नवीनतम विज्ञापन
नियुक्तियां
अभिलेखागार
पुरस्कार
साहित्य अकादेमी अनुवाद पुरस्कार - 2024
बाल साहित्य पुरस्कार - 2025
युवा पुरस्कार - 2025
साहित्य अकादेमी पुरस्कार - 2024
साहित् यअकादेमी के कार्यक्रम "ग्रामालोक" में "गुजराती लेखकों का कविता-पाठ" 25 जुलाई 2025, पूर्वाह्न 9:30 बजे हीराभाई सभागार, कॉलेज परिसर ईडर, ज़िला -साबरकांठा, गुजरात में ईडर आंजणा पाटीदार एच. के. एम. आट्र्स एवं पी. एन. पटेल कॉमर्स कॉलेज के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित किया जाएगा। (विस्तृत कार्यक्रम के लिए क्लिक करें)
साहित्य अकादेमी के 'साहित्य मंच' कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजन, "नारी चेतना : सिंधी लेखिकाओं का रचना पाठ" 27 जुलाई 2025, सायं 5 बजे स्वामी प्रीतमदास सभागार, इंदौर में, सिंधी साहित्य सागर संस्था के संयुक्त तत्त्वावथान में किया जाएगा। (विस्तृत कार्यक्रम के लिए क्लिक करें)
साहित्य अकादेमी द्वारा वेबलाइन लिटरेचर श्रृंखला एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत "साहित्य मंच : डोगरी और मलयाळम् में कविता पाठ" का आयोजन 28 जुलाई 2025, अपराह्न 3:00 बजे। (विस्तृत कार्यक्रम के लिए क्लिक करें)
साहित्य अकादेमी के कार्यक्रम "साहित्य मंच" में "प्रख्यात हिंदी कवि तजेंद्र सिंह लूथरा का एकल कविता-पाठ" 29 जुलाई 2025, सायं 5:30 बजे सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। (विस्तृत कार्यक्रम के लिए क्लिक करें)
साहित्य अकादेमी द्वारा वेबलाइन लिटरेचर श्रृंखला एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत "साहित्य मंच : उर्दू और कन्नड़ में कविता पाठ" का आयोजन 30 जुलाई 2025, अपराह्न 3:00 बजे। (विस्तृत कार्यक्रम के लिए क्लिक करें)
साहित्य अकादेमी द्वारा 2 अगस्त 2025 को अहमदाबाद में आयोजित कार्यक्रम :
i) "परिसंवाद : प्रेम प्रकाश का सिंधी साहित्य में योगदान" पूर्वाह्न 10:00 बजे;
ii) ”साहित्य मंच : सिंधी लेखकों का रचना पाठ”_ अपराह्न 2:30 बजे ।
उपरोक्त कार्यक्रमों का आयोजन सुहाई फाउंडेशन के संयुक्त तत्त्वावधान में किया जाएगा। (विस्तृत कार्यक्रम के लिए क्लिक करें)