और लघु कथाओं के पाठ में दोपहर 1.00 बजे, शुक्रवार, 29 अप्रैल 2017 को बाथवुपुरी हाईस्‍कूल, गुवाहाटी- 781035 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा चिरंतन साहित्‍यार दिन, गुवाहाटी द्वारा आयोजित ‘व्‍यक्ति और कृति’ कार्यक्रम के माध्‍यम से बेनू मिश्रा, प्रख्‍यात कलाकार, उन पुस्‍तकों पर चर्चा करेंगे जिसने उनके जीवन में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई। उक्‍त कार्यक्रम में अपराह्न 4.30 बजे, शुक्रवार, 28 अप्रैल 2017 को कनकलाल बरुआ ऑडिटोरियम, स्‍टेट म्‍युजियम कैंपस, गुवाहाटी में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा चिरंतन साहित्‍यार दिन, गुवाहाटी द्वारा आयोजित 'कविसंधि' कार्यक्रम के अंतर्गत सुप्रसिद्ध असमिया कवि ज्ञान पुजारी के रचना-पाठ में दोपहर 2.00 बजे, शुक्रवार, 28 अप्रैल 2017 को कनकलाल बरुआ ऑडिटोरियम, स्‍टेट म्‍युजियम कैंपस, गुवाहाटी में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा प्रमाथेश बरुआ कॉलेज, गौरीपुर द्वारा आयोजित नारी चेतना कार्यक्रम के अंतर्गत 'द प्रजेनटेशन ऑफ विमेन इन असमिज फिक्‍शन' में पूर्वाह्न 11.00 बजे, गुरुवार, 27 अप्रैल 2017 को प्रमाथेश बरुआ कॉलेज सभागार, गौरीपुर में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं पी.बी. कॉलेज, गौरीपुर द्वारा आयोजित ‘नारी चेतना’ कार्यक्रम के अंतर्गत 'द रिसेप्‍शन ऑफ विमेन इन असेमिज फिक्‍शन' में दोपहर 1.00 बजे, गुरुवार, 27 अप्रैल 2017 को पी.बी. कॉलेज, गौरीपुर में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा महात्‍मा गांधी के चंपारण सत्‍याग्रह की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित ‘भारतीय साहित्‍य में सत्‍याग्रह’ विषयक राष्‍ट्रीय परिसंवाद में पूर्वाह्न 10.00 बजे, गुरुवार, 27 अप्रैल 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, प्रथम तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली- 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित कमलाप्रसाद चट्टोपाध्‍याय पर साहित्‍य मंच कार्यक्रम में अपराह्न 5:30 बजे, गुरुवार, 27 अप्रैल 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, 4 डीएल, खान रोड, कोलकाता-700025 पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘पुस्‍तक चर्चा कार्यक्रम’ कार्यक्रम के माध्‍यम से प्रख्‍यात तमिल विद्वान के.ए. सच्चिदानंदन, के. भारती द्वारा लिखित मोनोग्राफ आर. चुडामणी पर सायं 5.30 बजे, बुधवार, 26 अप्रैल 2017 को अपने विचार रखेंगे। उक्‍त कार्यक्रम में साहित्‍य अकादेमी, गुना कॉम्‍प्‍लेक्‍स, दूसरी मंजिल, संख्‍या-443, अन्‍ना सलाई, तैनमपेट, चेन्‍नई- 600018 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘पर्यावरण स्‍वच्‍छता और साहित्‍य’ विषयक परिसंवाद में सायं 4.00 बजे, बुधवार, 26 अप्रैल 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35, फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली- 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'भाषा सम्‍मान अर्पण समारोह' में सायं 4.00 बजे, मंगलवार, 25 अप्रैल 2017 को सिद्धार्थ ऑडिटोरियम, पी.बी. सिद्धार्थ कॉलेज ऑफ आर्ट्स और साइंस, सिद्धार्थ नगर, मोगलाल राजपुरम, विजयवाडा- 520010 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'मुलाकात' कार्यक्रम के अंतर्गत हिंदी के युवा रचनाकारों अविनाश मिश्र, अमियबिंदु एवं आदित्‍य प्रकाश के रचना-पाठ में सायं 5.30 बजे, मंगलवार, 25 अप्रैल 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवीन्‍द्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली- 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘अस्मिता’ कार्यक्रम में अपराह्न 5:30 बजे, सोमवार, 24 अप्रैल 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, 4 डीएल, खान रोड, कोलकाता-700025 पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘साहित्‍य मंच’ कार्यक्रम में युवराज भट्ट, ऋषिराज पाठक एवं कौशल पँवार के संस्‍कृत रचना-पाठ में सायं 5.30 बजे, सोमवार, 24 अप्रैल 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली- 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा जाहेर थान कमिटी, जमशेदपुर के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित ‘संताली उपन्‍यास की प्रवृत्तियाँ’ विषयक संगोष्‍ठी में पूर्वाह्न 10.00 बजे, 23-24 अप्रैल 2017 को ट्राइबल कल्‍चरल सेंटर, सोनारी, जमशेदपुर (झारखंड) में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा असम साहित्‍य सभा और उत्‍तर-पूर्व फाउंडेशन, गुवाहाटी के सहयोग से आयोजित 'पूर्वोत्‍तरी : साहित्‍योत्‍सव' में 21-23 अप्रैल 2017 को एन.ई.डी.एफ.आई. कन्‍वेंशन सेंटर दिसपुर, असम में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'विश्‍व पुस्‍तक दिवस' के अवसर पर 'साहित्‍य मंच' कार्यक्रम में सायं 5.00 बजे, रविवार, 23 अप्रैल 2016 को सलेम तमिल संगम, तमिल संगम रोड, शंकर नगर, सलेम - 636007 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा कर्नाटक पब्लिशर्स एसोसिएशन, बैंगलोर और कर्नाटक महिला राइटर्स एसोसिएशन, बेंगलुरु के सहयोग से आयोजित विश्‍व पुस्‍तक दिवस के अवसर पर 'साहित्‍य मंच' कार्यक्रम में पूर्वाह्न 10 . 30 बजे, रविवार, 23 अप्रैल 2017 को साहित्‍य अकादेमी, दक्षिणी क्षेत्रीय कार्यालय, सेंट्रल कॉलेज परिसर, डॉ. बी. आर. अंबेडकर विधि, बेंगलूरु- 560001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'कथासंधि' कार्यक्रम के अंतर्गत सुप्रसिद्ध मराठी साहित्‍यकार कृष्‍णात खोत के कहानी-पाठ में पूर्वाह्न 11.00 बजे, रविवार, 23 अप्रैल 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, 172, मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय मार्ग, दादर (पूर्व), मुंबई- 400014 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा पश्चिम बंगा बोडो साहित्य सभा के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित 'उत्तर बंगाल के बोडो (मेव्स) के लोक-साहित्य का संरक्षण और दस्तावेज़ीकरण' विषयक एक दिवसीय संगोष्‍ठी में पूर्वाह्न 10.15 बजे, 22 अप्रैल 2017 को अलंगबार जूनियर बेसिक स्कूल, पी.ओ. सलकुमार हाट, जिला अलीपुरद्वार (पश्चिम बंगाल) में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'आदिवासी (हो) लेखक सम्मिलन' में पूर्वाह्न 10.00 बजे, शनिवार, 22 अप्रैल 2017 को नगर भवन, क्‍योंझर, ओडिशा में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी और रामकृष्ण मिशन आवासीय कॉलेज (स्वायत्त), नरेन्द्रपुर, कोलकाता के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित ‘बीरेंद्र कुमार भट्टाचार्य जन्‍म शताब्‍दी उत्‍सव’ के अवसर पर एक दिवसीय परिसंवाद में पूर्वाह्न 11.00 बजे, शनिवार, 22 अप्रैल 2017 को रामकृष्ण मिशन आवासीय कॉलेज (स्वायत्त), नरेन्द्रपुर, कोलकाता- 700103 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'बाबासाहेब डॉ. बी. आर. अंबेडकर' की 126वीं जन्‍म जयंती के अवसर पर आयोजित 'दलित लेखक सम्मिलन' में पूर्वाह्न 10.30 बजे, शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35, फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली- 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं अंग्रेजी विभाग, महाराजा अग्रसेन कॉलेज, दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित साहित्‍य मंच कार्यक्रम के अंतर्गत 'अंग्रेजी में भारतीय लेखन : नई शैली, नई प्रथा' में पूर्वाह्न 11.30 बजे, गुरुवार, 13 अप्रैल 2017 को सम्‍मेलन हॉल, महाराजा अग्रसेन कॉलेज, वसुंधरा एन्‍क्‍लेव, दिल्‍ली- 110096 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘साहित्‍य मंच’ कार्यक्रम में उपेंद्र कुमार एवं शशिभूषण द्विवेदी के रचना-पाठ में सायं 5.30 बजे, गुरुवार, 13 अप्रैल 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली- 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘गौतम बुद्ध एंड ओडिया लिटरेचर’ विषयक परिसंवाद में पूर्वाह्न 11.00 बजे, रविवार, 9 अप्रैल 2017 को राज्‍य अभिलेखागार सम्‍मेलन हॉल, सचिवालय मार्ग (बीडीए कार्यालय के सामने), भुवनेश्‍वर- 751001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘लेखक से भेंट’ कार्यक्रम के माध्‍यम से प्रख्‍यात लेखक, प्रतिवा सतपथी से मिलने एवं सुनने के लिए सायं 6.00 बजे, रविवार, 9 अप्रैल 2017 को राज्‍य अभिलेखागार सम्‍मेलन हॉल, सचिवालय मार्ग (बीडीए कार्यालय के सामने), भुवनेश्‍वर- 751001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'कथासंधि' कार्यक्रम के अंतर्गत प्रख्‍यात ओडिया फिक्‍शन लेखक देबराज लेन्‍का के लेखन पाठ में सायं 6.00 बजे, शनिवार, 8 अप्रैल 2017 को राज्‍य अभिलेखागार सम्‍मेलन हॉल, सचिवालय मार्ग (बीडीए कार्यालय के सामने), भुवनेश्‍वर- 751001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित युवा साहिती कार्यक्रम में सायं 6.00 बजे, शुक्रवार, 7 अप्रैल 2017 को राज्‍य अभिलेखागार सम्‍मेलन हॉल, सचिवालय मार्ग (बीडीए कार्यालय के सामने), भुवनेश्‍वर- 751001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'अलिखित भाषाओं का सफ़र' विषयक परिसंवाद में अपराह्न 4.30 बजे, बुधवार, 5 अप्रैल 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली- 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा डी.एस.सी. प्राइज फॉर एशियन लिटरेचर के सहयोग से आयोजित ‘साहित्‍य मंच’ श्रृंखला के अंतर्गत 'इनफ्लुएंस ऑफ द एपिक्‍स ऑन मॉडर्न इंडियन एंड साउथ एशियन राइटिंग'विषयक कार्यक्रम में सायं 5.30 बजे, सोमवार, 3 अप्रैल 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली- 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'अखिल भारतीय संताली लेखक सम्‍मेलन' में पूर्वाह्न 10.00 बजे, 30-31 मार्च 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, प्रथम तल, रवींद्र भवन, 35, फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली- 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘पूर्वी क्षेत्रीय लघु कथा लेखक सम्मिलन’ कार्यक्रम में प्रात: 10:30 बजे, 29-30 मार्च, 2017 को साहित्य अकादमी ऑडिटोरियम, 4 डी.एल. खान रोड, कोलकाता - 700025 पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘मेरे झरोखे से’ एवं ‘आविष्‍कार’ कार्यक्रमों में अपराह्न 3:30 बजे, मंगलवार, 28 मार्च, 2017 को के. एल. सहगल सभागार, जम्‍मू एवं कश्‍मीर कला, संस्‍कृति एवं भाषा अकादमी, कनाल रोड, जम्‍मू पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं असमिया विभाग, डिब्रुगढ़ विश्‍वविद्यालय के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित 'स्‍नेहा देवी' जन्‍मशतवार्षिकी संगोष्‍ठी में 27-28 मार्च 2017 को डिब्रुगढ़ विश्‍वविद्यालय परिसर, डिब्रुगढ़, असम में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'ट्राइबल इपिक्‍स ऑफ कर्नाटक (ए रि-रिडिंग)' विषयक संगोष्‍ठी में पूर्वाह्न 10.00 बजे, 27-28 मार्च 2017 को कोगोदो थिम्‍मप्‍पा रंगमंदिरा, सागर में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘पूर्वोत्‍तर तथा उत्‍तरी लेखक सम्मिलन’ कार्यक्रम में पूर्वाह्न 10.00 बजे, 27-28 मार्च 2017 को साहित्‍य अकादेमी, रवींद्र भवन, 35, फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली- 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं इंस्टीट्यूट मिनेझीस ब्रागांझा के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित 'र.वि. पंडित जन्‍मशताब्‍दी' परिचर्चा में पूर्वाह्न 10.30 बजे, रविवार, 26 मार्च 2017 को इंस्टीट्यूट मिनेझीस ब्रागांझा सभागार, पणजी, गोवा में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘पूर्वोत्‍तर तथा दक्षिणी लेखक सम्मिलन’ कार्यक्रम में पूर्वाह्न 10.00 बजे, 25-26 मार्च 2017 को वाईएमसीए सभागार, तिरुवनंतपुरम- 695001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'अभिनवगुप्‍त सहस्राब्‍दी' के अवसर पर 'अभिनवगुप्‍त : पुनर्यात्रा' द्वि-दिवसीय राष्‍ट्रीय संगोष्‍ठी में पूर्वाह्न 10.00 बजे, 23-24 मार्च 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली- 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी और जम्‍मू एंड कश्‍मीर एकेडमी ऑफ आर्ट, कल्‍चर एवं लैंग्‍वेजेज़ के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित दो दिवसीय 'जम्‍मू और कश्‍मीर साहित्‍य उत्‍सव' में पूर्वाह्न 10.30 बजे, 21-22 मार्च 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, प्रथम तल, रवींद्र भवन, 35, फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली- 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'साहित्‍य मंच' श्रृंखला के अंतर्गत गाबोर लांसकोर (सुप्रसिद्ध हंगारी कवि एवं उपन्‍यासकार) के रचना-पाठ में सायं 6.00 बजे, सोमवार, 20 मार्च 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली- 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी और कोकबरोक विभाग, त्रिपुरा विश्‍वविद्यालय के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित 'पूर्वोत्‍तर ओरल साहित्‍य महोत्‍सव' में पूर्वाह्न 10.30 बजे, 19-20 मार्च 2017 को त्रिपुरा विश्‍वविद्यालय, अगरतला में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं विश्‍व कोंकणी केंद्र के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित 'साहित्‍य मंच' कार्यक्रम में प्रात: 10.00 बजे, रविवार, 19 मार्च 2017 को सरस्‍वती विद्या मंदिर, माहिम (पश्चिम), मुंबई- 400016 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं प्रकृति, सिरसी के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित ‘कन्‍नड़ शॉर्ट स्‍टोरी - फोर्म एंड बेसिस ऑफ रेसिसटेंस’ विषयक परिसंवाद में पूर्वाह्न 10.00 बजे, रविवार, 19 मार्च 2017 को विनायक ऑडिटोरियम, सिरसी में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं मिथिला सांस्‍कृतिक परिषद्, बोकारो के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित ‘मैथिली-ओडि़या : परस्‍पर संबंध और प्रभाव’ विषयक परिसंवाद तथा ‘मैथिली कवि सम्मिलन’ कार्यक्रमों में पूर्वाह्न 10.00 बजे, रविवार, 19 मार्च 2017 को सभागार, मिथिला एकेडमी पब्लिक स्‍कूल, सेक्‍टर-4 ई, बोकारो स्‍टील सिटी में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं श्री भुवनेंद्र कॉलेज, करकला के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित ‘पवेम. आचार्य : लाइफ एंड वर्क्‍स’ विषयक परिसंवाद में पूर्वाह्न 9.30 बजे, शनिवार, 18 मार्च 2017 को ऑडियो विजुअल ऑडिटोरियम, श्री भवनेंद्र कॉलेज, करकला में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं एल.बी.एस.एम. कॉलेज, जमशेदपुर के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित ‘मैथिली-संताली : परस्‍पर संबंध और प्रभाव’ विषयक परिसंवाद तथा ‘अस्मिता’ कार्यक्रमों में पूर्वाह्न 10.00 बजे, शनिवार, 18 मार्च 2017 को सभागार, एल.बी.एस.एम. कॉलेज, जमशेदपुर में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं विजया कॉलेज, मुल्‍की के सहयोग से आयोजित 'साहित्‍य स्‍पंदन' कार्यक्रम में दोपहर 12.30 बजे, शुक्रवार, 17 मार्च 2017 को विजया कॉलेज, सभागार, मुल्‍की में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज फॉर मेन (ऑटोनोमस) के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित 'साहित्‍य मंच' श्रृंखला के अंतर्गत 'राइटर्स ऑफ कुंबकोणम' कार्यक्रम में पूर्वाह्न 10.00 बजे, मंगलवार, 14 मार्च 2017 को सेमिनार हॉल, तमिल विभाग, गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज फॉर मेन (ऑटोनोमस), कुंबकोणम में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘ग्रामालोक’ श्रृंखला के अंतर्गत 'परम्‍बुमलाई की साहित्यिक विरासत' विषयक कार्यक्रम में सायं 5.00 बजे, शनिवार, 11 मार्च 2017 को ए.वी.एन. मंगीनायगर मंद्रम, पिरनमलई, जिला-शिवगंगई में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा महात्‍मा कॉलेज, वालनचेरी, मलप्‍पुरम के सहयोग से आयोजित 'साहित्‍य मंच' कार्यक्रम के अंतर्गत 'मलयालम साहित्‍य में मालाबार संस्‍कृति' में पूर्वाह्न 10.00 बजे, शुक्रवार, 10 मार्च 2017 को महात्‍मा कॉलेज, वालनचेरी, मलप्‍पुरम- 676552 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'साहित्‍य मंच' के अंतर्गत 'साहित्‍य अकादेमी स्‍थापना दिवस' कार्यक्रम में सायं 5.30 बजे, शुक्रवार, 10 मार्च 2017 को साहित्‍य अकादेमी, पुस्‍तकालय भवन, सेंट्रल कॉलेज परिसर, डॉ. बी.आर. अंबेडकर विधि, बेंगलुरु- 560001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'साहित्‍य मंच' के अंतर्गत 'साहित्‍य अकादेमी स्‍थापना दिवस' कार्यक्रम में सायं 5.30 बजे, शुक्रवार, 10 मार्च 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, 4 डीएल, खान रोड, कोलकाता- 700025 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित, साहित्‍य अकादेमी स्‍थापना दिन विशेष ‘मेरे झरोखे से’ कार्यक्रम के माध्‍यम से भालचंद्र नंमाडे, संयोजक, मराठी परामर्श मंडल, साहित्‍य अकादेमी, सुप्रसिद्ध मराठी साहित्‍यकार भाऊ पाध्‍ये के जीवन एवं उनकी साहित्‍य कृतियों पर सायं 6:00 बजे, शुक्रवार, 10 मार्च 2017 को अपने विचार प्रकट करेंगे। उक्‍त कार्यक्रम में साहित्‍य अकादेमी सभागार, 172, मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय मार्ग, दादर (पूर्व), मुंबई- 400014 पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'स्‍थापना दिवस व्‍याख्‍यान' के अवसर पर अब्‍दुल रहमान, थिलाकावाथी, मु. मेथा तथा मेलनमई पुन्‍नुसामी के साथ सायं 6.00 बजे, शुक्रवार, 10 मार्च 2017 को भारतीय विद्या भवन, मिनी हॉल, माइलापोरे, चैन्‍नई- 600004 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी अपने 'स्‍थापना दिवस व्‍याख्‍यान' में 'प्रख्यात लेखक एवं विद्वान सीताकांत महापात्र, महत्‍तर सदस्‍य, साहित्‍य अकादेमी द्वारा ''प्राचीन भारतीय काव्‍य में प्रेम और प्रार्थना'' विषयक व्‍याख्‍यान दिया जाएगा। सायं 5.30 बजे, शुक्रवार, 10 मार्च 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, प्रथम तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली-110001 पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा ‘अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस’ के अवसर पर आयोजित ‘साहित्‍य मंच’ कार्यक्रम में सायं 5.30 बजे, बुधवार, 8 मार्च 2017 को साहित्‍य अकादेमी, पुस्‍तकालय भवन, सेंट्रल कॉलेज परिसर, डॉ. बी.आर. अंबेडकर विधि, बेंगलुरु- 560001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा ‘अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस’ के अवसर पर आयोजित ‘नारी चेतना’ कार्यक्रम के माध्‍यम से 'एन असेंबली ऑफ विमेन राइटर्स' विषयक कार्यक्रम में सायं 4.00 बजे, बुधवार, 8 मार्च 2017 को डॉ. ए. अब्राहम हॉल, वाई.एम.सी.ए., तिरुवनंतपुरम में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं रामदेवी महिला विश्‍वविद्यालय, भुवनेश्‍वर के सहयोग से आयोजित 'ओडिया साहित्‍य में नारीवाद' विषयक परिसंवाद में पूर्वाह्न 10.00 बजे, बुधवार, 8 मार्च 2017 को रामदेवी विश्‍वविद्यालय, भुवनेश्‍वर में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा ‘अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस’ के अवसर पर आयोजित ‘साहित्‍य मंच’ कार्यक्रम के माध्‍यम से 'बंगाली विमेन राइटर्स ऑफ नाइनटींथ एंड ट्वेनटींथ सेंचुअरी : ए कम्‍पेरेटिव स्‍टडी' विषय पर सायं 5.30 बजे, बुधवार, 8 मार्च 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, 4 डी.एल. खान रोड, कोलकाता- 700025 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘साहित्‍य मंच’, अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिन विशेष कार्यक्रम के माध्‍यम से उर्वशी पंडया, गुजराती में स्‍त्री साहित्‍य, अरुणा दुभाषी, मराठी में स्‍त्री साहित्‍य विषय पर सायं 6:00 बजे, बुधवार, 8 मार्च 2017 को अपने विचार साझा करेंगी। उक्‍त कार्यक्रम में साहित्‍य अकादेमी सभागार, 172, मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय मार्ग, दादर (पूर्व), मुंबई- 400014 पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस’ के अवसर पर 'नारी चेतना' कार्यक्रम में सायं 6.00 बजे, बुधवार, 8 मार्च 2017 को भारतीय विद्या भवन, मिनी हॉल, ईस्‍ट मेदा स्‍ट्रीट, माइलापोरे, चैन्‍नई- 600004 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस’ के अवसर पर 'परिसंवाद एवं कवयित्री सम्मिलन' में पूर्वाह्न 10.00 बजे, बुधवार, 8 मार्च 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली- 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘कथासंधि’ कार्यक्रम में प्रख्‍यात मलयालम लेखक जॉर्ज जोसेफ के. अपने लेखन पाठ में दर्शकों से बातचीत करेंगे। उक्‍त कार्यक्रम में दोपहर 3.30 बजे, मंगलवार, 7 मार्च 2017 को सेमिनार हॉल, मलयालम विभाग, करियावात्‍तोम परिसर, केरल विश्‍वविद्यालय, तिरुवनंतपुरम- 695581 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘कथासंधि’ कार्यक्रम में प्रख्‍यात मलयालम लेखक के.पी. रामानुन्‍नी अपने लेखन पाठ में दर्शकों से बातचीत करेंगे। उक्‍त कार्यक्रम में दोपहर 2.30 बजे, मंगलवार, 7 मार्च 2017 को सेमिनार हॉल, मलयालम विभाग, करियावात्‍तोम परिसर, केरल विश्‍वविद्यालय, तिरुवनंतपुरम- 695581 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं मलयालम विभाग, केरल विश्‍वविद्यालय के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित ‘फिक्‍शन आफ्टर सी.वी. रमन पिल्‍लई' विषयक परिसंवाद में पूर्वाह्न 10.00 बजे, मंगलवार, 7 मार्च 2017 को सेमिनार हॉल, मलयालम विभाग, करियावात्‍तोम परिसर, केरल विश्‍वविद्यालय, तिरुवनंतपुरम- 695581 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘प्रवासी मंच’ कार्यक्रम के अंतर्गत प्रफुल्‍ल मोहंती के साथ सायं 6.00 बजे, मंगलवार, 7 मार्च 2017 को स्‍टेट आर्काइव्‍स कॉन्‍फ्रेंस हॉल, भुवनेश्‍वर- 751001 में आप सादर आमंत्रित हैं

साहित्‍य अकादेमी तथा डोगरी संस्‍था, जम्‍मू के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित ‘डोगरी युवा लेखन’ विषयक परिसंवाद, 'व्‍यक्ति एवं कृति' एवं ‘कविसंधि’ कार्यक्रमों में पूर्वाह्न 10.00 बजे, रविवार, 5 मार्च 2017 को के.एल. सहगल सभागार, जम्‍मू एवं कश्‍मीर कला, संस्‍कृति एवं भाषा अकैडमी, कैनाल रोड, जम्‍मू में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा डुग्‍गर मंच, जम्‍मू के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित ‘डोगरी साहित्‍य पर वैश्विकरण का प्रभाव’ विषयक परिसंवाद में पूर्वाह्न 11.00 बजे, शनिवार, 4 मार्च 2017 को गुढ़ा सलाथिया, निक्‍की ग्राउंड, जम्‍मू में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी, सारस्‍वत महिला समाज (गांवदेवी) एवं कैनरा सारस्‍वत असोसिएशन के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित 'साहित्‍य मंच' कार्यक्रम में सायं 4.00 बजे, शनिवार, 4 मार्च 2017 को सारस्‍वत महिला समाज सभागार, गांवदेवी मंदिर के निकट, डॉ. काशिबाई नवरंगे मार्ग, गांवदेवी, ग्रांट रोड (पश्चिम), मुंबई- 400007 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा भाई वीर सिंह साहित्‍य सदन द्वारा आयोजित 'शीला भाटिया' जन्‍मशतवार्षिकी संगोष्‍ठी में प्रात: 10.00 बजे, 3-4 मार्च 2017 को बजे सम्‍मेलन हॉल, भाई वीर सिंह साहित्‍य सदन, भाई वीर सिंह मार्ग, गोल मार्केट, नई दिल्‍ली- 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा जम्‍मू एवं कश्‍मीर कला, संस्‍कृति एवं भाषा अकैडमी, जम्‍मू के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित ‘अस्मिता’ एवं ‘कथासंधि’ कार्यक्रमों में दोपहर 3.00 बजे, शुक्रवार, 3 मार्च 2017 को के.एल. सहगल सभागार, जम्‍मू एवं कश्‍मीर कला, संस्‍कृति एवं भाषा अकैडमी, कैनाल रोड, जम्‍मू में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘कम्‍पेरिजन ऑफ पोएट्स ऑफ मॉडर्न तमिल एंड तेलुगु’ विषयक परिसंवाद में प्रात: 9.30 बजे, शुक्रवार, 3 मार्च 2017 को एस.आर.के. कॉलेज, यनम में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं ए-चिक साहित्य समाज एवं गारो और अंग्रेजी विभाग, एनईएचयू, तुरा कैम्पस के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित पूर्वोत्तर भारत के आदिवासी साहित्य में हाल के रुझान विषयक संगोष्‍ठी में पूर्वाह्न 10.30 बजे, 28 फरवरी 2017 तथा 01 मार्च 2017  को एनईएचयू, तुरा कैम्पस, एनएच 51, चसींग्रे - 794002 मेघालय में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'साहित्‍योत्‍सव 2017' (भारत के समृद्ध एवं जीवंत साहित्‍य का उत्‍सव) में 21-26 फरवरी 2017 को रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली- 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा भाषा विभाग, डॉ निटे शंकर अद्यंतया मेमोरियल फर्स्ट ग्रेड कॉलेज, निट्टे के सहयोग से आयोजित 'साहित्‍य मंच' के अंतर्गत ‘कन्नड़ लिटरेचर ऑफ कोस्टल कर्नाटक (करावली ज़िल्लेगल साहित्यद ओडु)’ विषयक कार्यक्रम में प्रात: 10:30 बजे, शनिवार, 18 फरवरी 2017 को डॉ निटे शंकर अद्यंतया मेमोरियल फर्स्ट ग्रेड कॉलेज, निट्टे-574110 पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा श्री पोट्टी श्रीरामुलु नेल्लोर जिला रचयितला संगम, नेल्लोर के सहयोग से आयोजित 'साहित्‍य मंच' के अंतर्गत ‘लिट्ररी कॉन्‍ट्रीब्‍यूशन ऑफ तेलुगु राईटर्स फरॉम नेल्‍लोर’ विषयक कार्यक्रम में प्रात: 10:00 बजे, शनिवार, 18 फरवरी 2017 को ऑडिटोरियम, विक्रम सिम्हापुरी यूनिवर्सिटी कैम्पस, नेल्लोर पर आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'कविसंधि' कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध मराठी कवयित्री ‘नीरजा’ के कविता-पाठ में सायं 6.00 बजे, शुक्रवार, 17 फरवरी 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, 172, मुम्‍बई मराठी ग्रंथ संग्रहालय मार्ग, दादर (पूर्व), मुम्‍बई - 400014 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ग्राम लोक : रामायण और महाभारत के लोक साहित्य की संवेदनशीलता' विषयक कार्यक्रम में पूर्वाह्न 10.00 बजे17 फरवरी, 2017 को अय्यनार मंदिर के पास, पंगुलाथुर गांव, जिला- विल्‍लुपुरम में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं ओरिएंटल रीसर्च इन्‍स्‍टीटयूट, एस.वी. यूनिवसिटी, तिरुपति के सहयोग से आयोजित 'साहित्‍य मंच: क्षेत्र लिट्रेचर इन तेलुगु' कार्यक्रम में पूर्वाह्न 10.30 बजे, बुधवार, 15 फरवरी 2017 को आर्ट बलॉक ऑडिटोनियम, एस.वी. यूनिवसिटी, तिरुपति में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं गदियाराम साहिती पीथम, जम्‍मलामाडुगु, कडपा के सहयोग से आयोजित 'साहित्‍य मंच: प्रोमिनेंट तेलुगु कलासिकल प्रबंधा ए री-इवेलुएशन' कार्यक्रम में पूर्वाह्न 9.30 बजे, रविवार, 12 फरवरी 2017 को आर.डी.ओ सभा भवनम, जम्‍मलामाडुगु, कडापा में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं आदिवासी उलगुलान उत्‍कर्ष संस्‍था, बल्‍लारपूर के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित ‘आदिवासी साहित्‍य के विविध आयोम’ विषयक संगोष्‍ठी में पूर्वाह्न 10.30 बजे, 11-12 फरवरी 2017 को भालेराव पब्लिक स्‍कूल, गोरक्षण वार्ड, एफ.डी.सी.एम. कॉलनी रोड, बल्‍लारपूर, जिला- चंद्रपूर में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा ग्रामविकास शिक्षण संस्‍था, मामलदे के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित ‘ग्रामालोक’ कार्यक्रम में अपराह्न 2.30 बजे, शनिवार, 11 फरवरी 2017 को अण्‍णासाहेब एस.आर. पाटिल माध्‍यमिक विद्यालय मैदान, मामलदे, तहसिल चोपडा, जिला- जलगांव में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं जवाहरलाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय, पोर्ट ब्‍लेयर के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित 'भारत में जनजातीय साहित्‍य की वाचिक अभिव्‍यक्तियाँ' विषयक संगोष्‍ठी में पूर्वाह्न 10.00 बजे, 10-11 फरवरी 2017 को जवाहरलाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय, पोर्ट ब्‍लेयर, अंडमान एवं निकोबार में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा कन्‍नड़ संघ, सेंट एग्‍नेस कॉलेज, मंगलौर के सहयोग से आयोजित साहित्‍य मंच श्रृंखला के अंतर्गत 'मॉडर्न कन्‍न्‍ड़ वीमेन'स लिटरेचर - रीसेंट एस्‍पेक्‍ट्स आधुनिक कन्‍नड़ महिला साहित्‍य एथिचाइना ओलावउगलू' में प्रात: 09.30 बजे, शुक्रवार, 10 फरवरी 2017 को सम्‍मेलन कक्ष, सेंटर एग्‍नेस कॉलेज, मंगलौर- 575002 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'भाषा सम्‍मान अर्पण समारोह' में सायं 4.00 बजे, बुधवार, 8 फरवरी 2017 को पत्रकार भवन, कमिन्‍स सभागार, प्रथम तल, गांजवे चौक, 193, नवी पेठ, पुणे- 411030 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा तमिल परायम, (थामिज्‍ह अकादमी) एसआरएम विश्‍वविद्यालय, काट्टनकुलाथुर, चेन्‍न्‍ई के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित ‘रीसेंट ट्रेंड्स इन साउथ इंडियन लिटरेचर’ विषयक संगोष्‍ठी में पूर्वाह्न 10.00 बजे, 6-7 फरवरी 2017 को डॉ. टी.पी. गणेशन मिनी हॉल-1, एसआरएम विश्‍वविद्यालय, काट्टनकुलाथुर- 603203, जिला- कांचीपुरम में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं नवारंभ, मधुबनी के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित ‘मैथिली-असमिया परस्‍पर प्रभाव’ विषयक परिसंवाद, ‘कवि-संधि’, ‘मेरे झरोखे’ तथा ‘युवा साहिति’ कार्यक्रमों में पूर्वाह्न 10.00 बजे, रविवार, 5 फरवरी 2017 को सभागार, माध्‍यमिक शिक्षक संघ, तिलक चौक, मधुबनी में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं रामनाथपुरम तमिल संगम के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित 'साहित्‍य मंच' श्रृंखला के अंतर्गत ‘इंपेक्‍ट ऑफ मिथ्‍स इन कंटेंपरेरी तमिल फिक्‍शन’ कार्यक्रम में सायं 5.30 बजे, रविवार, 5 फरवरी 2017 को अरविंद रंगम, तमिल संगम, रामनाथपुरम में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा कन्‍नड़ विभाग, मुंबई विश्‍वविद्यालय के सहयोग से आयोजित 'कवि समय (कवि सम्मिलन)' कार्यक्रम में पूर्वाह्न 11.00 बजे, शनिवार, 4 फरवरी 2017 को जे.पी. नायक भवन, मुंबई विश्‍वविद्यालय, मुंबई- 400098 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा चेतना समिति, पटना के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित ‘पूर्वोत्‍तर भाषा पर मैथिली साहित्‍य का प्रभाव’ विषयक परिसंवाद, ‘लेखक से भेंट’, ‘व्‍यक्ति एवं कृति’ तथा ‘पुस्‍तक समीक्षा’ कार्यक्रमों में प्रात: 10.00 बजे, शनिवार, 4 फरवरी 2017 को विद्यापति भवन, विद्यापति मार्ग, पटना- 800001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'तुलसीदास महोत्‍सव' पर 'तुलसीदास : एक पुन:पाठ' द्वि-दिवसीय राष्‍ट्रीय संगोष्‍ठी में पूर्वाह्न 10.00 बजे, 3-4 फरवरी 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, प्रथम तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली- 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘व्‍यक्ति और कृति’ श्रृंखला के अंतर्गत भारत के प्रतिष्ठित कानूनविद् एवं पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली जे. सोराबजी, उन पुस्‍तकों पर व्‍याख्‍यान देंगे, जिसने उन्‍हें सर्वाधिक प्रभावित किया। इस कार्यक्रम में सायं 6.00 बजे, शुक्रवार, 3 फरवरी 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, प्रथम तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली- 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा बिशप हेबर कॉलेज, त्रिची के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित ‘युवा साहिति’ कार्यक्रम में प्रात: 10.00 बजे, शुक्रवार, 3 फरवरी 2017 को बिशप हेबर कॉलेज, त्रिची में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं थुन्‍चन मेमोरियल ट्रस्‍ट, तिरूर के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित 'मल्‍टी कल्‍चरिज्‍म इन इंडियन राइटिंग' विषयक राष्‍ट्रीय संगोष्‍ठी में पूर्वाह्न 10.00 बजे, रविवार, 29 जनवरी 2017 को थुन्‍चन मेमोरियल ट्रस्‍ट, थुन्‍चन पराम्‍बू, तिरूर, मलाप्‍पुरम, केरल- 676101 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा इंडियन इन्स्टिट्यूट ऑफ सिन्‍धोलोजी, आदिपुर के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित हरी दरियाणी 'दिलगोर' शताब्‍दी संगोष्‍ठी में पूर्वाह्न 10.00 बजे, 28-29 जनवरी 2016 को इश्‍वरीजीवत बुक्‍सानी सभागार, इंडियन इन्स्टिट्यूट ऑफ सिन्‍धोलोजी, वार्ड-4, आदिपुर- 370205 (कच्‍छ) में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'गत 25 वर्ष के बाल-साहित्‍य में प्रयोगशीलता का मूल्‍यमापन' विषयक परिसंवाद में पूर्वाह्न 10.30 बजे, शुक्रवार, 27 जनवरी 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय मार्ग, दादर (पूर्व), मुंबई- 400014 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं अर्टचेलवर डॉं. एन. महालिंगम ट्रांसलेशन इंस्‍टीट्यूट, पोलाची के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित 'भाषांतर अनुभव' विषयक कार्यक्रम में पूर्वाह्न 10.00 बजे, शुक्रवार, 27 जनवरी 2017 को न्‍यू सेमिनार हॉल, डॉ. महालिंगम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्‍नोलॉजी, उडुमलाई रोड, पोलाची, कोयंबटूर, तमिलनाडु- 642003 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी, इन्स्टिट्यूट मिनेझीस ब्रागांझा एवं उगतें मलब के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित 'व्‍यक्ति और कृति' में सुप्रसिद्ध नाट्य एवं सिनेमा कलाकार अरविंद काकोडकर तथा 'साहित्‍य मंच' कार्यक्रमों में सायं 4.00 बजे, शुक्रवार, 27 जनवरी 2017 को इन्स्टिट्यूट मिनेजिस ब्रागांजा सभागार, पणजी, गोवा में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘साहित्‍य मंच’ कार्यक्रम में मलिकज़ादा जावेद (उर्दू), अभय के. (अंग्रेज़ी) तथा सोनाली सिंह (हिंदी) के बहुभाषी रचना-पाठ में सायं 5.00 बजे, मंगलवार, 24 जनवरी 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली- 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘साहित्‍य मंच’ कार्यक्रम में आलोक सरकार के साथ सायं 4.30 बजे, मंगलवार, 24 जनवरी 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, 4 डीएल, खान रोड, कोलकाता-700025 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं गुरु नानक सिख स्‍टडीज विभाग, पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित ‘पंजाबी ग्रामर : थ्‍योरी एंड प्रेक्टिस' विषयक एक दिवसीय परिसंवाद में पूर्वाह्न 10.30 बजे, मंगलवार, 24 जनवरी 2017 को सेमिनार हॉल, गुरु तेग बहादुर भवन, प्रथम तल, पंजाब विश्‍वविद्यालय, चंडीगढ़ में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा रंग करम थिएटर, अहमदाबाद के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित 'सिंधी साहित्‍य में व्‍यंग्‍य' विषयक परिसंवाद में पूर्वाह्न 10.00 बजे, रविवार, 22 जनवरी 2017 को स्‍वामी लीलाशाह सेवा ट्रस्‍ट, प्‍लॉट सं-3600, सुखरामदास दरबार के पीछे, बंगलो परिसर, कुबेरनगर, अहमदाबाद- 382340 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा रंग करम थिएटर, अहमदाबाद के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित 'कथासंधि' कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध सिंधी साहित्‍यकार कमला गोकलाणी के कहानी-पाठ में सायं 4.00 बजे, रविवार, 22 जनवरी 2017 को स्‍वामी लीलाशाह सेवा ट्रस्‍ट, प्‍लॉट सं-3600, सुखरामदास दरबार के पीछे, बंगलो परिसर, कुबेरनगर, अहमदाबाद- 382340 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘लेखक से भेंट’ कार्यक्रम के माध्‍यम से सुप्रसिद्ध मराठी साहित्‍यकार, जयंत नारलीकर से मिलने तथा उनका सृजनानुभव जानने के लिए पूर्वाह्न 11.30 बजे, रविवार, 22 जनवरी 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, 172, मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय मार्ग, दादर (पूर्व), मुबई-400014 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘लेखक से भेंट’ कार्यक्रम के माध्‍यम से प्रख्‍यात राजस्‍थानी लेखक, मालचंद तिवाड़ी से मिलने तथा उन्‍हें सुनने के लिए सायं 5.00 बजे, शुक्रवार, 20 जनवरी 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, 4 डी.एल. खान रोड, कोलकाता- 700025 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित शेक्‍सपियर इन इंडियन लिटरेचर एंड लैंग्‍वेजेज’ विषयक राष्‍ट्रीय संगोष्‍ठी में पूर्वाह्न 10.00 बजे, 18-19 जनवरी 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, 4, डी.एल. खान रोड, कोलकाता- 700025 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा जे. एंड के. अकैडमी ऑफ आर्ट, कल्‍चर एंड लैंग्‍वेजिज, जम्‍मू के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित 'लेखक से भेंट' कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध डोगरी लेखिका चम्‍पा शर्मा के साथ सायं 4.00 बजे, सोमवार, 16 जनवरी 2017 को अभिनव थियेटर, जम्‍मू में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी, श्रीराम वाचन मंदिर, सिंधुदूर्ग साहित्‍य संघ तथा गोगटे-वाळके महाविद्यालय, बांदा के संयुक्‍त तत्‍तवावधान में आयोजित गत 25 वर्ष के मराठी साहित्‍य में प्रयोगशीलता का मूल्‍यमापन' विषयक परिसंवाद में पूर्वाह्न 11.00 बजे, 15 जनवरी, 2017 को श्रीराम वाचन मंदिर, सावंतवाड़ी - 416510, जि. सिंधुदूर्ग में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित बदलते समाज के संदर्भ में सिंधी साहित्‍य (गत दस साल)' विषयक संगोष्‍ठी में पूर्वाह्न 10.00 बजे,  14-15 जनवरी, 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय मार्ग, दादर (पूर्व), मुंबई - 400014 में आप सादर आमंत्रित हैं।

नई दिल्‍ली विश्‍व पुस्‍तक मेला के अवसर पर साहित्‍य अकादेमी एवं राष्‍ट्रीय पुस्‍तक न्‍यास, भारत द्वारा आयोजित ‘साहित्‍य कार्यक्रमों’ में अपराह्न 2.30 बजे, 9-14 जनवरी, 2017 को साहित्‍य मंच, हॉल नं. 8, प्रगति मैदान, नई दिल्‍ली- 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी, गिलेर्मो रोड्रि‍ग्‍ज़ द्वारा ए.के. रामानुजन के काव्‍यशास्‍त्र पर आधारित अपनी पुस्‍तक वेन मिरर्स आर विंडोज़ की पाठांश प्रस्‍तुति में सायं 4.30 बजे, बुधवार, 11 जनवरी 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, प्रथम तल, रवीन्‍द्र भवन, 35 फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्‍ली 110001 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं कन्नड़ विभाग, यूनिवर्सिटी कॉलेज, मंगलौर के सहयोग से आयोजित 'साहित्‍य मंच: कंट्रिब्यूशन्स एंड रिसेप्टिविटी ऑफ़ कन्नड़ लिटरेचर (कन्नड़ साहित्यद कोलू कोडुगे)' कार्यक्रम में पूर्वाह्न 11.00 बजे, सोमवार, 9 जनवरी 2017 को रविन्द्र कलाभवन, यूनिवर्सिटी कॉलेज, मंगलौर, कर्नाटक में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं तमिलनाडु केंद्रीय विश्‍वविद्यालय, तिरूवरुर के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित ‘द्रविड़ काव्‍यशास्‍त्र' विषयक परिसंवाद में पूर्वाह्न 9.30 बजे, सोमवार, 9 जनवरी 2017 को सम्‍मेलन कक्ष, एडमिन बिल्डिंग, तमिलनाडु केंद्रीय विश्‍वविद्यालय, तिरूवरुर में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी तथा इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ सिन्‍धोलोजी, आदिपुर के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित 'युवा सिंधी लेखक सम्मिलन' में पूर्वाह्न 10.00 बजे, 7-8 जनवरी 2017 को इश्‍वरीजीवत बुक्‍सानी सभागार, इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ सिन्‍धोलोजी, वार्ड-4, आदिपुर (कच्‍छ)- 370205 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी और डिपार्टमेंट ऑफ तमिल (डीम्‍ड यूनिवर्सिटी) गांधीग्राम द्वारा आयोजित ‘प्रिपरेशन ऑफ डिस्ट्रिक्‍ट लिटरेरी गज़ेटियर ऑफ तमिलनाडु’ विषयक परिसंवाद में पूर्वाह्न 9.30 बजे, शुक्रवार, 6 जनवरी 2017 को सिल्‍वर जुबली हॉल, जी.आर.आई., गांधीग्राम में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित ‘बिजन भट्टाचार्य’ जन्‍मशतवार्षिकी परिसंवाद में पूर्वाह्न 10.00 बजे, गुरुवार, 5 जनवरी 2017 को साहित्‍य अकादेमी सभागार, 4 डीएल, खान रोड, कोलकाता- 700025 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं अरिगनर अन्‍ना गवर्नमेंट ऑर्ट्स एंड साइंस कॉलेज, कराईकल द्वारा आयोजित ‘साहित्‍य मंच’ श्रृंखला के अंतर्गत 'ऑटोबॉयोग्राफिज़ इन तमिल' में दोपहर 2.00 बजे, गुरुवार, 5 जनवरी, 2017 को कॉलेज ऑडिटोरियम, कराईकल में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं डिपार्टमेंट ऑफ संगप्‍पालगई फॉर तमिल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास द्वारा आयोजित ‘साहित्‍य मंच’ श्रृंखला के अंतर्गत 'सिंगारवेलर : सोशल आउटलुक एंड क्रिएटिव वर्क्‍स' में दोपहर 2.00 बजे, बुधवार, 4 जनवरी, 2017 को प्‍लेटिनम जुबली ऑडिटोरियम, मरीना कैंपस यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास, चेन्‍नई- 600005 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी एवं अमरावति साहिथी मितरुलऊ के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित ‘तेनुगुलेंक तुम्‍मल सीताराम मूर्ति'स राइटिंग्‍स' विषयक परिसंवाद में पूर्वाह्न 10.00 बजे, मंगलवार, 3 जनवरी 2017 को कान्‍फ्रेंस हॉल, आरवीआरआर कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जे.के.सी. कॉलेज रोड, गुंटुर- 522006 में आप सादर आमंत्रित हैं।

साहित्‍य अकादेमी द्वारा आयोजित 'कविसंधि' कार्यक्रम के अंतर्गत सुप्रसिद्ध तेलुगु कवि बी. हनुमा रेड्डी अपने कविता पाठ में दर्शकों से बातचीत करेंगे। उक्‍त कार्यक्रम में प्रात: 5.00 बजे, मंगलवार, 3 जनवरी 2017 को कान्‍फ्रेंस हॉल, आरवीआरआर कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जे.के.सी. कॉलेज रोड, गुंटुर- 522006 में आप सादर आमंत्रित हैं।