नवीनतम विज्ञापन

 

 

 

 

 


 

भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर साहित्य अकादेमी द्वारा 14 अगस्त 2024 को सायं 5:00 बजे "स्वतंत्रता की अवधारणा और साहित्य" विषयक परिसंवाद का आयोजन सभाकक्ष, तृतीय तल, रवींद्र भवन, फ़ीरोज़शाह मार्ग, नई दिल्ली में किया जाएगा। (विस्‍तृत कार्यक्रम के लिए क्लिक करें)

 

साहित्य अकादेमी द्वारा "जयवंत दळवी जन्मशतवार्षिकी संगोष्ठी : व्यक्ति और साहित्य" का आयोजन पूर्वाह्न 10.00 बजे, 17 अगस्त 2025 को बॅ. नाथ पै सेवांगण सभागार में व सेवांगण, मालवण, महाराष्ट्र के सयुंक्त तत्त्वावधान में आयोजित किया जाएगा। (विस्‍तृत कार्यक्रम के लिए क्लिक करें)

 

साहित्य अकादेमी द्वारा "श्री शंकरदान सामौर 'स्मृति समारोह'" का आयोजन 18-19 अगस्त 2024 को बीकानेर, राजस्थान में लोक भारती, बोबासर के संयुक्त तत्त्वावधान में किया जाएगा। (विस्‍तृत कार्यक्रम के लिए क्लिक करें)

 

साहित्य अकादेमी के कार्यक्रम "ग्रामालोक" में "डोगरी लेखकों का रचना पाठ" 21 अगस्त  2025, पूर्वाह्न 11:30 बजे सेटी, नौशारा, ज़िला राजौरी, जम्मू में आयोजित किया जाएगा। (विस्‍तृत कार्यक्रम के लिए क्लिक करें)