नवीनतम विज्ञापन

 

 

 

 

 

 


 

 

साहित्य अकादेमी के कार्यक्रम “साहित्य मंच : मराठी लेखकों का कविता-पाठ” का आयोजन 27 जुलाई 2024, सायं 6.00 बजे सभागार, परभणी, महाराष्ट्र में श्री शिवाजी महाविद्यालय सांस्कृतिक, परभणी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा।(विस्‍तृत कार्यक्रम के लिए क्लिक करें)

 

साहित्य अकादेमी एवं उदयनाचार्य रोसड़ा कॉलेज के संयुक्त तत्त्वावधान में ‘‘उदयनाचार्य, सुरेन्द्र झा 'सुमन', आरसी प्रसाद सिंह और मार्कंडेय प्रवासी'' विषयक द्विदिवसीय संगोष्ठी 27-28 जुलाई 2024 को उदयनाचार्य रोसड़ा कॉलेज सभागार, रोसड़ा, समस्तीपुर, बिहार में आयोजित किया जाएगा। (विस्‍तृत कार्यक्रम के लिए क्लिक करें)

 

साहित्य अकादेमी के कार्यक्रम “साहित्य मंच : सिंधी लेखकों का कविता एवं कहानी पाठ” का आयोजन 28 जुलाई 2024, सायं 5.00 बजे प्लेओटल एरिया इन 4, सावन नगर, लालघाटी, भोपाल में वीना कला एवं सेवा समिति, भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा। (विस्‍तृत कार्यक्रम के लिए क्लिक करें)

 

साहित्य अकादेमी द्वारा ''निसीम इज़ेकिल तथा अंग्रेज़ी में भारतीय कविता पर उनका प्रभाव'' विषयक जन्मशती संगोष्ठी 1-2 अगस्त 2024 को सभाकक्ष, प्रथम तल, रवींद्र भवन, नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी। (विस्‍तृत कार्यक्रम के लिए क्लिक करें)